in

राजेश खन्ना से अलग होने के बाद दूसरी शादी करना चाहती थीं डिंपल कपाड़िया, 'काका' संग रिश्ते को बताया था दुखद Latest Entertainment News

[ad_1]

Dimple Kapadia: बॉलीवुड की जानी-मनी एक्ट्रेस डिंपल कपाड़िया ने छोटी उम्र में ही हिंदी सिनेमा के पहले सुपरस्टर राजेश खन्ना से शादी कर ली थी. वहीं डिंपल ने साल 1973 में ऋषि कपूर के साथ फिल्म ‘बॉबी’ से डेब्यू किया था. दोनों की ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर हिट रही थी. बता दें कि इसी साल डिंपल ने राजेश खन्ना से शादी भी की थी. शादी के समय डिंपल सिर्फ 16 साल की थीं. जबकि राजेश खन्ना की उम्र 31 साल थी. हालांकि राजेश और डिंपल साल 1982 में अलग हो गए थे. लेकिन कपल ने कभी तलाक नहीं लिया था.

दूसरी शादी करना चाहती थीं डिंपल

राजेश खन्ना से अलग होने के बाद डिंपल दूसरी शादी करने के बारे में भी विचार कर रही थी. हालांकि न ही राजेश खन्ना ने दूसरी शादी की और न ही डिंपल कपाड़िया ने. लेकिन डिंपल ने इस मामले पर साल 1994 में पत्रकार प्रीतिश नंदी संग बातचीत की थी. तब राजेश खन्ना संग अपने रिश्ते को उन्होंने दुखद भी बताया था.

दोबारा शादी के सवाल पर कही थी ऐसी बात


प्रीतिश नंदी संग इंटरव्यू में एक्ट्रेस ने कहा था कि वे शादी में विश्वास रखती हैं. वहीं जब उनसे पूछा गया कि, क्या वह दोबारा शादी करने पर विचार करेंगी? तो उन्होंने कहा था कि उन्हें आजाद रहने की आदत है लेकिन फिर भी वे ऐसा करेंगी. डिंपल ने बताया था कि, ‘मुझे नहीं पता कि मैं कैसे एडजस्ट कर पाऊंगी, क्योंकि मैं खुद की बॉस बनने की आदी हो चुकी हूं, लेकिन मैं दोबारा शादी करना पसंद करूंगी.’

राजेश खन्ना संग क्यों नहीं टिकी शदी?

डिंपल से इंटरव्यू में राजेश खन्ना संग असफल शादी को लेकर भी सवाल किया गया था. तब एक्ट्रेस ने कहा था कि, ‘मुझे लगता है कि हम दो बिल्कुल अलग तरह के लोग थे. मैं शायद यह समझने के लिए बहुत छोटी थी कि इस इंसान के साथ क्या हो रहा था जो एक सुपरस्टार था. मेरा मतलब है कि मैं कभी भी सितारों और उनके बर्ताव के पैटर्न को समझ नहीं पाई, क्योंकि मैं खुद ऐसी नहीं हूं. मेरे लिए यह बहुत मुश्किल है. मैं इसे समझ नहीं सकी.’

यह भी पढ़ें: इस बच्ची ने दी है 1250 करोड़ की फिल्म, अक्षय-अजय भी थे इसके दीवाने



[ad_2]
राजेश खन्ना से अलग होने के बाद दूसरी शादी करना चाहती थीं डिंपल कपाड़िया, 'काका' संग रिश्ते को बताया था दुखद

Two Indian-American lawmakers seek U.S. intervention to stop 'coordinated' anti-Hindu attacks in Bangladesh Today World News

हिंडनबर्ग की नई रिपोर्ट, सेबी चीफ पर आरोप:माधबी पुरी बुच की अडाणी ग्रुप से जुड़ी ऑफशोर एंटिटीज में थी हिस्सेदारी Business News & Hub

हिंडनबर्ग की नई रिपोर्ट, सेबी चीफ पर आरोप:माधबी पुरी बुच की अडाणी ग्रुप से जुड़ी ऑफशोर एंटिटीज में थी हिस्सेदारी Business News & Hub