रजत पदक विजेता बेटियों का भव्य स्वागत, परिजन बोले- हमें इन पर फख्र है


ख़बर सुनें

चंडीगढ़। कॉमनवेल्थ गेम्स में रजत पदक जीतने वाली भारतीय महिला क्र्रिकेट टीम के कुछ खिलाड़ी बुधवार देर शाम 7 बजे चंडीगढ़ एयरपोर्ट पहुंचीं। इनमें भारतीय महिला टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर, शहर की तानिया भाटिया, मोहाली की हरलीन देयोल और हिमाचल प्रदेश की प्रियंका ठाकुर शामिल रहीं। एयरपोर्ट और उनके परिजनों ने उनका शानदार स्वागत किया। उन्हें माला पहनाने के साथ-साथ गुलदस्ता भी भेंट किया गया। इस दौरान परिजनों ने कहा कि उन्हें बेटियों पर नाज है। महिला क्रिकेट को पहली बार कॉमनवेल्थ गेम्स में शामिल किया गया था और बेटियों ने दिखा दिया कि वह किसी से कम नहीं हैं।
भारतीय टीम की कप्तान हरनप्रीत कौर को एयरपोर्ट पर लेने के लिए उनकी मां सतविंदर कौर और पिता हरमंदर सिंह पहुंचे। वह काफी खुश नजर आ रहे थे। उन्होंने कहा कि बेशक भारतीय महिला टीम फाइनल में हार गई लेकिन खुशी की बात है देश की बेटियों ने भारत को रजत पदक दिलाया। उन्होंने देश की शान बढ़ाने वाले सभी पदक विजेता खिलाड़ियों को बधाई दी।
पहली बार में ही मेडल लाना बड़ी बात
मोहाली के सेक्टर-80 की रहने वाली हरलीन देयोल को एयपोर्ट से लेने उनकी मां चरणजीत कौर और उनके करीबी पहुंचे। इस दौरान उन्होंने अपनी बेटी को लगे लगाया। उन्होंने कहा कि कॉमनवेल्थ गेम्स में पहली बार में ही हमारी टीम ने सिल्वर मेडल दिला दिया, यह बड़ी बात है।
तानिया भाटिया के लिए मां बनाई उनकी मनपसंद की सब्जी
भारतीय महिला टीम की विकेट कीपर तानिया भाटिया शहर की रहने वाली हैं। एयरपोर्ट पर उन्हें लेने उनका भाई सहज गए थे। तानिया की मां सपना भाटिया ने कहा कि घर पहुंचने पर बेटी का स्वागत करेंगे। मैंने उसकी मन पसंद मटर पनीर की सब्जी बनाई है। वहीं उन्होंने कहा उन्हें अपनी बेटी और पूरी भारतीय महिला टीम पर गर्व है।

चंडीगढ़। कॉमनवेल्थ गेम्स में रजत पदक जीतने वाली भारतीय महिला क्र्रिकेट टीम के कुछ खिलाड़ी बुधवार देर शाम 7 बजे चंडीगढ़ एयरपोर्ट पहुंचीं। इनमें भारतीय महिला टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर, शहर की तानिया भाटिया, मोहाली की हरलीन देयोल और हिमाचल प्रदेश की प्रियंका ठाकुर शामिल रहीं। एयरपोर्ट और उनके परिजनों ने उनका शानदार स्वागत किया। उन्हें माला पहनाने के साथ-साथ गुलदस्ता भी भेंट किया गया। इस दौरान परिजनों ने कहा कि उन्हें बेटियों पर नाज है। महिला क्रिकेट को पहली बार कॉमनवेल्थ गेम्स में शामिल किया गया था और बेटियों ने दिखा दिया कि वह किसी से कम नहीं हैं।

भारतीय टीम की कप्तान हरनप्रीत कौर को एयरपोर्ट पर लेने के लिए उनकी मां सतविंदर कौर और पिता हरमंदर सिंह पहुंचे। वह काफी खुश नजर आ रहे थे। उन्होंने कहा कि बेशक भारतीय महिला टीम फाइनल में हार गई लेकिन खुशी की बात है देश की बेटियों ने भारत को रजत पदक दिलाया। उन्होंने देश की शान बढ़ाने वाले सभी पदक विजेता खिलाड़ियों को बधाई दी।

पहली बार में ही मेडल लाना बड़ी बात

मोहाली के सेक्टर-80 की रहने वाली हरलीन देयोल को एयपोर्ट से लेने उनकी मां चरणजीत कौर और उनके करीबी पहुंचे। इस दौरान उन्होंने अपनी बेटी को लगे लगाया। उन्होंने कहा कि कॉमनवेल्थ गेम्स में पहली बार में ही हमारी टीम ने सिल्वर मेडल दिला दिया, यह बड़ी बात है।

तानिया भाटिया के लिए मां बनाई उनकी मनपसंद की सब्जी

भारतीय महिला टीम की विकेट कीपर तानिया भाटिया शहर की रहने वाली हैं। एयरपोर्ट पर उन्हें लेने उनका भाई सहज गए थे। तानिया की मां सपना भाटिया ने कहा कि घर पहुंचने पर बेटी का स्वागत करेंगे। मैंने उसकी मन पसंद मटर पनीर की सब्जी बनाई है। वहीं उन्होंने कहा उन्हें अपनी बेटी और पूरी भारतीय महिला टीम पर गर्व है।

.


What do you think?

पानीपत से दिल्ली-एनसीआर को मिलेगी प्रदूषण आजादी

गहराया बिजली संकट, सरकारी दफ्तरों में काम हुई प्रभावित, कई इलाकों में नहीं आया पानी