in

राजस्थान की हार का सबसे बड़ा विलेन बना ये खिलाड़ी, दो बार मिले मौके को डुबो दिया – India TV Hindi Today Sports News

राजस्थान की हार का सबसे बड़ा विलेन बना ये खिलाड़ी, दो बार मिले मौके को डुबो दिया – India TV Hindi Today Sports News

[ad_1]

Image Source : AP
शिमरन हेटमायर

राजस्थान की टीम को आईपीएल के एक और मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा है। हालांकि जब मैच खत्म हुआ तो टाई हो गया और इसके बाद सुपर ओवर खेला गया। ये मैच आसानी से राजस्थान की टीम जीत सकती थी, लेकिन ऐसा हो ना सका। इस हार के लिए सीधे तौर पर एक खिलाड़ी को जिम्मेदार ठहराया जा सकता है। जिसे राजस्थान रॉयल्स की टीम ने बड़ी उम्मीदों के साथ रिटेन किया था। उसे इस मैच में दो बार अपनी टीम को जीत दिलाने का मौका मिला, लेकिन दोनों बार नाकाम रहा। हम बात कर रहे हैं शिमरन हेटमायर की। जो ना तो मैच के आखिरी ओवर में रन बना सके और उसके बाद सुपर ओवर में भी उन्हें मौका मिला, उसे भी गवां दिया। 

20 ओवर का मैच टाई पर हुआ समाप्त

दरअसल मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए दिल्ली कैपिटल्स की टीम ने 20 ओवर में 188 रन बनाए थे। यानी राजस्थान को ये मैच जीतने के लिए 189 रन बनाने थे। राजस्थान ने 19 ओवर के समाप्त होने तक तीन विकेट पर 180 रन बना लिए थे। यानी आखिरी ओवर में जीत के लिए केवल 9 रनों की जरूरत थी। जो आखिरी ओवर में कोई मुश्किल काम नहीं था। तब जब शिमरन हेटमायर और ध्रुव जुरेल क्रीज पर थे। लेकिन राजस्थान से वो भी नहीं हो सका। 

मिचेल स्टार्क के सामने नाकाम रहे शिमरन हेटमायर

आखिरी ओवर लेकर आए दुनिया के सबसे धाकड़ गेंदबाज मिचेल स्टार्क। शिमरन हेटमायर को केवल एक चौके या छक्के की जरूरत थी। हेटमायर ने पहली बॉल पर सिंगल लिया। इसके बाद दूसरी बॉल पर ध्रुव जुरेल ने भी एक ही रन लिया। तीसरी बॉल पर हेटमायर ने दो रन लिए। लेकिन अभी भी लक्ष्य दूर था। चौथी बॉल पर फिर से हेटमायर ने दो रन लिए। उनसे चौका नहीं लगाया जा रहा था। पांचवीं बॉल पर हेटमायर ने एक रन लेकर स्ट्राइक जुरेल को दे दी। यानी अब आखिरी बॉल पर जीत के लिए दो रन की जरूरत थी। लेकिन जुरेल केवल एक ही रन बना सके। इससे मैच टाई हो गया और सुपर ओवर में चला गया। 

सुपर ओवर में भी राजस्थान की टीम नहीं खेल सकी पूरी 6 बॉल

जब सुपर ओवर शुरू हुआ तो राजस्थान ​ने फिर से शिमरन हेटमायर पर ही भरोसा जताया। वहीं दिल्ली ने फिर से मिचेल स्टार्क को गेंदबाजी सौंप दी। सुपर ओवर की पहली बॉल पर हेटमायर कोई रन नहीं बना सके। दूसरी बॉल पर जरूर उन्होंने चौका जरूर लगाया, लेकिन तीसरी बॉल पर सिंगल लेकर दूसरे छोर पर चले गए। चौथी बॉल पर रियान पराग ने चौका लगाया। लेकिन ये नो बॉल हो गई। जब चौथी बॉल फिर से ​फेंकी गई तो रियान पराग रन आउट हो गए। ​फ्री हिट पर एक ही तरह से बल्लेबाज आउट हो सकता है और रियान पराग उसी तरह से आउट हुए। पांचवीं बॉल पर खुद शिमरन हेटमायर रन आउट हो गए। यानी राजस्थान की टीम के दो विकेट गिर गए थे, इससे आखिरी बॉल खेली ही नहीं जा सकी। 

शिमरन को राजस्थान ने 11 करोड़ रुपये में किया है रिटेन

शिमरन हेटमायर को दो बार अपनी टीम को जीत दिलाने का मौका मिला, लेकिन वे हर बार नाकाम रहे। जो चौका शिमरन ने सुपर ओवर में लगाया, अगर वहीं पहले 20 ओवर के मैच में लगाया होता तो ये नौबत ही नहीं आती। राजस्थान की टीम पहले ही ये मैच अपने नाम कर चुकी होती। लेकिन शिमरन से ये ना हो सका। ये हाल उस खिलाड़ी का है, जिसे राजस्थान रॉयल्स ने बड़ी उम्मीदों के साथ 11 करोड़ रुपये में रिटेन किया है। उन्हें इसी तरह के मौकों पर विस्फोटक बल्लेबाजी के लिए टीम में रखा गया है, लेकिन उनसे टीम को जीत नहीं दिलाई जा सकी।

Latest Cricket News



[ad_2]
राजस्थान की हार का सबसे बड़ा विलेन बना ये खिलाड़ी, दो बार मिले मौके को डुबो दिया – India TV Hindi

नेपाल में 1.76 किलो अवैध सोना और 18 किलो से ज्यादा चांदी रखने के आरोप में 9 भारतीय गिरफ्तार, ऐसे आए पकड़ में  – India TV Hindi Today World News

नेपाल में 1.76 किलो अवैध सोना और 18 किलो से ज्यादा चांदी रखने के आरोप में 9 भारतीय गिरफ्तार, ऐसे आए पकड़ में – India TV Hindi Today World News

Shaping a response to the U.S.’s reciprocal tariffs Business News & Hub

Shaping a response to the U.S.’s reciprocal tariffs Business News & Hub