in

रणजी ट्रॉफी के दौरान ऋषभ पंत ने किया कुछ ऐसा, जीत लिया करोड़ों फैंस का दिल Today Sports News

रणजी ट्रॉफी के दौरान ऋषभ पंत ने किया कुछ ऐसा, जीत लिया करोड़ों फैंस का दिल Today Sports News

[ad_1]

Fan Touches Rishabh Pant Feet Video: ऋषभ पंत मैदान पर अक्सर विपक्षी खिलाड़ियों को स्लेज करते नजर आते हैं. मगर मैदान के बाहर उनका व्यक्तित्व बहुत अलग है क्योंकि वो अपने फैंस के साथ बहुत विनम्र स्वभाव के साथ पेश आते रहे हैं. उन्होंने हाल ही में रणजी ट्रॉफी में वापसी की है और सौराष्ट्र के खिलाफ मैच में दिल्ली के खिलाफ खेले. दुर्भाग्यवश वो दोनों पारियों में कोई बड़ा स्कोर नहीं कर पाए. इस बीच उनका एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक फैन बीच मैदान में उनके पैरों में गिर पड़ा.

दिल्ली बनाम सौराष्ट्र मैच शुरू होने से पहले काफी संख्या में फैंस, ऋषभ पंत से मिलने सौराष्ट्र क्रिकेट स्टेडियम में इकट्ठा हुआ थे. 27 वर्षीय पंत ने बहुत विनम्र स्वभाव के साथ फैंस को ऑटोग्राफ दिया, तभी एक फैन आया और सम्मान प्रकट करने के लिए पंत के पैर छूने लगा. जवाब में भारत के विकेटकीपर बल्लेबाज पीछे हटे और उस फैन के सामने झुक कर कहा कि वो फैन उनके पैर ना छूए. कई फैंस ने उनका ऑटोग्राफ लिया तो कुछ लोगों ने उनके साथ सेल्फी और तस्वीर भी खिंचाई.

दिल्ली को मिली करारी हार

ऋषभ पंत ने 7 साल के बाद रणजी ट्रॉफी में वापसी की थी. 23 जनवरी से दिल्ली का सौराष्ट्र के खिलाफ मैच शुरू हुआ था. दिल्ली ने पहले बल्लेबाजी की, लेकिन पूरी टीम ही 188 रनों पर सिमट गई थी. इस बीच ऋषभ पंत एक रन बनाकर आउट हो गए थे. सौराष्ट्र ने पहली पारी में 271 रन बनाकर 83 रनों की बढ़त हासिल की थी. वहीं जब दिल्ली दूसरी बार बैटिंग करने आई तो उसका पहले से भी अधिक बुरा हाल हुआ. इस बार पूरी टीम ही 94 रन बनाकर ऑलआउट हो गई. सौराष्ट्र ने बिना विकेट खोए 12 रनों के लक्ष्य को हासिल कर लिया. रवींद्र जडेजा को मैच में 12 विकेट लेने के लिए प्लेयर ऑफ द मैच घोषित किया गया.

यह भी पढ़ें:

Mohammed Shami: मोहम्मद शमी ने नेट्स में जमकर बहाया पसीना, जानें इंग्लैंड के खिलाफ दूसरा टी20 खेलेंगे या नहीं?



[ad_2]
रणजी ट्रॉफी के दौरान ऋषभ पंत ने किया कुछ ऐसा, जीत लिया करोड़ों फैंस का दिल

Mutual Fund SIP से क्यों हो रहा मोहभंग, एसआईपी बंद कराने की क्यों लगी होड़! Business News & Hub

Mutual Fund SIP से क्यों हो रहा मोहभंग, एसआईपी बंद कराने की क्यों लगी होड़! Business News & Hub

Motorola razr 40 Ultra 256GB हमेशा के लिए सस्ता हुआ, Flipkart में हुई 54% की कटौती – India TV Hindi Today Tech News

Motorola razr 40 Ultra 256GB हमेशा के लिए सस्ता हुआ, Flipkart में हुई 54% की कटौती – India TV Hindi Today Tech News