in

रजत पाटीदार का मोबाइल नंबर किसी और को अलॉट हुआ: क्रिकेटर ने फोन किया तो जवाब मिला-धोनी बोल रहा हूं; पुलिस ने सुलझाया मामला Today Sports News

रजत पाटीदार का मोबाइल नंबर किसी और को अलॉट हुआ:  क्रिकेटर ने फोन किया तो जवाब मिला-धोनी बोल रहा हूं; पुलिस ने सुलझाया मामला Today Sports News

[ad_1]

देवभोग (छत्तीसगढ़)7 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को पहला IPL टाइटल जिताने वाले कप्तान रजत पाटीदार का नंबर छत्तीसगढ़ के एक युवक को अलॉट हो गया। इतना ही नहीं, जब क्रिकेटर ने नंबर वापस करने के लिए उस युवक को फोन किया तो जवाब मिला- मैं एमएस धोनी बोल रहा हूं।

दरअसल, 2 हफ्ते पहले छत्तीसगढ़ के माडागांव के रहने वाले मनीष ने एक सिम खरीदी और उन्हें इंदौर के क्रिकेटर रजत पाटीदार का नंबर अलॉट हो गया। क्योंकि, किसी कारणवश रजत वह सिम बंद हो गई थी। नंबर एक्टिव होने के बाद से उनके पास विराट कोहली, एबी डिविलियर्स और यश दयाल जैसे क्रिकेटर्स के फोन आने लग गए।

छत्तीसगढ़ के मनीष और उनके दोस्त खेमराज। दोनों विराट कोहली के फैन हैं।

छत्तीसगढ़ के मनीष और उनके दोस्त खेमराज। दोनों विराट कोहली के फैन हैं।

वॉट्स एप इंस्टॉल किया तो रजत की डीपी दिखी देवभोग जिले के किसान गजेंद्र के पुत्र मनीष ने 28 जून को स्थानीय मोबाइल सेंटर से सिम अलॉट कराई। उन्हें सामान्य प्रक्रिया के तहत जियो का नंबर जारी किया गया। हफ्तेभर बाद मनीष ने अपने दोस्त खेमराज के साथ की मदद से इसी नम्बर पर वॉट्सएप इंस्टॉल कर लिया। इंस्टॉल करते ही क्रिकेटर रजत पाटीदार की डीपी नजर आने लगी। दोनों इसे सॉफ्टवेयर की गड़बड़ी समझ बैठे। दो दिनों बाद उनके पास अनजान नम्बर से कॉल आने शुरू हो गए।

वॉट्सऐप इंस्टॉल करते ही प्रोफाइल पिक्चर में रजत पाटीदार की फोटो दिखाई दी।

वॉट्सऐप इंस्टॉल करते ही प्रोफाइल पिक्चर में रजत पाटीदार की फोटो दिखाई दी।

कोहली, दयाल और डिविलियर्स के फोन आए, तो प्रैंक समझा कॉल करने वालों ने खुद को विराट कोहली, यश दयाल और साउथ अफ्रीकी क्रिकेटर एबी डिविलियर्स बताया। मनीष और खेमराज दोनों कोहली के फैन हैं, क्रिकेट देखने में भी रुचि रखते हैं। शुरुआत में तो उन्हें लगा कि कॉल के जरिए कोई प्रैंक कर रहा है। लेकिन जैसे-जैसे कॉल बढ़ते गए, मामला और दिलचस्प होता गया।

किसी खिलाड़ी से आधे तो किसी से एक मिनट बात हुई। खिलाड़ियों की पहचान से अनजान युवक उनसे मजाकिया लहजे में बात करते रहे, कॉल करने वाले उन्हें रजत पाटीदार के नाम से पुकार रहे थे। पर उन्हें सब कुछ मजाक लगता रहा।

प्रैंक समझकर युवक भी क्रिकेटर्स से मजाकिया लहजे में बात करते रहे।

प्रैंक समझकर युवक भी क्रिकेटर्स से मजाकिया लहजे में बात करते रहे।

रजत ने पुलिस में शिकायत की यह सिलसिला 15 जुलाई तक चलता रहा। फिर एक दिन एक नंबर से कॉल आया। कॉलर ने अपना नाम रजत पाटीदार बताया। युवकों ने इस कॉल को भी वैसे ही मजाक में लिया, जैसे पहले वाले कॉल्स को लेते रहे। रजत ने युवकों से सिम लौटाने की गुजारिश की। उन्होंने कहा कि मैं क्रिकेटर रजत पाटीदार बोल रहा हूं। पर मनीष ने इसे भी मजाक में ही लिया… और जवाब दिया कि मैं धोनी बोल रहा हूं। आखिरकार रजत ने कहा कि मैंने पुलिस में शिकायत कर दी है। इसके 10 मिनट बाद पुलिस भी आ धमकी।

ताउम्र याद रहेगी यह घटना खेमराज गांव में ही किराना दुकान चलाते हैं। मनीष से उसकी दोस्ती पुरानी है। खेमराज अक्सर उसकी मदद करते रहते हैं। दोनों ने कहा,‘भले ही ये सबकुछ अनजाने में हुआ है, पर यह घटना हमें जीवन भर याद रहेगी। युवकों को उम्मीद है कि उनकी इस मदद के लिए क्रिकेटर रजत पाटीदार कभी न कभी उनसे जरूर संपर्क करेंगे।

MP साइबर सेल की मदद से रजत को मिली सिम इंदौर के रहने वाले क्रिकेटर रजत पाटीदार एमपी साइबर सेल के संपर्क में थे। एमपी साइबर सेल ने ही मामला गरियाबंद पुलिस की मदद से हल किया। देवभोग थाना प्रभारी फैजुल शाह होदा ने बताया,‘एमपी साइबर सेल के कहने पर मनीष के पिता गजेन्द्र से हमने बात कराई। साइबर सेल ने अनुरोध कर सिम लौटाने को कहा। पिता गजेंद्र ने कहा कि उन्होंने सहमति से सिम को देवभोग पुलिस के सुपुर्द किया, जिसे पुलिस ने रजत पाटीदार के पते पर भिजवा दिया।

——————————————–

क्रिकेट से जुड़ी यह खबर भी पढ़िए…

अश्विन ने सैमसन से कहा- आप चेन्नई लौट जाइए; राजस्थान रॉयल्स छोड़ने की चर्चा के बीच संजू का इंटरव्यू

भारत और राजस्थान रॉयल्स (RR) के स्टार खिलाड़ी संजू सैमसन इन दिनों IPL की ट्रेड विंडो को लेकर चर्चा में हैं। हाल ही में एक रिपोर्ट आई थी जिसमें कहा गया था कि सैमसन ने अपनी फ्रेंचाइजी को बता दिया है कि वह टीम छोड़ना चाहते हैं। पढ़ें पूरी खबर

खबरें और भी हैं…

[ad_2]
रजत पाटीदार का मोबाइल नंबर किसी और को अलॉट हुआ: क्रिकेटर ने फोन किया तो जवाब मिला-धोनी बोल रहा हूं; पुलिस ने सुलझाया मामला

Mahendragarh-Narnaul News: 83 साल के राम अवतार ने लगाए 250 पौधे  haryanacircle.com

Mahendragarh-Narnaul News: 83 साल के राम अवतार ने लगाए 250 पौधे haryanacircle.com

Mahendragarh-Narnaul News: रसूलपुर के आर्य समाज मंदिर में मनाया श्रावणी पर्व  haryanacircle.com

Mahendragarh-Narnaul News: रसूलपुर के आर्य समाज मंदिर में मनाया श्रावणी पर्व haryanacircle.com