रागी जत्थों ने कीर्तन से संगत को किया निहाल


ख़बर सुनें

पानीपत। गुरुद्वारा श्री गुरु राम दास सिंह सभा मॉडल टाउन में सिखों के छठे गुरु श्री गुरु हरगोबिंद साहिब जी का प्रकाश पर्व बड़ी ही श्रद्धा से मनाया गया। गुरुद्वारा साहिब में बड़ी संख्या में संगतों ने माथा टेक कर श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी का आशीर्वाद प्राप्त किया। दिल्ली से रागी जत्था भाई परदीप सिंह ने अपने हरजस कीर्तन से संगतों को निहाल किया। ज्ञानी अमनदीप सिंह ने बताया कि गुरु जी मीरी पीरी का सिदांत कायम किया और कहा कि धर्म की रक्षा के लिए धार्मिक शिक्षा के अलावा शस्त्र विद्या भी आनी चाहिए ताकि मजलूमों की रक्षा की जा सके। संगतों के लिए मिस्सी रोटी, लस्सी, मक्खन के लंगर का अटूट लंगर बरताए गए।
प्रधान गुरुशरण सिंह बताया कि जूनियर विंग स्कूल की बिल्डिंग का नवीनीकरण किया जाएगा और संगतों के लिए बेसमेंट में पार्किंग बनाई जाएगी जिसका संगतों ने जयकारों के साथ अभिनंदन किया।
इस मौके पर स्कूल मैनेजर गुरविंद्र सिंह बग्गा, निर्माण सिंह, सतिंदर पाल सिंह, हरविंदर सिंह, कुलवंत सिंह , रशपाल सिंह आदि मौजूद रहे।

पानीपत। गुरुद्वारा श्री गुरु राम दास सिंह सभा मॉडल टाउन में सिखों के छठे गुरु श्री गुरु हरगोबिंद साहिब जी का प्रकाश पर्व बड़ी ही श्रद्धा से मनाया गया। गुरुद्वारा साहिब में बड़ी संख्या में संगतों ने माथा टेक कर श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी का आशीर्वाद प्राप्त किया। दिल्ली से रागी जत्था भाई परदीप सिंह ने अपने हरजस कीर्तन से संगतों को निहाल किया। ज्ञानी अमनदीप सिंह ने बताया कि गुरु जी मीरी पीरी का सिदांत कायम किया और कहा कि धर्म की रक्षा के लिए धार्मिक शिक्षा के अलावा शस्त्र विद्या भी आनी चाहिए ताकि मजलूमों की रक्षा की जा सके। संगतों के लिए मिस्सी रोटी, लस्सी, मक्खन के लंगर का अटूट लंगर बरताए गए।

प्रधान गुरुशरण सिंह बताया कि जूनियर विंग स्कूल की बिल्डिंग का नवीनीकरण किया जाएगा और संगतों के लिए बेसमेंट में पार्किंग बनाई जाएगी जिसका संगतों ने जयकारों के साथ अभिनंदन किया।

इस मौके पर स्कूल मैनेजर गुरविंद्र सिंह बग्गा, निर्माण सिंह, सतिंदर पाल सिंह, हरविंदर सिंह, कुलवंत सिंह , रशपाल सिंह आदि मौजूद रहे।

.


What do you think?

बारिश आने को तैयार…जाम पड़े नाले और अधूरे निर्माण करेंगे शहर में जलभराव

शार्ट सर्किट से लगी थी जूते-चप्पलों की दुकान में आग