in

रणबीर कपूर की फिल्म ‘रामायणम्’ ने रिलीज से पहले ही छाप लिए 1000 करोड़ रुपये! जानिए हकीकत Latest Entertainment News

रणबीर कपूर की फिल्म ‘रामायणम्’ ने रिलीज से पहले ही छाप लिए 1000 करोड़ रुपये! जानिए हकीकत Latest Entertainment News

[ad_1]

Last Updated:

How Ramayana first glimpse earned Rs. 1000 crore : रणबीर कपूर और साई पल्लवी की अपकमिंग फिल्म ‘रामायणम्‌’ की पहली झलक पर फैंस ने अपना प्यार लुटाया है. रिपोर्ट आ रही है कि ‘रामायणम्‌’ ने रिलीज से पहले ही 1000 करो…और पढ़ें

रणबीर कपूर की फिल्म ‘रामायणम्‌’ का फर्स्ट लुक 3 जुलाई को जारी हुआ था..

हाइलाइट्स

  • फिल्म ‘रामायणम्’ नमित मल्होत्रा के प्रोडक्शन में बनी है.
  • फर्स्ट लुक में रणबीर कपूर को भगवान श्री राम के रूप में दिखाया गया.
मुंबई. रणबीर कपूर और साई पल्लवी की अपकमिंग फिल्म रामायणम्‌ को लेकर फैंस क्रेज हो चुके हैं. फिल्म की पहली झलक देखने के बाद फैंस बेसब्री से इसका इंतजार कर रहे हैं. कई बड़े स्टार से सजी इस फिल्म कहानी फिल्म रामायण पर आधारित है. फिल्म में एक्टर रणबीर कपूर भगवान राम की भूमिका में दिखाई देंगे. माता सीता के किरदार में सई पल्लवी नजर आएंगी. केजीएफ स्टार यश रावण के किरदार में दिखेंगे. वो अपनी एक्टिंग का लोहा इस फिल्म में कितना मनवा पाएंगे, यह तो आने वाला वक्त ही बताएगा. सोशल मीडिया से लेकर कई न्यूज में दावा किया जा रहा है कि रिलीज से पहले ही फिल्म ने 1000 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है. फिल्म के प्रोडक्शन हाउस को बड़ा मुनाफा हुआ है. आइये जानते हैं क्या है दावे की हकीकत….

रणबीर कपूर स्टारर फिल्म ‘रामायणम्’ नमित मल्होत्रा के प्रोडक्शन में बनी है. फिल्म के फर्स्ट लुक में रणबीर कपूर को पहली बार भगवान श्री राम के रूप में दिखाया गया है. सई पल्लवी सीता के लुक में बहुत सुंदर नजर आईं. यश ने भी दर्शकों के दिलों की धड़कनें बढ़ा दी हैं. फिल्म का पहला लुक सामने आने के बाद प्रोडक्शन हाउस को बड़ा फायदा हुआ. दावा किया गया कि मेकर्स को 1000 करोड़ रुपये का फायदा हुआ.

प्राइम फोकस स्टूडियोज तले हुआ है ‘रामायणम्’ फिल्म का निर्माण

दरअसल, नमित मल्होत्रा ने प्राइम फोकस स्टूडियोज तले ‘रामायणम्’ फिल्म का निर्माण किया है. प्राइम फोकस कंपनी बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) में भी लिस्टेड है. दरअसल, 3 जुलाई को कंपनी ने 462.6 मिलियन इक्विटी शेयर जारी करने की घोषणा थी. इन शेयरों की कुल वैल्यू 5,552 करोड़ रुपये होगी. कंपनी के बोर्ड से मंजूरी मिलने ही प्राइम फोकस के शेयर का शेयर उछलकर ₹175.70 के रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गया. 6 ट्रेडिंग सेशन्स में स्टॉक 54% बढ़ा. मार्च 2025 में कंपनी का शेयर ₹85 था. यह 52 हफ्तों का लो था. प्राइम फोकस के शेयरों में तेजी 26 जून से शुरू हुई. 26 जून को शेयर 114 रुपये पर ट्रेड करता रहा. फिर 26 जून से लेकर 2 जुलाई के बीच शेयरों में लगातार तेजी जारी रही. इस दौरान शेयर की कीमत 163 रुपये हो गई थी.

3 जुलाई को जारी हुआ था ‘रामायणम्’ का फर्स्ट लुक

3 जुलाई को जब ‘रामायणम्’ का फर्स्ट लुक जारी हुआ तो नमित मल्होत्रा की कंपनी को और बूस्ट मिला. शेयर की कीमत बढ़कर 176 रुपये हो गई थी. रिपोर्ट के मुताबिक, कंपनी का मार्केट कैप 4638 करोड़ रुपये से बढ़कर 5641 करोड़ रुपये हो गया. दूसरे शब्दों में कहें तो ‘रामायणम्’ का फर्स्ट लुक जारी होने के बाद कंपनी को 1000 करोड़ रुपये का फायदा जरूर हुआ लेकिन यह मुनाफा बहुत दिनों तक बरकरार नहीं रहा. 8 जुलाई से शेयरों में गिरावट का दौर जारी है. 10 जुलाई को प्राइम फोकस कंपनी का शेयर 0.63 फीसदी गिरावट के साथ 159 रुपये पर बंद हुआ. कंपनी का मार्केट कैप 5641 करोड़ रुपये से घटकर 4914 करोड़ रुपये पर आ गया है. हालांकि फिल्म की फर्स्ट लुक जारी होने के बाद कंपनी अभी भी 300 करोड़ रुपये के मुनाफे में है.

एक्टर रणबीर कपूर खरीद रहे कंपनी में हिस्सा

बिजनेस स्टैंडर्ड की खबर के मुताबिक, प्राइम फोकस स्टूडियोज में 1.25 मिलियन के शेयर के मालिक बनने वाले हैं. हालांकि उन्होंने कितने पैसों में शेयर खरीदने इसका खुलासा नहीं हो पाया है. फिल्म ‘रामायणम्’ में सनी देओल और रवि दुबे जैसे एक्टर्स भी अपना जलवा बिखेरेंगे. जानकारी के मुताबिक, फिल्म का पहला पार्ट दिवाली 2026 में रिलीज होगा. दूसरा पार्ट दिवाली 2027 पर आएगा. फिल्म को नितेश तिवारी ने डायरेक्ट किया है.

authorimg

Chaturesh Tiwari

An accomplished digital content creator and Planner. Creating enhanced news content for online and social media. Having more than 10 years experience in the field of Journalism. Done Master of Journalism from M…और पढ़ें

An accomplished digital content creator and Planner. Creating enhanced news content for online and social media. Having more than 10 years experience in the field of Journalism. Done Master of Journalism from M… और पढ़ें

homeentertainment

‘रामायणम्’ ने रिलीज से पहले ही छाप लिए 1000 करोड़ रुपये! जानें हकीकत

[ad_2]
रणबीर कपूर की फिल्म ‘रामायणम्’ ने रिलीज से पहले ही छाप लिए 1000 करोड़ रुपये! जानिए हकीकत

19 साल बाद भारत ने इंग्लैंड को चटाई धूल, टीम इंडिया ने 6 विकेट से जीता मैच, सीरीज पर किया कब्जा Today Sports News

19 साल बाद भारत ने इंग्लैंड को चटाई धूल, टीम इंडिया ने 6 विकेट से जीता मैच, सीरीज पर किया कब्जा Today Sports News

Dead Person की ITR भरना क्यों जरूरी, जानिए पूरी Process Paisa Live Business News & Hub

Dead Person की ITR भरना क्यों जरूरी, जानिए पूरी Process Paisa Live Business News & Hub