in

रवि किशन के हाथ आई एक और बॉलीवुड फिल्म, माधुरी-तृप्ति संग काम करने पर एक्टर ने किया रिएक्ट Latest Entertainment News

रवि किशन के हाथ आई एक और बॉलीवुड फिल्म, माधुरी-तृप्ति संग काम करने पर एक्टर ने किया रिएक्ट Latest Entertainment News

[ad_1]

Ravi Kishan On Working With Madhuri Dixit: भोजपुरी इंडस्ट्री के सुपरस्टार रवि किशन बॉलीवुड में भी अपनी धाक जमाते दिख रहे हैं. किरण राव के डायरेक्शन में बनी फिल्म लापता लेडीज में पुलिस वाले का किरदार निभाकर उन्होंने खूब वाहवाही बटोरी. अब एक्टर के हाथ एक दूसरी हिंदी फिल्म लग गई है जिसमें वे अहम रोल निभाते दिखाई देंगे.

हिंदुस्तान टाइम्स में छपी एक खबर के मुताबिक रवि किशन सुरेश त्रिवेणी के डायरेक्शन वाली कॉमेडी फिल्म ‘मां बहन’ में कास्ट हुए हैं. इस फिल्म की शूटिंग इसी साल मई से मुंबई में शुरू होने की खबर है. ‘मां बहन’ में वे माधुरी दीक्षित, तृप्ति डिमरी और धरना दुर्गा के साथ अहम किरदार अदा करते नजर आएंगे. ऐसे में रवि किशन ने हाल ही में फिल्म को लेकर अपनी एक्साइटमेंट जाहिर की है. उन्होंने माधुरी दीक्षित के साथ काम करने को अपनी खुशकिस्मती बताई है.

‘सौभाग्य है उनके साथ काम करना’
माधुरी दीक्षित और तृप्ति डिमरी के साथ स्क्रीन शेयर करने को लेकर रवि किशन ने कहा- ‘माधुरी जी बहुत बड़ी सुपरस्टार रही हैं और हम सभी दशकों से उनकी तारीफ करते आए हैं. ये एक शानदार एहसास है. मुझे श्रीदेवी जी के साथ काम करने का मौका मिला, लेकिन माधुरी जी के साथ कभी नहीं मिला था. इसलिए ये एक बड़ा आकर्षण है, सौभाग्य है उनके साथ काम करना. भारत की नई सेंसेशन त्रिप्ति भी इस फिल्म का हिस्सा हैं, इसलिए ईश्वर की इच्छा से ये एक खूबसूरत प्रोजेक्ट होगा.’

मां बहन में कैसा होगा रवि किशन का रोल
रवि किशन ने इस दौरान फिल्म ‘मां बहन’ में अपने रोल को लेकर भी बात की. उन्होंने कहा- ‘ये एक बहुत मनोरंजक फिल्म में बहुत ही अद्भुत भूमिका है और लोगों ने मुझे पहले कभी इस तरह के किरदार में नहीं देखा है. बड़ा रंगीन, दिलफेक, रोमांटिक और रसदार किरदार है ये.’

बता दें कि रवि किशन को लापता लेडीज के लिए आईफा 2025 में बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर के अवार्ड से नवाजा गया था. तब एक्टर ने अपनी खुशी जाहिर करते हुए बताया था कि वे 750 फिल्मों में काम कर चुके हैं, लेकिन उन्हें पहले कभी इस तरह अवॉर्ज नहीं मिला था. उन्होंने कहा था- लोग चलकर आते हैं, मैं रेंगकर आया हूं.

[ad_2]
रवि किशन के हाथ आई एक और बॉलीवुड फिल्म, माधुरी-तृप्ति संग काम करने पर एक्टर ने किया रिएक्ट

स्टिंग जैसे एनर्जी ड्रिंक रोज पीते हैं आप, जानें शरीर में क्या हो सकती हैं दिक्कतें? Health Updates

स्टिंग जैसे एनर्जी ड्रिंक रोज पीते हैं आप, जानें शरीर में क्या हो सकती हैं दिक्कतें? Health Updates

चिकन खाने से बढ़ सकता है कैंसर का खतरा, नई स्टडी में चौंकाने वाला खुलासा Health Updates

चिकन खाने से बढ़ सकता है कैंसर का खतरा, नई स्टडी में चौंकाने वाला खुलासा Health Updates