in

राजीव सेन के आरोप पर बोलीं चारू असोपा: एक्स हसबैंड ने एक्ट्रेस पर आरोप लगाए थे कि वह उनके दोस्त से बात करती थीं Latest Entertainment News

राजीव सेन के आरोप पर बोलीं चारू असोपा:  एक्स हसबैंड ने एक्ट्रेस पर आरोप लगाए थे कि वह उनके दोस्त से बात करती थीं Latest Entertainment News

[ad_1]

2 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

टीवी एक्ट्रेस चारू असोपा के मुंबई छोड़ने के बाद से ही उनके और एक्स हसबैंड राजीव सेन के बीच विवाद लगातार जारी है। हाल ही में राजीव सेन ने चारू को लेकर एक चौंकाने वाला खुलासा किया था। उनका कहना था कि उन्होंने चारू को अपने 20 साल पुराने सबसे अच्छे दोस्त से बात करते हुए पकड़ा था।

चारू ने एक्स हसबैंड का नाम लिए बिना सवाल किए

अब इन आरोपों पर चारू ने अपने व्लॉग में एक्स हसबैंड का नाम लिए बिना उनसे कई सवाल किए हैं। चारू ने पूछा, अगर राजीव ने उन्हें अपने दोस्त से बात करते हुए पकड़ा होता तो उन्हें पता होता कि वह किस बारे में बात कर रही हैं। साथ ही एक्ट्रेस ने कहा कि उनको अपने दोस्त का नाम बताना चाहिए। सिर्फ झूठे आरोप और बयानबाजी नहीं करनी चाहिए।

व्लॉग में एक्स हसबैंड पर निशाना साधा

उन्होंने कहा, ‘एक कमेंट मेरे बारे में आया था कि मुझे अपने किसी दोस्त से बात करते हुए रंगे हाथ पकड़ा, तो पहले तो मुझे ये कमेंट ही बड़ा अजीब लगा कि दोस्त से बात करते हुए रंगे हाथ पकड़ा। तो अगर आपने बात करते पकड़ा तो आपको पता होगा कि मैंने क्या बात की। तो बताओ मैंने क्या कहा बात की, क्योंकि मुझे भी पता है कि आपने मुझे रंगे हाथ पकड़ा तो मैं आपके दोस्त से क्या बात कर रही थी। या जिस दोस्त से बात कर रही थी उसका नाम तो बताओ मुझे बात नहीं करनी चाहिए, सब हवा में बात करते हैं।’

राजीव का आरोप- उनके दोस्त से बात करती थीं चारू

राजीव सेन ने कहा था कि उन्होंने चारू को अपने 20 साल पुराने सबसे अच्छे दोस्त से बात करते हुए पकड़ा था। द टाइम्स ऑफ इंडिया से बातचीत में राजीव सेन ने कहा था, हम सभी दुबई में छुट्टियां मनाने गए थे। इसी दौरान मैंने चारू को मेरी पीठ पीछे मेरे 20 साल पुराने सबसे अच्छे दोस्त से बात करते हुए देखा। इतना ही नहीं चारू उसे इंस्टाग्राम पर भी फॉलो कर रही थी। जब मैंने इस बारे में उससे सवाल किया तो वह चुप रही। वैसे तो उसके कई पुरुष दोस्त हैं, लेकिन मेरे सबसे करीबी दोस्त से छुपकर दोस्ती करना उसकी हद पार करने जैसा था। तभी से हमारे बीच सब कुछ बिगड़ गया। मैं इस तरह की चीजें बिल्कुल बर्दाश्त नहीं करूंगा।’

चारू को कोई आर्थिक तंगी नहीं- राजीव

इससे पहले हिंदुस्तान टाइम्स के साथ बातचीत में राजीव सेन ने कहा था कि चारू किसी भी तरह की आर्थिक तंगी से नहीं जूझ रही हैं। वह अपने भाई और भाभी के साथ क्रूज ट्रिप पर गई थीं, जो कि काफी महंगी होती है। इस ट्रिप में उन्होंने ही सभी के टिकट्स की पेमेंट की थी। ऐसे में फिर ये आर्थिक तंगी कहां से आ गई?’

2023 में हुआ चारू और राजीव का तलाक

बता दें, चारू असोपा की शादी 2019 में सुष्मिता सेन के भाई राजीव सेन से हुई थी। 2021 में दोनों की बेटी जियाना का जन्म हुआ। लेकिन रिश्ते में आई दरारों के बाद दोनों ने 8 जून 2023 को तलाक ले लिया। हालांकि दोनों मिलकर जियाना की परवरिश कर रहे हैं।

खबरें और भी हैं…

[ad_2]
राजीव सेन के आरोप पर बोलीं चारू असोपा: एक्स हसबैंड ने एक्ट्रेस पर आरोप लगाए थे कि वह उनके दोस्त से बात करती थीं

India can be active player in developing international framework for responsible behaviour in space: EU envoy Today World News

India can be active player in developing international framework for responsible behaviour in space: EU envoy Today World News

अब एमएस धोनी पहले जैसे नहीं रहे, 756 दिनों से लगातार हो रहे फेल; MI के खिलाफ मैच में भी फ्लॉप Today Sports News

अब एमएस धोनी पहले जैसे नहीं रहे, 756 दिनों से लगातार हो रहे फेल; MI के खिलाफ मैच में भी फ्लॉप Today Sports News