in

रश्मिका मंदाना के हाथ में दिखी रिंग: वीडियो देखने के बाद फैंस बोले सगाई कंफर्म, इससे पहले विजय देवरकोंडा भी रिंग पहने दिखे थे Latest Entertainment News

रश्मिका मंदाना के हाथ में दिखी रिंग:  वीडियो देखने के बाद फैंस बोले सगाई कंफर्म, इससे पहले विजय देवरकोंडा भी रिंग पहने दिखे थे Latest Entertainment News

[ad_1]

3 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

सगाई होने की खबरों के बीच एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना का एक वीडियो सामने आया, जिसमें वो डायमंड रिंग पहने हुए दिख रही हैं।

गौरतलब है कि हाल ही में एम9 न्यूज की रिपोर्ट में दावा किया गया था कि रश्मिका मंदाना और एक्टर विजय देवरकोंडा ने सगाई कर ली है। यह सगाई दोनों परिवारों और कलाकारों के केवल करीबी दोस्तों की मौजूदगी में हुई थी।

रश्मिका ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया। वीडियो में वह अपनी अपकमिंग फिल्म ‘थामा’ का गाना ‘रहें ना रहें हम’ सुनती दिख रही हैं और अपने पैट डॉग को भी गाना सुना रही हैं। इस वीडियो में उनकी रिंग फिंगर में डायमंड रिंग साफ दिख रही है।

रिंग देखने के बाद फैंस बहुत खुश हुए। कई लोगों ने उन्हें बधाई दी और कहा कि एक्ट्रेस की सगाई कंफर्म हो गई है। एक यूजर ने लिखा, “सगाई कंफर्म।” दूसरे ने कहा, “आखिर रिंग मिल गई।” एक अन्य ने लिखा, “पूरा वीडियो तो सिर्फ रिंग दिखाने के लिए है।”

इसके पहले विजय देवरकोंडा को भी उनकी कथित सगाई के बाद रिंग पहने देखा गया था।

विजय और रश्मिका लंबे समय से एक-दूसरे के करीब हैं। हालांकि, दोनों ने कभी अपने रिश्ते को आधिकारिक तौर पर स्वीकार नहीं किया और न ही सार्वजनिक रूप से इसके बारे में बात की।

रश्मिका मंदाना ने 2016 में कन्नड़ फिल्म ‘किरिक पार्टी’ से अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत की, जो बॉक्स ऑफिस पर हिट रही। इसके बाद उन्होंने ‘अंजनी पुत्रा’ और ‘चमक’ जैसी फिल्मों में भी काम किया।

2018 में उन्होंने तेलुगु फिल्म ‘चालो’ से तेलुगु सिनेमा में कदम रखा, जो हिट रही। उसी साल आई ‘गीता गोविंदम’ ने उन्हें बड़ी पहचान मिली।

इसके बाद उन्होंने ‘देवदास’, ‘यजमाना’, ‘डियर कॉमरेड’, ‘भीष्म’, ‘सरिलेरु नीकेव्वरु’, ‘पुष्पा: द राइज’ और ‘पुष्पा 2: द रूल’ जैसी फिल्मों में भी एक्टिंग की।

वहीं, बॉलीवुड में रश्मिका मंदाना ने ‘एनिमल’ और ‘छावा’ जैसी फिल्मों में काम किया है और वह सलमान खान की ‘सिकंदर’ में भी नजर आई हैं। रश्मिका की अपकमिंग फिल्मों में ‘थामा’ और ‘कॉकटेल 2’ शामिल हैं।

वहीं, विजय देवरकोंडा ने 2011 में रवि बाबू द्वारा निर्देशित रोमांटिक कॉमेडी फिल्म ‘नुव्विला’ से अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत की। इसके बाद उन्होंने ‘लाइफ इज ब्यूटीफुल’ (2012) और ‘येवड़े सुब्रमण्यम’ (2015) जैसी फिल्मों में छोटे रोल प्ले किए।

लीड रोल के तौर पर उनकी पहली फिल्म ‘पेली चूपुलु’ 2016 में आई, जो हिट रही। इसके बाद उन्होंने 2017 में ‘द्वारका’ और फिर ‘अर्जुन रेड्डी’ में एक्टिंग की। जिससे उन्हें खास पहचान मिली।

2018 में, उन्होंने ‘महानती’, ‘गीता गोविंदम’ और ‘टैक्सीवाला’ सहित कई फिल्मों में एक्टिंग की। गीता गोविंदम उनकी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बनी थी। उन्होंने तमिल फिल्म ‘नोटा’ में भी एक्ट किया, लेकिन यह बॉक्स ऑफिस पर सफल नहीं रही।

2019 के बाद उनके करियर में उतार-चढ़ाव आए। ‘डियर कॉमरेड’ (2019) और ‘वर्ल्ड फेमस लवर’ (2020) को मिली-जुली समीक्षाएं मिलीं। 2022 में, हिंदी-तेलुगु फिल्म ‘लाइगर’ रिलीज हुई, जो फ्लॉप रही। 2023 में आई ‘खुशी’ एवरेज रही और 2024 में ‘द फैमिली स्टार’ बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप रही। 2025 में विजय ने फिल्म किंगडम में अभिनय किया, जो 31 जुलाई 2025 को रिलीज हुई है।

………

विजय देवरकोंडा और रश्मिका मंदाना से जुड़ी ये खबरें भी पढ़ें

न्यूयॉर्क की सड़कों पर हाथ थामे नजर आए रश्मिका-विजय:सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो, यूजर्स बोले- पहले से शादीशुदा लगते हैं

रश्मिका मंदाना और विजय देवरकोंडा को अगस्त के महीने में न्यूयॉर्क सिटी में आयोजित 43वें इंडिया डे परेड के दौरान एक साथ देखा गया था। पूरी खबर यहां पढ़ें…

विजय देवरकोंडा के खिलाफ SC/ST एक्ट के तहत शिकायत दर्ज: आदिवासी समुदाय पर की थी टिप्पणी, माफी भी मांग चुके हैं एक्टर; पहले भी हुई थी शिकायत

विजय देवरकोंडा के खिलाफ SC/ST एक्ट के तहत शिकायत दर्ज की गई थी। उन पर आरोप लगा था कि मई में रेट्रो के प्री-रिलीज इवेंट में उन्होंने एक बयान में आदिवासी समुदाय पर आपत्तिजनक टिप्पणी की थी। पूरी खबर यहां पढ़ें…

खबरें और भी हैं…

[ad_2]
रश्मिका मंदाना के हाथ में दिखी रिंग: वीडियो देखने के बाद फैंस बोले सगाई कंफर्म, इससे पहले विजय देवरकोंडा भी रिंग पहने दिखे थे

अमिताभ बच्चन ने पूरा किया अपना वादा, KBC16 में आए कंटेस्टेंट को दिए ₹2 लाख, जयंत ने बहन के लिए करवाया ये काम Latest Entertainment News

अमिताभ बच्चन ने पूरा किया अपना वादा, KBC16 में आए कंटेस्टेंट को दिए ₹2 लाख, जयंत ने बहन के लिए करवाया ये काम Latest Entertainment News

पाकिस्तान में पुलिस फायरिंग से 11 प्रदर्शनकारियों की मौत:  गाजा पीस प्लान का विरोध कर रहे थे; अमेरिकी दूतावास की तरफ मार्च निकाला था Today World News

पाकिस्तान में पुलिस फायरिंग से 11 प्रदर्शनकारियों की मौत: गाजा पीस प्लान का विरोध कर रहे थे; अमेरिकी दूतावास की तरफ मार्च निकाला था Today World News