{“_id”:”679c765e4a07a891f60e2545″,”slug”:”ranji-trophy-chandigarh-scored-283-runs-against-chhattisgarh-2025-01-31″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”रणजी ट्राॅफी: आठवें पायदान पर आए गुरिंदर के शतक से उभरा चंडीगढ़, छत्तीसगढ़ के खिलाफ बनाए 283 रन”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
गुरिंदर और अमृतलाल – फोटो : संवाद
विस्तार
रणजी ट्रॉफी मुकाबले में छत्तीसगढ़ के खिलाफ चंडीगढ़ पहली पारी में 283 रन बनाने में कामयाब रहा। एक समय में छह विकेट पर 49 रन के संकट में फंसी चंडीगढ़ टीम के लिए आठवें पायदान पर बल्लेबाजी करने आए गुरिंदर ने अमृतलाल लुबाना (170 गेंदों पर 92 रन) के साथ 168 रन की अहम साझेदारी कर पारी को संभाला और सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया।
Trending Videos
इससे पूर्व छत्तीसगढ़ ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया। रवि किरण (पांच विकेट पर 68 रन) ने अपनी घातक गेंदबाजी से चंडीगढ़ के टॉप ऑर्डर को बुरी तरह ध्वस्त किया। कप्तान मनन वोहरा, अंकित कौशिक और विशु बिना खाता खोले पवेलियन लौट गए, जबकि शिवम भांबरी (12) और मयंक सिद्धू (13) अपनी शुरुआत को बड़े स्कोर में तब्दील नहीं कर सके।
गुरिंदर और लुबाना की साझेदारी ने लगभग 50 ओवर में छत्तीसगढ़ के गेंदबाजों को संघर्ष करने पर मजबूर कर दिया और मैच का रुख बदल दिया। उनके साथ निशुंक बिड़ला (31 गेंदों पर 26 रन) ने भी उपयोगी पारी खेली। जवाब में, छत्तीसगढ़ ने दिन का खेल खत्म होने तक बिना कोई विकेट गंवाए 13 रन बना लिए।
#
[ad_2]
रणजी ट्राॅफी: आठवें पायदान पर आए गुरिंदर के शतक से उभरा चंडीगढ़, छत्तीसगढ़ के खिलाफ बनाए 283 रन