राजस्थान काॅन्स्टेबल पुलिस भर्ती परीक्षा 2021: रद्द हुई परीक्षा अब 2 जुलाई को होगी, जानें शेड्यूल


राजस्थान काॅन्स्टेबल भर्ती, 2021 की 14 मई 2022 को दूसरी पारी में आयोजित रद्द हुई लिखित परीक्षा की तिथि में बदलाव किया गया है। अब यह परीक्षा 2 जुलाई को होगी। पूर्व में 22 जून को पुन: आयोजित होनी थी। परीक्षा पुलिस मुख्यालय जयपुर ने संशोधित परीक्षा का कार्यक्रम जारी कर दिया है। अब इऩ उम्मीदवारों के लिए दोबारा से परीक्षा केंद्र जारी किए जाएंगे। इसके लिए जानकारी जल्दी ही वेबसाइट पर अपलोड कर दी जाएगी।  उल्लेखनीय है कि 14 मई को दूसरी पारी की परीक्षा से पहले झोटवाड़ा के दिवाकर पब्लिक स्कूल से पेपर लीक हो गया था। 17 मई को परीक्षा निरस्त कर दी गई थी। वहीं पेपर लीक मामले में अब तक 14 आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है। राज्य सरकार दिवाकर पब्लिक स्कूल की मान्यता भी रद्द कर ही है। पूरे मामले की जांच एसओजी कर रही है। करीब 3 लाख अभ्यर्थी परीक्षा में शामिल होंगे

टाइम से पहले ही वायरल हो गया था पेपर 

इस शिफ्ट के पेपर का स्क्रीन शॉट टाइम से पहले ही वायरल हो गया। इस शिफ्ट मे 2.75 लाख उम्मीदवार शामिल हुए थे। नोटिस में कहा गया है कि परीक्षा केंद्र की जानकारी जल्द ही वेबसाइट recruitment2.rajasthan.gov.in पर उपलब्ध होगी। कांस्टेबल भर्ती लिखित परीक्षा 13 से 16 मई तक आयोजित की गई थी। इसमें 11.53 लाख उम्मीदवार बैठे थे। 4388 कुल पदों के लिए यह परीक्षा आयोजित की  गई थी। परीक्षा मे उपस्थिति 61.25 दर्ज की गई थी। दरअसल, 14 मई को 4588 पदों के लिए कॉन्स्टेबल भर्ती परीक्षा का दूसरा दिन था। जयपुर के झोटवाड़ा के दिवाकर पब्लिक स्कूल में समय से पहले ही पेपर को खोल दिया गया था। इसके बाद स्कूल से ही पेपर आउट हो गया। जिसके कुछ हिंदर ने सोशल मीडिया पर पेपर वायरल हो गया। छात्रों ने जब इस पूरे मामले पर विरोध किया और सोशल मीडिया के वायरल पेपर की जांच हुई।

संबंधित खबरें

पूर्व जारी दिशा-निर्देशों का करना होगा पालन 

कांस्टेबल परीक्षा को लेकर जारी राजस्थान पुलिस के निर्देशों के अनुसार, लिखित परीक्षा के दिन सभी अभ्यर्थियों के दोनों अंगूठों का उपयोग उपस्थिति एवं पहचान के लिए बॉयोमेट्रिक थम्ब इंप्रेशन आदि में किया जाएगा। इसलिए सभी अभ्यर्थी अपने दोनों हाथों के अंगूठों को साफ रखें। अंगूठे पर स्याही, मेहंदी आदि न लगी हो अभ्यर्थी अभ्यर्थी को परीक्षा में बैठने से रोका जा सकता है।

.


What do you think?

Mahindra XUV300 Sportz जल्द होगी लॉन्च? आईसीएटी प्रमाणीकरण प्राप्त करता है, 131hp विकसित करता है

शिअद संरक्षक प्रकाश सिंह बादल को पीजीआईएमईआर से छुट्टी मिली