राजबीर हत्याकांड : पीड़ित परिवार को फिर मिला आश्वासन Latest Haryana News

[ad_1]


अंबाला सिटी बस स्टैंड परिसर में धरने पर बैठे मृतक राजबीर के परिजन और रोडवेज कर्मचारी।

Trending Videos



अंबाला। हरियाणा रोडवेज कर्मचारी सांझा मोर्चे के आह्वान पर सोमवार को शहर के बस स्टैंड परिसर में एकत्रित हुए। यहां पर चालक राजबीर की हत्या के बाद सरकार की ओर से किए समझौते को लागू करवाने को लेकर धरना दिया। इसके बाद विभिन्न यूनियनों के राज्य प्रधान और महासचिव, महाप्रबंधक अश्वनी कुमार डोगरा के साथ परिवहन राज्य मंत्री असीम गोयल के निवास स्थान पर गए और मुलाकात की।

Trending Videos

परिवहन राज्य मंत्री ने मृतक के परिजन को 15 लाख रुपए की आर्थिक सहायता शीघ्र देने और नौकरी देने का भरोसा दिया। सर्व कर्मचारी संध के प्रधान रमेश श्योकंद ने बताया कि अगर समझौता लागू नहीं हुआ तो कर्मचारी 22 अगस्त को अनिश्चितकालीन धरना देंगे। साझा मोर्चे ने यह निर्णय लिया है कि अगर इस के बाद भी पीड़ित परिवार को न्याय नहीं मिला तो 25 अगस्त को मुख्यमंत्री के कुरुक्षेत्र आवास का घेराव किया जाएगा।

गौरतलब है कि 13 नवंबर 2023 को अंबाला छावनी बस अड्डे पर सोनीपत निवासी चालक राजबीर की डयूटी बस की पर्ची काटने पर लगी हुई थी। मध्यरात्री जैसे ही राजबीर जैसे ही बस अड्डे से बाहर निकला उसी दौरान कुछ युवकों ने चालक के साथ जमकर मारपीट की। इस मारपीट के बाद चालक की मौत हो गई। उस दौरान सरकार की ओर से मृतक के परिजन को नौकरी ओर आर्थिक सहायता राशी देने का समझौता हुआ था। अभी तक पीड़ित परिवार को न तो नौकरी मिली ओर न ही आर्थिक सहायता। संवाद

[ad_2]

Source link