in

रणवीर सिंह के बर्थडे पर धुरंधर का फर्स्ट लुक जारी: बेहतरीन बैकग्राउंड म्यूजिक के साथ दिखा इंटेंस लुक, अजीत डोभाल के रोल में दिखे आर.माधवन Latest Entertainment News

रणवीर सिंह के बर्थडे पर धुरंधर का फर्स्ट लुक जारी:  बेहतरीन बैकग्राउंड म्यूजिक के साथ दिखा इंटेंस लुक, अजीत डोभाल के रोल में दिखे आर.माधवन Latest Entertainment News

[ad_1]

48 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

रणवीर सिंह के बर्थडे के खास मौके पर उनकी मोस्ट अवेटेड फिल्म धुरंधर का फर्स्ट लुक जारी कर दिया गया है। लंबे बालों में रणवीर का इंटेंस लुक नजर आया है। फिल्म में संजय दत्त, अक्षय खन्ना और आर.माधवन का भी नेवर सीन बिफोर और दमदार रोल नजर आ रहा है। 2 मिनट 40 सेकेंड का ये टीजर जबरदस्त एक्शन, मार-धाड़ और बेहतरीन बैकग्राउंड म्यूजिक से भरपूर है।

टीजर की शुरुआत एक डायलॉग से होती है-

QuoteImage

बहुत साल पहले किसी ने मुझसे कहा था, पड़ोस में रहते हैं, गुड्डे भर का जोर लगा लो, बिगाड़ लो जो बिगाड़ सकते हो, बिगाड़ने का वक्त आ गया है।

QuoteImage

इसके बाद रणवीर का डायलॉग है-

QuoteImage

घायल हूं, इसलिए घातक हूं।

QuoteImage

ऐसे होंगे फिल्म धुरंदर के किरदार

फिल्म में रणवीर सिंह लीड रोल में हैं।

फिल्म में रणवीर सिंह लीड रोल में हैं।

अहाना कुमरा फिल्म में फीमेल लीड हैं।

अहाना कुमरा फिल्म में फीमेल लीड हैं।

फिल्म में आर.माधवन, अजीत डोभाल के किरदार में नजर आ रहे हैं।

फिल्म में आर.माधवन, अजीत डोभाल के किरदार में नजर आ रहे हैं।

अक्षय खन्ना फिल्म में गैंगस्टर के रोल में हैं।

अक्षय खन्ना फिल्म में गैंगस्टर के रोल में हैं।

संजय दत्त फिल्म में पुलिस ऑफिसर के रोल में हैं।

संजय दत्त फिल्म में पुलिस ऑफिसर के रोल में हैं।

अर्जुन रामपाल भी फिल्म में नेगेटिव रोल में हैं।

अर्जुन रामपाल भी फिल्म में नेगेटिव रोल में हैं।

5 दिसंबर को रिलीज होगी फिल्म धुरंधर

फिल्म धुरंधर को निर्देशन आदित्य धर ने की है, जो इससे पहले फिल्म ऊरीः द सर्जिकल स्ट्राइक बना चुके हैं। जियो स्टूडियो के बैनर तले बनी ये फिल्म 5 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। फिल्म का कंपोजिशन शाश्वत ने किया है, जिसमें सिंगर जैस्मिन और हनुमानकाइंड ने आवाज दी है।

रणवीर सिंह ने डिलीट किए सारे पोस्ट

धुरंधर एक्टर रणवीर सिंह ने फिल्म का फर्स्ट लुक जारी करने के साथ ही अपने ऑफिशियल सोशल मीडिया अकाउंट से सभी पुरानी पोस्ट डिलीट कर दी हैं। उनके इंस्टाग्राम पर अब महज एक ही पोस्ट है।

[ad_2]
रणवीर सिंह के बर्थडे पर धुरंधर का फर्स्ट लुक जारी: बेहतरीन बैकग्राउंड म्यूजिक के साथ दिखा इंटेंस लुक, अजीत डोभाल के रोल में दिखे आर.माधवन

पंजाब विधानसभा का स्पेशल सेशन 10 जुलाई को:  नोटिफिकेशन जारी, 7 को होगी कैबिनेट की मीटिंग, बेअदबी पर कानून संभव – Punjab News Chandigarh News Updates

पंजाब विधानसभा का स्पेशल सेशन 10 जुलाई को: नोटिफिकेशन जारी, 7 को होगी कैबिनेट की मीटिंग, बेअदबी पर कानून संभव – Punjab News Chandigarh News Updates

क्या आपका Credit Card देता है Air Accident Insurance? जानें कितना कवर मिलता है | Paisa Live Business News & Hub

क्या आपका Credit Card देता है Air Accident Insurance? जानें कितना कवर मिलता है | Paisa Live Business News & Hub