in

राघव चड्‌ढा-परिणीति चोपड़ा के घर गूंजेगी किलकारी: सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर की, लिखा- हमारा छोटा सा ब्रह्मांड… अपने रास्ते पर – Punjab News Chandigarh News Updates

राघव चड्‌ढा-परिणीति चोपड़ा के घर गूंजेगी किलकारी:  सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर की, लिखा- हमारा छोटा सा ब्रह्मांड… अपने रास्ते पर – Punjab News Chandigarh News Updates

[ad_1]

राघव चड्‌ढा और परणीति चोपड़ा।- फाइल फोटो

पंजाब के राज्यसभा सांसद राघव चड्ढा और एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा जल्द ही पेरेंट्स बनने वाले हैं। कपल ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक पोस्ट शेयर कर यह खुशखबरी दी है। उन्होंने लिखा है- “हमारा छोटा सा ब्रह्मांड… अपने रास्ते पर, अत्यंत धन्य।” इस पोस्ट के

.

दोनों की 2 साल पहले उदयपुर के द लीला पैलेस में शादी हुई थी। कपल की शादी और तमाम फंक्शन्स को काफी प्राइवेट रखा गया था।

कपल ने यह खुशखबरी आकर्षक तरीके से लोगों से शेयर की है। उन्होंने एक गोल केक की तस्वीर शेयर की, जिस पर “1 + 1 = 3” लिखा है। उसके नीचे दो छोटे सुनहरे पैरों के निशान बने हैं। इसके साथ ही उन्होंने पार्क में हाथ पकड़कर टहलते हुए एक वीडियो भी शेयर किया। इसे देखते ही फैंस ने उन्हें बधाइयां देनी शुरू कर दीं।

कपल की सोशल मीडिया पर पोस्ट…

राघव चड्ढा और परिणीति चोपड़ा द्वारा शेयर की गई पोस्ट।

राघव ने कपिल शर्मा शो में दिया था हिंट हाल ही में परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा द ग्रेट इंडियन कपिल शर्मा शो पर पहुंचे थे। इस दौरान राघव ने परिणीति की प्रेग्नेंसी का हिंट दिया था और कहा था कि हम जल्द ही गुड न्यूज शेयर करेंगे। फाइनली कपल ने अपने फैंस को खुशखबरी दे दी है।

वहीं परिणीति की मां रीना चोपड़ा ने लिखा है- इससे बड़ी कोई खुशी और आशीर्वाद नहीं है। आपको बहुत प्यार। भगवान आप पर आशीर्वाद बनाए रखे।

2023 में उदयपुर में हुई थी शादी परिणीति चोपड़ा और सांसद राघव चड्ढा की शादी 24 सितंबर 2023 को उदयपुर के द लीला पैलेस में हुई थी। परिणीति मूल रूप से अंबाला कैंट की रहने वाली हैं, जबकि राघव चड्ढा का परिवार दिल्ली में रहता है। उनका ननिहाल जालंधर का है। राघव आम आदमी पार्टी के पंजाब से राज्यसभा सांसद हैं और वह पहले पंजाब के प्रभारी भी रह चुके हैं।

शादी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया था, जिसमें परिणीति और राघव छाता लेकर डांस करते हुए नजर आए थे।

शादी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया था, जिसमें परिणीति और राघव छाता लेकर डांस करते हुए नजर आए थे।

अंबाला कैंट में रहते हैं परिणीति के माता-पिता परिणीति चोपड़ा का जन्म 22 अक्टूबर 1988 को अंबाला में हुआ। उनकी शुरुआती पढ़ाई भी कॉन्‍वेंट ऑफ जीसस एंड मैरी से हुई थी। 17 साल की उम्र में परिणीति लंदन चली गई। जहां से उन्‍होंने मैंनचेस्‍टर बिजनेस स्‍कूल से बिजनेस, फाइनेंस और इ‍कनॉमिक्‍स में ऑनर्स की डिग्री प्राप्‍त की।

प्रदेश सरकार द्वारा परिणीति चोपड़ा को बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ अभियान की ब्रांड एंबेसडर भी बनाया गया था। उनके पिता पवन चोपड़ा और मां रीना चोपड़ा अंबाला कैंट में स्टाफ रोड पर रहते हैं। परिणीति के पिता की राय मार्केट में चोपड़ा ऑटोमोबाइल नाम से स्पेयर पार्ट्स की दुकान है।

[ad_2]
राघव चड्‌ढा-परिणीति चोपड़ा के घर गूंजेगी किलकारी: सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर की, लिखा- हमारा छोटा सा ब्रह्मांड… अपने रास्ते पर – Punjab News

कुरुक्षेत्र ब्रह्मसरोवर पर ‘चूहों का कब्जा’, VIP घाट पर 100 से ज्यादा सुरंगें, श्रद्धालु भी खतरे में, माजरा क्‍या है? Haryana News & Updates

कुरुक्षेत्र ब्रह्मसरोवर पर ‘चूहों का कब्जा’, VIP घाट पर 100 से ज्यादा सुरंगें, श्रद्धालु भी खतरे में, माजरा क्‍या है? Haryana News & Updates

Vitamin Deficiency: किस विटामिन की कमी से आती है नींद? जानें कैसे करें पूर्ति Health Updates

Vitamin Deficiency: किस विटामिन की कमी से आती है नींद? जानें कैसे करें पूर्ति Health Updates