[ad_1]
राजकीय महाविद्यालय नारनौल में नशा मुक्ति और सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान चलाया गया। यह कार्यक्रम जिला उपायुक्त डॉ. विवेक भारती और जिला उच्चतर शिक्षा अधिकारी डॉ. पूर्ण प्रभा के दिशा-निर्देशों में आयोजित किया गया।
यूथ रेडक्रॉस नोडल अधिकारी और प्रेस प्रवक्ता डॉ. चंद्र मोहन ने बताया कि राजकीय महाविद्यालय नारनौल में लगातार नशामुक्ति जागरूकता और सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। इस मौके पर विद्यार्थियों को जागरूकता शपथ और एक जागरूकता रैली निकाली गई।
इस प्रकार के जागरूकता अभियान से विद्यार्थियों में सामाजिक जिम्मेदारी की भावना जागृत करते हैं। जिला उच्चतर शिक्षा अधिकारी डॉ. पूर्ण प्रभा ने जागरूकता रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। उच्चतर शिक्षा अधिकारी डॉ. पूर्ण प्रभा ने कहा कि नशाखोरी एवं सड़क दुर्घटनाओं का आपस में गहरा संबंध है।
उप प्राचार्य डॉ. जगजीत सिंह मोर ने बताया कि छात्र-छात्राओं को नशाखोरी से होने वाली बीमारियों तथा घर परिवार के सदस्यों के बीच होने वाले विवाद आदि की विस्तार से जानकारी दी। सड़क सुरक्षा प्रकोष्ठ के नोडल अधिकारी डॉ. सत्य पाल सुलोदिया ने बताया कि जिला महेंद्रगढ़ में हर साल काफी लोगों की जान शराब पीकर या नशा में गाड़ी चलाने की वजह हो जाती है।
सीनियर प्रोफेसर डॉ. मुकेश यादव ने सड़क सुरक्षा और नशामुक्ति जागरूकता कार्यक्रम के तहत महाविद्यालय की छात्राओं के बीच पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन भी किया गया। डॉ. सतीश सैनी और डॉ. सोनू जागलान ने जागरूकता कार्यक्रम में हेलमेट पहनना, सीट बेल्ट लगाना, ट्रैफिक नियमों का पालन करने जैसे जानकारियां दी।
[ad_2]
राजकीय महाविद्यालय नारनौल में नशा मुक्ति और सड़क सुरक्षा जागरूकता के लिए निकाली रैली