[ad_1]
“_id”:”66fee313b4ede551500cd2b6″,”slug”:”people-of-haryana-should-rise-above-politics-and-form-honest-government-of-arvind-kejriwal-dr-manish-yadav-narnol-news-c-203-1-sroh1011-112497-2024-10-04″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”राजनीति से ऊपर उठकर हरियाणा की जनता बनाए अरविंद केजरीवाल की ईमानदार सरकार: डॉ. मनीष यादव”,”category”:”title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”
संवाद न्यूज एजेंसी, महेंद्रगढ़/नारनौल
Updated Fri, 04 Oct 2024 12:01 AM IST
फोटो संख्या:59- भगवान परशुराम चौक पर लोगों को संबोधित करते आप प्रत्याशी डाॅ. मनीष –स्रोत- प
महेंद्रगढ़। हरियाणा में 24 घंटे फ्री बिजली, अच्छी शिक्षा, फ्री इलाज, महिलाओं को 1000 रुपये महीना और युवाओं को रोजगार देने के लिए एक मौका केजरीवाल सरकार को दे। हरियाणा से भ्रष्टाचार, नशा, अपराध और गुंडाराज खत्म करने के लिए झाडू का बटन दबाएं ताकि हरियाणा विकसित और शिक्षित हो। यह विचार आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी डॉ. मनीष यादव ने अपने रोड के शो के दौरान कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहीं। इस दौरान जबरदस्त नारों के साथ भारी समर्थकों की भीड़ रही। जगह जगह पुष्पवर्षा के साथ रोड शो का स्वागत किया गया।
डॉ. मनीष यादव ने कहा कि हरियाणा में 24 घंटे फ्री बिजली, अच्छी शिक्षा, फ्री इलाज, महिलाओं को 1000 रुपये महीना और युवाओं को रोजगार केवल केजरीवाल सरकार ही दे सकती है। इस बार हरियाणा में बदलाव हो रहा है। हरियाणा के लोग भी चाह रहे हैं कि उन्हें भी दिल्ली और पंजाब की तरह 24 घंटे और मुफ्त बिजली मिले। अब हरियाणा की जनता जान गई है कि ये झूठ बोलते हैं। लेकिन अरविंद केजरीवाल ने जो गारंटियां दी वह उन्होंने दिल्ली और पंजाब में लागू की और हरियाणा में भी करेंगे। उन्होंने कहा कि अरविंद केजरीवाल ने देश की राजनीति को नई दिशा दी।
[ad_2]
राजनीति से ऊपर उठकर हरियाणा की जनता बनाए अरविंद केजरीवाल की ईमानदार सरकार: डॉ. मनीष यादव


