in

राजन शाही ने खेला बड़ा दांव, TRP के लिए बनाया मौत का तमाशा, इन किरदारों की दे डाली बलि! Latest Entertainment News

राजन शाही ने खेला बड़ा दांव, TRP के लिए बनाया मौत का तमाशा, इन किरदारों की दे डाली बलि! Latest Entertainment News

[ad_1]

Last Updated:

TV Characters Dies in Anupamaa For TRP: स्टार प्लस के सीरियल ‘अनुपमा’ को लोग काफी पसंद करते हैं. खासतौर पर टीआरपी के मामले में तो ये शो हमेशा नंबर. 1 रहने के लिए कुछ न कुछ हमेशा नया करता है.अब जैसे जैसे ‘अनुपमा…और पढ़ें

फैंस की पहली पसंद बना है शो

हाइलाइट्स

  • राजन शाही टीआरपी के लिए लगा लेते हैं जुगाड़
  • शो के कई किरदारों की चढ़ा दी बलि!
  • शो में आने वाले ट्विस्ट शो की टीआरपी बढ़ा रहे हैं.

नई दिल्ली. राजन शाही का सीरियल ‘अनुपमा’ आज भी लोगों का फेवरेट बना हुआ है. फिल्म में आए दिन कोई न कोई नया सीन ऐसा होता है कि दर्शकों की एक्साइटमेंट बढ़ जाती है. शो में आए दिन कोई न कोई तमाशा चलता रहता है. हाल ही में आर्यन कोठारी को मौत के घाट उतारा गया है. इस लिस्ट में अनुज कपाड़िया से लेकर आर्यन कोठारी जैसे किरदार शामिल है.

टीवी के पॉपुलर शो ‘अनुपमा’ में कहानी को और दिलचस्प बनाने के लिए मेकर्स हमेशा अपना सौ प्रतिशत देते हैं. पहले समर के किरदार को मार दिया गया. फैंस को ये मौत वाला एंगल काफी पसंद आया था. सागर पारेख के उस किरदार को भी काफी पसंद किया गया था. शो में लीप लाने के लिए कांता दोषी के किरदार को मार दिया गया था.

शो में किरदारों को उतारा जा रहा मौत के घाट

इस शो में माया का किरदार भी काफी चर्चा में रहा. वो राही की असली मां थी और अनुपमा की जिंदगी में तूफान लेकर आई थी. बाद में मेकर्स ने माया का एक्सीडेंट कराया और उन्हें हमेशा के लिए कहानी से गायब कर दियाय. डिंपी यानी समर की पत्नी को भी मेकर्स ने कहानी से गायब कर दिया था. उसका किरदार अब कहानी में ज्यादा पॉवरफुल नहीं लग रहा था इसलिए उसे भी मार दिया गया.

अनुज कपाड़िया को भी किया गया था बाहर

इतना ही नहीं फैंस के लिए सबसे बड़ा झटका तो वो था जब अनुज कपाड़िया के किरदार को शो में मौत के घाट उतारा गया. गौरव खन्ना के इस किरदार को लोगों ने काफी पसंद किया था. लेकिन कहानी में नया मोड़ लाने के लिए उसे भी खत्म कर दिया गया. इसके बाद गौरव ने शो को अलविदा कह दिया और वह वापस अपनी संगीत की दुनिया में चले गए.

शो में इनके किरदार को भी उतारा मौत के घाट

बता दें कि मेकर्स इस शो की टीआरपी बढ़ाने के लिए हर मुमकिन कोशिश करते हैं. कुल मिलाकर ‘अनुपमा’ की टीम कहानी में जब भी कोई नया मोड़ लाना चाहती है तो किसी ना किसी की मौत हो जाती है. ये आईडिया अब तक तो शो के लिए हिट रहा है और टीआरपी के मामले में शो नंबर वन बना हुआ है.आगे क्या होगा, ये देखना दिलचस्प होगा.

भारत पाकिस्तान की ताज़ा खबरें News18 India पर देखें
homeentertainment

राजन शाही ने खेला बड़ा दांव, TRP के लिए बनाया मौत का तमाशा

[ad_2]
राजन शाही ने खेला बड़ा दांव, TRP के लिए बनाया मौत का तमाशा, इन किरदारों की दे डाली बलि!

HDB फाइनेंशियल के IPO को SEBI की मंजूरी:  इश्यू से ₹12,500 करोड़ जुटाएगी कंपनी, HDFC बैंक ₹10 हजार करोड़ के शेयर्स बेचेगा Business News & Hub

HDB फाइनेंशियल के IPO को SEBI की मंजूरी: इश्यू से ₹12,500 करोड़ जुटाएगी कंपनी, HDFC बैंक ₹10 हजार करोड़ के शेयर्स बेचेगा Business News & Hub

किडनी की बीमारी के ये हैं बेहद आम पांच लक्षण,  डायबिटीज के मरीज अक्सर इन्हें कर देते हैं इग्नोर Health Updates

किडनी की बीमारी के ये हैं बेहद आम पांच लक्षण, डायबिटीज के मरीज अक्सर इन्हें कर देते हैं इग्नोर Health Updates