रंजिश में दंपती को पीटा, पेट में लात मारने पर हुआ गर्भपात ऑटो चालक ने साथियों के साथ मिलकर रंजिशन दंपती को पीटा, पेट में लात मारने पर हुआ गर्भपात


ख़बर सुनें

खरखौदा। गांव पाई निवासी एक महिला ने रंजिशन पति और उसकी पिटाई करने का आरोप लगाया है। उनका आरोप है कि झगड़े के दौरान महिला के पेट में लात मारने से गर्भपात भी हो गया है। महिला की शिकायत पर खरखौदा थाना पुलिस मुकदमा दर्ज करके आरोपों की जांच शुरू कर दी है।
पाई निवासी मानसी का कहना है कि कुछ दिन पहले पति के साथ कुछ लोगों की कहासुनी हुई थी, जिसकी वह रंजिश बनाए हुए थे। पांच दिन पहले जब वह पति के साथ ऑटो में सवार होकर अल्ट्रासाउंड कराने के लिए खरखौदा आ रही थी तो बीच रास्ते में गांव बरोणा के पास एक ऑटो चालक ने पहले तो उनका ऑटो रुकवाया और उसमें से एक सवारी को दूसरे ऑटो में बैठा दिया और इसके बाद उसी सवारी को लेकर उसके पति के साथ कहासुनी शुरू करते हुए झगड़े पर उतारू हो गया। वह इस मामले में बीच-बचाव कर रही थी तो उस ऑटो चालक ने अन्य साथियों को भी बुला लिया और उनकी पिटाई करनी शुरू कर दी। इस दौरान ऑटो चालक ने उसके पेट में लात मार दी। वहीं इस घटना के दौरान उसकी सोने की चेन व सोने की अंगूठी भी टूट गई। लोगों के बीच-बचाव करने पर वह मौके से बचकर आए, जबकि आरोपियों ने उन्हें जान से मारने की धमकी भी दी। जिसके बाद उसे खरखौदा के सरकारी अस्पताल में लाया गया। जहां चिकित्सक ने प्राथमिक उपचार के बाद पीजीआई रोहतक रेफर कर दिया गया। महिला ने हमले के दौरान गर्भपात होने की भी बात कही है। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

खरखौदा। गांव पाई निवासी एक महिला ने रंजिशन पति और उसकी पिटाई करने का आरोप लगाया है। उनका आरोप है कि झगड़े के दौरान महिला के पेट में लात मारने से गर्भपात भी हो गया है। महिला की शिकायत पर खरखौदा थाना पुलिस मुकदमा दर्ज करके आरोपों की जांच शुरू कर दी है।

पाई निवासी मानसी का कहना है कि कुछ दिन पहले पति के साथ कुछ लोगों की कहासुनी हुई थी, जिसकी वह रंजिश बनाए हुए थे। पांच दिन पहले जब वह पति के साथ ऑटो में सवार होकर अल्ट्रासाउंड कराने के लिए खरखौदा आ रही थी तो बीच रास्ते में गांव बरोणा के पास एक ऑटो चालक ने पहले तो उनका ऑटो रुकवाया और उसमें से एक सवारी को दूसरे ऑटो में बैठा दिया और इसके बाद उसी सवारी को लेकर उसके पति के साथ कहासुनी शुरू करते हुए झगड़े पर उतारू हो गया। वह इस मामले में बीच-बचाव कर रही थी तो उस ऑटो चालक ने अन्य साथियों को भी बुला लिया और उनकी पिटाई करनी शुरू कर दी। इस दौरान ऑटो चालक ने उसके पेट में लात मार दी। वहीं इस घटना के दौरान उसकी सोने की चेन व सोने की अंगूठी भी टूट गई। लोगों के बीच-बचाव करने पर वह मौके से बचकर आए, जबकि आरोपियों ने उन्हें जान से मारने की धमकी भी दी। जिसके बाद उसे खरखौदा के सरकारी अस्पताल में लाया गया। जहां चिकित्सक ने प्राथमिक उपचार के बाद पीजीआई रोहतक रेफर कर दिया गया। महिला ने हमले के दौरान गर्भपात होने की भी बात कही है। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

.


What do you think?

पति पर दो बच्चों को अगवा करने का आरोप

Haryana: बाढ़ के भूना में अब संक्रामक बीमारियां फैलने का खतरा, 800 घरों के सर्वे में 120 लोग मिले बीमार