in

रमजान में उमराह करने पहुंचीं कैंसर से जूझ रहीं हिना, शेयर की तस्वीर Latest Entertainment News

रमजान में उमराह करने पहुंचीं कैंसर से जूझ रहीं हिना, शेयर की तस्वीर Latest Entertainment News
#

[ad_1]

Hina Khan Umrah Pics: टीवी की पॉपुलर एक्ट्रेस हिना खान इन दिनों ब्रेस्ट कैंसर की स्टेज थ्री से जूझ रही हैं. ऐसे में एक्ट्रेस अपनी लाइफ का हर पल बहुत ही खुशी के साथ बिताती हैं. वहीं अब रमजान के महीने में हिना खान उमराह के लिए पहुंची. जिसकी कुछ तस्वीरें उन्होंने फैंस के साथ शेयर की. तस्वीरों में हिना हिजाब पहने नजर आई.

रमजान में उमराह करने पहुंचीं हिना खान

हिना खान भले ही एक्टिंग से दूर हो, लेकिन सोशल मीडिया पर खासी एक्टिव रहती हैं. हाल ही में एक्ट्रेस ने अपने उमराह की तस्वीरें फैंस को दिखाई. दरअसल एक्ट्रेस ने अपने इंस्टाग्राम की स्टोरी पर जो फोटोज शेयर की हैं. इसमें से पहली में एक्ट्रेस अकेले ही ग्रीन कलर का हिजाब पहनकर सेल्फी लेती दिखी. वहीं दूसरी में वो अपने भाई के साथ पोज दे रही हैं.

ग्रीन हिजाब पहने नजर आईं हिना खान

इन तस्वीरों को शेयर करते हुए हिना खान ने लिखा कि, ‘दिल में आरजू जगी और अल्लाह ने कबूल फरमाई. सब लास्ट मोमेंट पर प्लान किया था और ठीक से हो भी गया.’ हिना की ये तस्वीरें सोशल मीडिया पर छाई हुई हैं. जिनपर फैंस भी प्यार लुटा रहे हैं.

Ramadan 2025: रमजान में उमराह करने पहुंचीं कैंसर से जूझ रहीं Hina Khan, भाई के साथ शेयर की तस्वीर

इस शो में नजर आई थी हिना खान

वहीं इससे पहले हिना खान टीवी के कुकिंग रिएलिटी शो ‘मास्टर शेफ’ में देखा गया था. जहां पर एक्ट्रेस ने अपने  बॉयफ्रेंड रॉकी जायसवाल के साथ शिरकत की थी. दोनों शो में अपनी शादी का मेन्यू डिसाइड करने पहुंचे थे. इस दौरान उन्होंने कंटेस्टेंट और जजेस के साथ जमकर मस्ती भी की थी.

ये रिश्ता क्या कहलाता है’ हिना ने शुरू की थी एक्टिंग

बात दें कि हिना खान ब्रेस्ट कैंसर के स्टेज थ्री पर हैं. उनका इलाज जारी है. जिसकी वजह से एक्ट्रेस को काफी तकलीफ भी झेलनी पड़ रही है. इसकी भी कई तस्वीरें वो फैंस के साथ शेयर कर चुकी हैं. एक्टिंग करियर की बात करें तो हिना खान को असली पहचान टीवी शो ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ से मिली थी.

ये भी पढ़ें –

नीली पगड़ी और पठानी सूट, होली पर सिद्धू मूसेवाला के छोटे भाई का दिखा क्यूट अवतार, तस्वीरें हुईं वायरल

 

[ad_2]
रमजान में उमराह करने पहुंचीं कैंसर से जूझ रहीं हिना, शेयर की तस्वीर

I don’t want to go to room, sit alone and sulk: Virat Kohli bats for family on tours Today Sports News

I don’t want to go to room, sit alone and sulk: Virat Kohli bats for family on tours Today Sports News