[ad_1]
Last Updated:
TV Characters Dies in Anupamaa For TRP: स्टार प्लस के सीरियल ‘अनुपमा’ को लोग काफी पसंद करते हैं. खासतौर पर टीआरपी के मामले में तो ये शो हमेशा नंबर. 1 रहने के लिए कुछ न कुछ हमेशा नया करता है.अब जैसे जैसे ‘अनुपमा…और पढ़ें
फैंस की पहली पसंद बना है शो
हाइलाइट्स
- राजन शाही टीआरपी के लिए लगा लेते हैं जुगाड़
- शो के कई किरदारों की चढ़ा दी बलि!
- शो में आने वाले ट्विस्ट शो की टीआरपी बढ़ा रहे हैं.
नई दिल्ली. राजन शाही का सीरियल ‘अनुपमा’ आज भी लोगों का फेवरेट बना हुआ है. फिल्म में आए दिन कोई न कोई नया सीन ऐसा होता है कि दर्शकों की एक्साइटमेंट बढ़ जाती है. शो में आए दिन कोई न कोई तमाशा चलता रहता है. हाल ही में आर्यन कोठारी को मौत के घाट उतारा गया है. इस लिस्ट में अनुज कपाड़िया से लेकर आर्यन कोठारी जैसे किरदार शामिल है.
शो में किरदारों को उतारा जा रहा मौत के घाट
अनुज कपाड़िया को भी किया गया था बाहर
इतना ही नहीं फैंस के लिए सबसे बड़ा झटका तो वो था जब अनुज कपाड़िया के किरदार को शो में मौत के घाट उतारा गया. गौरव खन्ना के इस किरदार को लोगों ने काफी पसंद किया था. लेकिन कहानी में नया मोड़ लाने के लिए उसे भी खत्म कर दिया गया. इसके बाद गौरव ने शो को अलविदा कह दिया और वह वापस अपनी संगीत की दुनिया में चले गए.
शो में इनके किरदार को भी उतारा मौत के घाट
बता दें कि मेकर्स इस शो की टीआरपी बढ़ाने के लिए हर मुमकिन कोशिश करते हैं. कुल मिलाकर ‘अनुपमा’ की टीम कहानी में जब भी कोई नया मोड़ लाना चाहती है तो किसी ना किसी की मौत हो जाती है. ये आईडिया अब तक तो शो के लिए हिट रहा है और टीआरपी के मामले में शो नंबर वन बना हुआ है.आगे क्या होगा, ये देखना दिलचस्प होगा.
[ad_2]
राजन शाही ने खेला बड़ा दांव, TRP के लिए बनाया मौत का तमाशा, इन किरदारों की दे डाली बलि!