राजू ठेहट मर्डर केस में CM अशोक गहलोत का आया रिएक्शन, कही ये बड़ी बात


ऐप पर पढ़ें

Raju Theth murder case Update News:  राजस्थान के सीकर जिले में शनिवार को हुए गैंगस्टर राजू ठेहट हत्याकांड के पांचों आरोपी पुलिस ने पकड़ लिए है। सीएम गहलोत का रिएक्शन आया है। सीएम गहलोत ने ट्वीट कर कहा-‘सीकर हत्याकांड के पांचों आरोपी हथियारों के साथ गिरफ्तार, इन सभी आरोपियों को कड़ी सजा दिलवाना किया जाएगा सुनिश्चित, त्वरित ट्रायल कर अदालत के द्वारा दिलवाई जाएगी सजा’। 

पुुलिस ने मुख्य शूटर को दबोचा 

पुलिस ने आज हत्याकांड में शामिल सीकर जिले के निवासी मनीष जाट व विक्रम गुर्जर, हरियाणा के भिवानी जिले के सतीश कुम्हार, जतिन मेघवाल व नवीन मेघवाल को पकड़ लिया है। एडीजी अपराध डॉ रवि मेहरड़ा  सीकर में विस्तार से करेंगे खुलासा। डीपीजीप उमेश मिश्रा ने यह जानकारी दी। डीजीपी श्री मिश्रा ने जयपुर रेंज आईजी उमेश दत्ता व सीकर पुलिस अधीक्षक कुंवर राष्ट्रदीप एवं समस्त टीम को कुशल नेतृत्व प्रदान कर अपराधियों को पकड़ने के लिए दी बधाई, टीम को किया जाएगा सम्मनित।

शनिवार को राजू ठेहट की हत्या कर दी थी

उल्लेखनीय है कि शनिवार को राजू ठेहट की बदमाशों ने गोलियों से भूनकर हत्या कर दी थी। इस हत्याकांड के बाद शेखावटी और मारवाड़ में सियासत गरमाने लगी है। सीकर में जिला अस्पताल की मोर्चरी के बाहर जुटे नेता सरकार को खुली चेतावनी दे रहे हैं। वहीं जाट नेता इस घटनाक्रम के लिए सरकार और खाकी पर जमकर हमला बोल रहे है। आरोपियों को पकड़़ने के लिए पुलिस को आज सुबह बड़ी सफलता मिली थी। मुख्य आरोपी के दो सहयोगियों को गिरफ्तार कर लिया गया था। पुलिस ने बदमाशों को झुंझुनूं जिले से क्रेटो कार बरामद कर ली थी। इसके बाद भी पुलिस ने अपना अभियान चलाए रखा। सीकर और झुंझुनूं  पुलिस के संयुक्त अभियान ने आरोपियों को दर दबोचा। पुलिस आज इस हत्काकांड का पूरा खुलासा करेगी। 

.


What do you think?

राजस्थान में राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा की सभी तैयारियां पूरी

सरदारशहर विधानसभा सीट पर उपचुनाव के लिये मतदान कल होगा