[ad_1]
फरीदाबाद: रक्षाबंधन 19 अगस्त को मनाया जाएगा. इस दिन बहनें भाइयों को राखी बांधती हैं और जिनके भाई दूर हैं, उनको बहनें राखी भेजती हैं. बहनों को राखी सुरक्षित भाइयों तक पहुंचे, इसके लिए डाकघर ने भी खास व्यवस्था की है. डाक विभाग ने बहनों के लिए वाटरप्रूफ लिफाफे की नई व्यवस्था शुरू की है. फरीदाबाद डाकघर में राखी के लिफाफों की बिक्री शुरू हो चुकी है.
इस बार डाकघर ने खास डिजाइनों और रंगों में राखी के लिफाफे उपलब्ध कराए हैं, जो लोगों के बीच काफी लोकप्रिय हैं. ये लिफाफे न केवल आकर्षक हैं, बल्कि वॉटरप्रूफ भी हैं, जिससे राखी गीली नहीं होगी. वहीं, फरीदाबाद के बल्लभगढ़ डाकघर के इंचार्ज रविंद्र ने बताया कि रक्षाबंधन के मौके पर बहनों की राखी भाई तक सुरक्षित पहुंचाने के लिए विशेष व्यवस्था है.
डाक विभाग ने इस बार रक्षाबंधन से पूर्व प्रत्येक डाकघर में अलग से काउंटर स्थापित किया है, ताकि बहनों को किसी प्रकार की परेशानी का सामना न करना पड़े. सबसे खास बात ये कि वाटरप्रूफ लिफाफे की कीमत मात्र 10 रुपये है. यह वाटरप्रूफ है, देखने में अच्छे दिखाते हैं. खास बात ये कि इस लिफाफे की कीमत बहुत कम है. महज 10 रुपए में वाटरप्रूफ लिफाफा हमारे लिए काफी काम का है.
[ad_2]
Source link