in

रवि शास्त्री की रोहित को एकदम खरी बात, कहा-उसे फैसला लेना होगा; इस ओर किया इशारा – India TV Hindi Today Sports News

रवि शास्त्री की रोहित को एकदम खरी बात, कहा-उसे फैसला लेना होगा; इस ओर किया इशारा – India TV Hindi Today Sports News

[ad_1]

Image Source : GETTY
रोहित शर्मा और रवि शास्त्री

Ravi Shastri On Rohit Sharma: भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा बहुत ही खराब फॉर्म से जूझ रहे हैं और बल्ले से रन निकलना बंद हो गए हैं। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मौजूदा टेस्ट सीरीज में अभी तक उनके बैट से एक भी अर्धशतक नहीं आया है। उनके खराब खेल का खामियाजा टीम इंडिया को मैच हारकर चुकाना पड़ रहा है। रोहित ने पांच पारियों में सिर्फ 6.20 के औसत से 31 रन बनाए हैं और इस दौरान उन्होंने 3, 6, 10, 3 और 9 रन बनाए जो ऑस्ट्रेलियाई धरती पर किसी विदेशी कप्तान का सबसे कम औसत है। दूसरी तरफ विराट कोहली भी अपने नाम के अनुरूप प्रदर्शन नहीं कर पाए हैं। अब इस पर भारतीय टीम के पूर्व कोच रवि शास्त्री ने बड़ी बात कही है। 

सीरीज के अंत में उसे फैसला करना होगा: शास्त्री

रवि शास्त्री ने ‘स्टार स्पोर्ट्स’ से कहा कि मुझे लगता है कि विराट कुछ समय तक खेलेंगे। वह जिस तरह आउट हो रहा है, या अन्य चीजें, जो भी हो उसे भूल जाइए। मुझे लगता है कि वह अगले तीन या चार साल और खेलेंगे। वहीं उन्होंने कहा कि जहां तक ​​रोहित का सवाल है, उसे फैसला करना होगा। टॉप ऑर्डर में मुझे लगता है कि उसका फुटवर्क पहले जैसा नहीं है। वह शायद कई बार शॉट खेलने में देर करता है। इसलिए सीरीज के अंत में उसे फैसला करना होगा। 

शास्त्री ने टेक्निकल समस्याओं की ओर किया इशारा

शास्त्री ने रोहित की बल्लेबाजी में टेक्निकल समस्याओं की ओर इशारा किया, विशेषकर उनके आगे के पैर की मूवमेंट पर। उन्होंने कहा कि हमने सीरीज में कई बार देखा है कि उनका आगे का पैर गेंद की ओर उतना नहीं जा रहा जितना जाना चाहिए। सोशल मीडिया पर इस बात की अफवाहें चल रही है कि सिडनी में होने वाले आखिरी टेस्ट मैच के बाद भारतीय कप्तान रोहित शर्मा अपने टेस्ट करियर पर बड़ा फैसला ले सकते हैं।  

इरफान पठान ने उठाए बड़े सवाल

पूर्व ऑलराउंडर इरफान पठान ने कहा कि एक खिलाड़ी जिसने लगभग 20,000 रन बनाए हैं-फिर भी जिस तरह से रोहित अब संघर्ष कर रहे हैं, ऐसा लगता है कि उनका फॉर्म उनका बिल्कुल भी साथ नहीं दे रहा है। अब जो हो रहा है वह यह है कि वह कप्तान हैं, इसलिए वह खेल रहे हैं। अगर वह कप्तान नहीं होते तो शायद वह अभी नहीं खेल रहे होते। लोकेश राहुल टॉप पर खेल रहे होते। (यशस्वी) जायसवाल होते। शुभमन गिल होते। अगर हम वास्तविकता की बात करें, तो उसे देखते हुए शायद उसे प्लेइंग में जगह नहीं मिलती। लेकिन क्योंकि वह कप्तान हैं और आप अगला मैच जीतकर सीरीज बराबर करना चाहते हैं इसलिए वह टीम में बने हुए हैं।

(Input: PTI)

Latest Cricket News



[ad_2]
रवि शास्त्री की रोहित को एकदम खरी बात, कहा-उसे फैसला लेना होगा; इस ओर किया इशारा – India TV Hindi

Biden announces nearly .5B more in military aid for Ukraine Today World News

Biden announces nearly $2.5B more in military aid for Ukraine Today World News

प्लेन क्रैश हादसे के जिम्मेदार लोगों को सजा देगा रूस:  अजरबैजान ने कहा था- रूस ने हमारा प्लेन गिराया, अब 3 मांगें माने Today World News

प्लेन क्रैश हादसे के जिम्मेदार लोगों को सजा देगा रूस: अजरबैजान ने कहा था- रूस ने हमारा प्लेन गिराया, अब 3 मांगें माने Today World News