in

रहाणे-पुजारा के सवाल पर रोहित बोले-तुम लोग मरवा दोगे मुझे: वे रिटायर नहीं हुए, कभी भी आ सकते हैं; दरवाजे सभी के लिए खुले Today Sports News

रहाणे-पुजारा के सवाल पर रोहित बोले-तुम लोग मरवा दोगे मुझे:  वे रिटायर नहीं हुए, कभी भी आ सकते हैं; दरवाजे सभी के लिए खुले Today Sports News

[ad_1]

ब्रिस्बेन14 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

भारतीय कप्तान रोहित शर्मा और स्पिनर रविचंद्रन अश्विन एक साथ प्रेस कॉन्फ्रेंस में पहुंचे।

गाबा टेस्ट के बाद भारतीय कप्तान रोहित शर्मा की प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान एक मजेदार वाकया हुआ। बुधवार को स्पिनर रविचंद्रन अश्विन के रिटायरमेंट के बाद भारतीय कप्तान से अश्विन की भूमिका पर सवाल किया गया था।

रोहित से एक रिपोर्टर ने पूछा- क्या पुजारा, रहाणे और अश्विन अलग-अलग भूमिका में नजर आएंगे? रोहित इस सवाल का जवाब देने लगे। फिर उन्हें याद आया कि रहाणे-पुजारा ने अब तक रिटायरमेंट नहीं लिया है। ऐसे में रोहित ने हंसते हुए कहा- केवल रविचंद्रन अश्विन ने रिटायरमेंट लिया है। रहाणे और पुजारा अभी भी एक्टिव क्रिकेटर हैं और कभी भी आ सकते हैं, टीम इंडिया के दरवाजे सभी के लिए खुले हैं।

भारतीय कप्तान ने मजाकिया लहजे में कहा- ‘तुम लोग मरवा दोगे मुझे।’ दरअसल, भारतीय कप्तान ने पहले कहा दिया था कि जब अपने बगल में देखूंगा तो रहाणे-पुजारा नहीं रहेंगे। याद आने के बाद रोहित ने अपनी गलती सुधार ली।

रोहित शर्मा की पूरी बात…

QuoteImage

हमने इतना क्रिकेट खेला है और हमारी मेमोरीज है। हम दोस्त हैं और हमेशा रहेंगे। टूर पर साथ नहीं रहेगा, लेकिन मुलाकात होती रहती है। एक-दो साल में आप लोगों के साथ रहेगा वो। अजिंक्य बॉम्बे में रहता है, हम मिलते हैं। पुजारा राजकोट में छिपा रहता है। इतने मैच उसने जिताए हैं, तो ऐसा अगल-बगल देखो तो कोई नहीं दिखता है। पुजारा ने रिटायरमेंट नहीं लिया है भाई। वो आने वाले टाइम में आ सकता है। आप लोग मरवाओगे यार, उसने रिटायरमेंट नहीं लिया है।

QuoteImage

रिटायरमेंट अनाउंस करने के बाद रोहित ने अश्विन को गले लगाया।

रिटायरमेंट अनाउंस करने के बाद रोहित ने अश्विन को गले लगाया।

रोहित बोले- मैंने अच्छी बैटिंग नहीं की, इसे स्वीकारने में दिक्कत नहीं रोहित ने अपनी बैटिंग पर भी बात की। उन्होंने कहा- ‘मैने अच्छी बल्लेबाजी नहीं की। इसे स्वीकार करने में कोई दिक्कत नहीं है। जब तक मेरा शरीर, दिमाग और पैर अच्छी तरह से मूव कर रहे हैं तब तक मैं खेल रहा हूं। रन सारी कहानी नहीं कहते, लेकिन अभी मुझे खेलते हुए ठीक लग रहा है।’

राहुल-जडेजा को मैच बचाने का श्रेय मैच ड्रॉ होने के बाद रोहित शर्मा ने बारिश से निराश दिखे। उन्होंने कहा- ‘इस तरह से बार-बार बारिश की बाधा आना सही नहीं है, लेकिन मेलबर्न में बॉक्सिंग-डे टेस्ट के लिए 1-1 के सीरीज स्कोर पर पहुंचना आपको आत्मविश्वास देता है। यह मैच बचाने का पूरा श्रेय राहुल और जडेजा को जाता है। उन्हें खेलते देखना सुखद था।’

—————————————–

गाबा टेस्ट की यह खबर भी पढ़िए…

भारत-ऑस्ट्रेलिया तीसरा टेस्ट ड्रॉ; बारिश के कारण आखिरी दिन 25 ओवर ही फेंके जा सके

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चल रही बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का तीसरा टेस्ट ड्रॉ हो गया है। ब्रिस्बेन के द गाबा मैदान पर बुधवार को मुकाबले के आखिरी दिन 25 ओवर ही डाले जा सके। ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 275 रन का टारगेट दिया था, लेकिन बारिश के कारण दिन का खेल रद्द कर दिया गया और मैच ड्रॉ हो गया। पढ़ें पूरी खबर

#

खबरें और भी हैं…

[ad_2]
रहाणे-पुजारा के सवाल पर रोहित बोले-तुम लोग मरवा दोगे मुझे: वे रिटायर नहीं हुए, कभी भी आ सकते हैं; दरवाजे सभी के लिए खुले

#
Haryana: रेवाड़ी के बावल में शॉर्ट सर्किट से कबाड़ के गोदाम में लगी आग, फायर ब्रिगेड ने पाया काबू  Latest Haryana News

Haryana: रेवाड़ी के बावल में शॉर्ट सर्किट से कबाड़ के गोदाम में लगी आग, फायर ब्रिगेड ने पाया काबू Latest Haryana News

हरियाणा में चालान कटने के आरोपों को बादशाह ने नकारा:  बोले- मेरे पास थार है ही नहीं, हमेशा जिम्मेदारी से गाड़ी चलाता हूं Latest Entertainment News

हरियाणा में चालान कटने के आरोपों को बादशाह ने नकारा: बोले- मेरे पास थार है ही नहीं, हमेशा जिम्मेदारी से गाड़ी चलाता हूं Latest Entertainment News