in

रणजी ट्रॉफी फाइनल- तीसरे दिन लंच तक केरल 219/5: कप्तान सचिन बेबी अर्धशतक लगाकर नाबाद; विदर्भ पहली पारी में 379 पर ऑलआउट Today Sports News

रणजी ट्रॉफी फाइनल- तीसरे दिन लंच तक केरल 219/5:  कप्तान सचिन बेबी अर्धशतक लगाकर नाबाद; विदर्भ पहली पारी में 379 पर ऑलआउट Today Sports News

[ad_1]

स्पोर्ट्स डेस्क4 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

मैच के दौरान विदर्भ के कप्तान सचिन बेबी।

रणजी ट्रॉफी फाइनल विदर्भ और केरल के बीच खेला जा रहा है। शुक्रवार को मुकाबले के तीसरे दिन केरल ने लंच तक 5 विकेट के नुकसान पर 219 रन बना लिए हैं। टीम ने आज 131/3 के स्कोर से आगे खेलना शुरू किया। कप्तान सचिन बेबी 52 रन बनाकर नाबाद लौटे।

विदर्भ की टीम ने पहली पारी में 379 रन बनाए हैं। नागपुर के VCA स्टेडियम में केरल ने टॉस जीतकर बॉलिंग चुनी थी।

केरल से सचिन बेबी अर्धशतक लगाकर नाबाद तीसरे दिन लंच तक केरल के कप्तान सचिन बेबी अर्धशतक लगाकर नाबाद लौटे। टीम के लिए आदित्य सरवटे 79, अहम्मद इमरान 37, मोहम्मद अजहरुद्दीन 34, सलमान निजार 21 और अक्षय चंद्रन ने 14 रन बनाकर आउट हुए। रोहन कुन्नुम्मल खाता भी नहीं खोल सके। विदर्भ से दर्शन नालकंडे 3 और हर्ष दुबे ने 2 विकेट लिए। यश ठाकुर को 1 विकेट मिला।

आदित्य सरवटे ने 185 बॉल पर 79 रन बनाए।

आदित्य सरवटे ने 185 बॉल पर 79 रन बनाए।

दूसरे दिन विदर्भ पहली पारी में 379 पर ऑलआउट

विदर्भ के लिए दानिश मालेवार ने 285 बॉल पर 153 रन बनाए।

विदर्भ के लिए दानिश मालेवार ने 285 बॉल पर 153 रन बनाए।

गुरुवार को मुकाबले के दूसरे दिन विदर्भ की टीम पहली पारी में 379 रन पर ऑलआउट हो गई है। टीम ने आज 254/4 के स्कोर से आगे खेलना शुरू किया। टीम ने 125 रन जोड़े और आखिरी 6 विकेट गंवा दिए। केरल ने स्टंप्स तक 3 विकेट खोकर 131 रन बना लिए। पढ़ें पूरी खबर…

पहले दिन विदर्भ ने 4 विकेट गंवाए

करुण नायर ने 86 रन बनाए।

करुण नायर ने 86 रन बनाए।

विदर्भ ने पहले दिन का खेल खत्म होने तक 4 विकेट खोकर 254 रन बना लिए हैं। दानिश मालेवार ने शतक लगाया। लंच तक विदर्भ ने 3 विकेट के नुकसान पर 81 रन बनाए। दानिश मालेवार और करुण नायर नाबाद लौटे। ध्रुव शोरे 16 और दर्शन नालकांडे 1 रन बनाकर आउट हुए। वहीं, पार्थ रेखाडे खाता भी नहीं खेल सके। पढ़ें पूरी खबर…

सेमीफाइनल में विदर्भ ने मुंबई, केरल ने गुजरात को हराया था नागपुर के VCA स्टेडियम में खेले गए पहले सेमीफाइनल में विदर्भ ने मुंबई को 80 रन से हराकर फाइनल में जगह बनाया था। वहीं, दूसरे सेमीफाइनल में गुजरात के खिलाफ केरल पहली पारी में 2 रन की बढ़त लेने के कारण फाइनल में पहुंचा था।

——————————-

स्पोर्ट्स की यह खबर भी पढ़ें…

रेस्ट-डे पर अकेले प्रैक्टिस करने पहुंचे गिल:अस्वस्थ होने के कारण एक दिन पहले नहीं किया था अभ्यास

भारतीय उपकप्तान शुभमन गिल गुरुवार को अकेले ICC अकादमी में प्रैक्टिस के लिए पहुंचे। टीम इंडिया का गुरुवार को रेस्ट-डे था, इसलिए वे अकेले प्रैक्टिस किए। इससे पहले, बुधवार को गिल टीम के साथ प्रैक्टिस सेशन में शामिल नहीं हुए थे। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक वे अस्वस्थ थे।​​​​​​​ पढ़ें पूरी खबर…

#

खबरें और भी हैं…

[ad_2]
रणजी ट्रॉफी फाइनल- तीसरे दिन लंच तक केरल 219/5: कप्तान सचिन बेबी अर्धशतक लगाकर नाबाद; विदर्भ पहली पारी में 379 पर ऑलआउट

Pope reaches two-week mark at hospital with pneumonia, doctors suggest he’s overcome the worst Today World News

Pope reaches two-week mark at hospital with pneumonia, doctors suggest he’s overcome the worst Today World News

Sidharth Malhotra, Kiara Advani announce pregnancy: ‘The greatest gift of our lives’ Latest Entertainment News

Sidharth Malhotra, Kiara Advani announce pregnancy: ‘The greatest gift of our lives’ Latest Entertainment News