in

रणजी ट्रॉफी- तमिलनाडु ने चंडीगढ़ को हराया: विजय शंकर ने नाबाद 150 रन बनाए; हैदराबाद पारी और 43 रन से जीता Today Sports News

रणजी ट्रॉफी- तमिलनाडु ने चंडीगढ़ को हराया:  विजय शंकर ने नाबाद 150 रन बनाए; हैदराबाद पारी और 43 रन से जीता Today Sports News

[ad_1]

स्पोर्ट्स डेस्क1 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

तमिलनाडु के लिए दूसरी पारी में नाबाद 150 रन बनाने वाले विजय शंकर को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।

रणजी ट्रॉफी 2024-25 के फेज-2 में रविवार को तमिलनाडु ने चंडीगढ़ को 209 रन से हरा दिया है। सलेम क्रिकेट फाउंडेशन ग्राउंड में चल रहे मुकाबले के चौथे और आखिरी दिन तमिलनाडु ने चंडीगढ़ को 403 रन का टारगेट दिया था। चंडीगढ़ 193 रन पर ही सिमट गई।

तमिलनाडु के लिए दूसरी पारी में नाबाद 150 रन बनाने वाले भारतीय ऑलराउंडर विजय शंकर को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। दूसरी हैदराबाद ने हिमाचल प्रदेश को पारी और 43 रन से हरा दिया।

रणजी चैंपियन मुंबई को जम्मू-कश्मीर ने 5 विकेट से हराया रणजी ट्रॉफी 2024-25 के फेज-2 में शनिवार को बड़ा उलटफेर देखने को मिला। यहां डिफेंडिंग चैंपियन मुंबई को जम्मू एंड कश्मीर की टीम ने 5 विकेट से हराया। मुंबई की शरद पवार अकादमी में चल रहे मुकाबले के तीसरे दिन मुंबई ने जम्मू एंड कश्मीर को 205 रन का टारगेट दिया था, जिसे जम्मू एंड कश्मीर ने 5 विकेट पर हासिल कर लिया।

मुकाबले के दूसरे दिन शार्दूल ठाकुर ने 119 और तनुष कोटियान ने 62 रन की पारी खेली और दूसरी पारी में मुंबई का स्कोर 290 तक पहुंचाया। इस तरह मुंबई ने जम्मू एंड कश्मीर के खिलाफ 205 रन का टारगेट सेट किया। लक्ष्य का पीछा कर रही जम्मू और कश्मीर की टीम ने तेजी से रन बनाए। ओपनर शुभमन खजोरिया ने 45 और विव्रांत शर्मा ने 38 रन का योगदान दिया। मुंबई से शम्स मुलानी ने 4 विकेट लिए।

शार्दूल ठाकुर ने 119 रन की पारी खेलकर मुंबई की वापसी कराई थी।

शार्दूल ठाकुर ने 119 रन की पारी खेलकर मुंबई की वापसी कराई थी।

कर्नाटक 207 रन से जीता बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेले गए मैच में शुभमन गिल की कप्तानी वाली पंजाब को कर्नाटक ने पारी और 207 रनों से हराया है। पहली पारी में 420 रन से पिछड़ने वाली पंजाब की टीम दूसरी पारी में 213 रन पर ऑलआउट हो गई। टीम के कप्तान शुभमन गिल ने 102 रन की शतकीय पारी खेली, लेकिन शेष बल्लेबाज खास प्रदर्शन नहीं कर सके। पंजाब के खिलाफ कर्नाटक ने पहली पारी में 475 रन बनाए थे, जबकि पंजाब की टीम 55 रन पर ऑलआउट हो गई थी।

सौराष्ट्र ने दिल्ली को 10 विकेट से हराया राजकोट के निरंजन शाह स्टेडियम में शुक्रवार को दिल्ली की टीम दूसरी पारी में 94 रन पर ऑलआउट हो गई और सौराष्ट्र के सामने 12 रनों का लक्ष्य रखा। इससे पहले पहली पारी में सौराष्ट्र ने 271 रन बनाते हुए पहली पारी में 83 रनों की बढ़त ली थी। दिल्ली ने पहली पारी में 188 रन बनाए थे।

रवींद्र जडेजा को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। उन्होंने 12 विकेट झटके। इनमें पहली पारी में 5 और दूसरी 7 विकेट शामिल रहे। उन्होंने बैट से 38 रन ही बनाए।

खबरें और भी हैं…

[ad_2]
रणजी ट्रॉफी- तमिलनाडु ने चंडीगढ़ को हराया: विजय शंकर ने नाबाद 150 रन बनाए; हैदराबाद पारी और 43 रन से जीता

Gold-Silver rate today: आज इतने में बिक रहा 10 ग्राम सोना, देखें लेटेस्ट प्राइस Business News & Hub

Gold-Silver rate today: आज इतने में बिक रहा 10 ग्राम सोना, देखें लेटेस्ट प्राइस Business News & Hub

पंचकूला में 4 लापता लड़कियां बरामद:  सभी की उम्र 10 से 15 साल के बीच, मां-बाप से नाराज होकर भागी थी – Panchkula News Chandigarh News Updates

पंचकूला में 4 लापता लड़कियां बरामद: सभी की उम्र 10 से 15 साल के बीच, मां-बाप से नाराज होकर भागी थी – Panchkula News Chandigarh News Updates