{“_id”:”678d569c0658d160c9069c64″,”slug”:”youth-should-play-a-special-role-in-the-interest-of-society-hisar-news-c-21-hsr1005-548300-2025-01-20″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”रचनात्मक सोच अपनाकर समाज हित में विशेष भूमिका निभाएं युवा : विधायक चंद्रप्रकाश”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
हिसार में आदमपुर के विधायक व सेवानिवृत्त आईएएस चंद्रप्रकाश को सम्मानित करते विश्वकर्मा समाज के
हिसार। समस्त जांगिड़ ब्राह्मण विश्वकर्मा समाज ने हिसार की विश्वकर्मा धर्मशाला में सम्मान समारोह आयोजित करके समाज का मान बढ़ाने वाली हस्तियों को सम्मानित किया। उन्होंने आदमपुर के विधायक व सेवानिवृत्त आईएएस चंद्रप्रकाश को पगड़ी पहनाकर सम्मानित किया। विधायक ने कहा कि युवाओं को अपना कॅरिअर बनाने के साथ रचनात्मक सोच अपनाते हुए समाज हित के कार्यों में विशेष भूमिका निभानी चाहिएं।
Trending Videos
समारोह में अंतरराष्ट्रीय मुक्केबाज मंदीप जांगड़ा को विश्व मुक्केबाजी महासंघ की चैंपियनशिप जीतने पर, 36 घंटे 21 मिनट तक सूर्य नमस्कार करके नया विश्व रिकॉर्ड स्थापित करके गिनीज बुक में अपना नाम दर्ज करवाने वाले विश्व रिकॉर्डधारी संदीप जांगड़ा आर्य, सरदार पटेल कराटे कप में गोल्ड मेडलिस्ट खुशी जांगड़ा व खिलाड़ी भूपेंद्र जांगड़ा को भी सम्मानित किया गया।
इस मौके पर जांगिड़ समाज जिला हिसार के प्रधान उदय सिंह जांगड़ा, पूर्व प्रधान रामतीर्थ, पूर्व जिला पार्षद ओमप्रकाश, पूर्व प्रधान धर्म सिंह, अजय जांगड़ा, रिटायर्ड डीआरओ महाबीर जांगड़ा, पूर्व एडिशनल एडवोकेट जनरल पवन जांगड़ा, रिटायर्ड तहसीलदार ओमप्रकाश जांगड़ा आदि मौजूद रहे।
[ad_2]
रचनात्मक सोच अपनाकर समाज हित में विशेष भूमिका निभाएं युवा : विधायक चंद्रप्रकाश