[ad_1]
Virat Kohli Ranji Trophy Stats: विराट कोहली पिछले एक दशक से अधिक समय से भारत के ही नहीं विश्व के श्रेष्ठतम क्रिकेटरों में से एक बने रहे हैं. दुर्भाग्यवश साल 2024 उनके लिए बहुत खराब गुजरा और अब नौबत आ गई है कि उनपर संन्यास लेने का दबाव बढ़ता ही जा रहा है. उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज में मात्र 190 रन बनाए. ऐसे में उनके अलावा अन्य कई सीनियर क्रिकेटरों को डोमेस्टिक क्रिकेट खेलने की सलाह दी गई है. विराट कोहली रणजी ट्रॉफी में दिल्ली के लिए खेलेंगे या नहीं, यह अब भी एक सवाल बना हुआ है. यहां आइए जानते हैं कि विराट के रणजी ट्रॉफी में आंकड़े कैसे रहे हैं?
विराट कोहली को आखिरी बार कोई डोमेस्टिक मैच साल 2012 में खेलते देखा गया था. उन्होंने डोमेस्टिक लेवल पर दिल्ली के लिए डेब्यू साल 2006 में किया था. उन्होंने अब तक अपने रणजी ट्रॉफी करियर में 23 मैच खेले, जिनमें उनके नाम 1,574 रन हैं. उन्होंने 23 मैचों में पांच शतक ठोके और 50.77 के औसत से रन बनाए हैं. अब तक के अपने आखिरी रणजी मैच में यूपी के खिलाफ खेलते हुए 13 और 43 रनों की पारी खेली थी. उस मैच में दोनों बार कोहली का विकेट चटकाने वाले गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार थे.
रणजी ट्रॉफी 2009/10 सीजन विराट कोहली के लिए रनों और औसत की दृष्टि से सर्वश्रेष्ठ साबित हुआ. कोहली ने उस सीजन में केवल 3 मैच खेलकर 374 रन बना डाले थे. उस सीजन में उनका औसत 93.5 का रहा और एक शतकीय पारी भी खेली थी. इसके अलावा 2007/08 और 2010/11 सीजन में भी उन्होंने 50 के शानदार औसत से रन बनाए और दोनों मौकों पर सीजन में 300 से अधिक रन बनाए थे.
विराट कोहली की रणजी ट्रॉफी में वापसी पर अपडेट
एक तरफ ऋषभ पंत, यशस्वी जायसवाल और शुभमन गिल जैसे नामी खिलाड़ियों की रणजी ट्रॉफी में वापसी लगभग तय लग रही है. मगर एक रिपोर्ट अनुसार विराट कोहली को लेकर DDCA सचिव अशोक शर्मा ने बताया था कि विराट को लेकर अभी कुछ साफ नहीं हो पाया है. बताते चलें कि भारतीय टीम के सभी खिलाड़ियों से BCCI ने डोमेस्टिक क्रिकेट खेलने का आग्रह किया था.
यह भी पढ़ें:
IPL में छोड़ा साथ, फिर से दिल्ली की कप्तानी को तैयार ऋषभ पंत; हुआ बहुत बड़ा खुलासा
[ad_2]
रणजी ट्रॉफी में खूब गरजता है विराट कोहली का बल्ला, आंकड़े हैरान कर देने वाले