in

रवीना टंडन ने फोटोग्राफर को गिफ्ट किया सोने का झुमका, बेटी हुई हैरान, वायरल हुआ VIDEO Latest Entertainment News

रवीना टंडन ने फोटोग्राफर को गिफ्ट किया सोने का झुमका, बेटी हुई हैरान, वायरल हुआ VIDEO Latest Entertainment News

[ad_1]

Last Updated:

Raveena Tandon Video: रवीना टंडन ने मुंबई एयरपोर्ट पर फोटोग्राफर को अपने सोने के झुमके गिफ्ट किए, जिससे उनकी दरियादिली ने सबका दिल जीत लिया. रवीना जल्द ही ‘वेलकम टू द जंगल’ में नजर आएंगी.

रवीना टंडन की दरियादिली पर फैंस फिदा हो रहे हैं. (फोटो साभार: Instagram@kapilkarande_69)

हाइलाइट्स

  • रवीना टंडन ने फोटोग्राफर को गिफ्ट किया सोने का झुमका.
  • रवीना की दरियादिली ने फैंस का दिल जीता.
  • रवीना जल्द ही ‘वेलकम टू द जंगल’ में नजर आएंगी.

नई दिल्ली: रवीना टंडन कल 5 मार्च की शाम अपनी बेटी राशा थडानी के साथ मुंबई एयरपोर्ट पर दिखीं. वहां एक फोटोग्राफर ने उनके सोने के झुमकों की तारीफ की तो रवीना ने झट से अपने कान से एक झुमका निकालकर उन्हें गिफ्ट कर दिया. बेटी राशा अपनी मां का ये अंदाज देखकर दंग रह गई. रवीना की इस दरियादिली ने सोशल मीडिया पर सबका दिल जीत लिया है.

रवीना और राशा जब चेक-इन कर रहे थे, तब एक फोटोग्राफर ने उनके सोने के झुमकों की तारीफ की. रवीना ने पूछा, ‘कौन सा?’ वे फिर अपने बाएं कान से एक झुमका निकालकर फोटोग्राफर को देते हुए नजर आईं. राशा ने जब मां को ऐसा करते हुए देखा तो वे हैरान रह गई. फोटोग्राफर ने भी रवीना और राशा के साथ एयरपोर्ट की एक तस्वीर पोस्ट की. वीडियो पर एक फैन ने लिखा, ‘वाह सोने का दिल, वरना आजकल कौन देता है सोना?’ एक दूसरे फैन ने लिखा, ‘वाह अच्छे दिल वाले लोग ही ऐसा करते हैं.’ एक यूजर ने लिखा, ‘वो बहुत दयालु महिला हैं, हमेशा से उनकी फैन रही हूं.’



[ad_2]
रवीना टंडन ने फोटोग्राफर को गिफ्ट किया सोने का झुमका, बेटी हुई हैरान, वायरल हुआ VIDEO

U.S. lawmaker censured for protest at Trump speech Today World News

U.S. lawmaker censured for protest at Trump speech Today World News

एक साल तक रिचार्ज की नहीं पड़ेगी जरूरत, 2000 से कम में मिल रही है 365 दिन की वैलिडिटी – India TV Hindi Today Tech News

एक साल तक रिचार्ज की नहीं पड़ेगी जरूरत, 2000 से कम में मिल रही है 365 दिन की वैलिडिटी – India TV Hindi Today Tech News