रंगोली प्रतियोगिता में महक और खुशी रहीं प्रथम


कुरुक्षेत्र।जयराम पब्लिक स्कूल में रंगोली दिखाती छात्राएं।

कुरुक्षेत्र।जयराम पब्लिक स्कूल में रंगोली दिखाती छात्राएं।
– फोटो : Kurukshetra

ख़बर सुनें

संवाद न्यूज एजेंसी
कुरुक्षेत्र। जयराम पब्लिक स्कूल में मनाए जा रहे दीवाली सप्ताह के अंतर्गत रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इसमें कक्षा आठवीं से 12वीं तक की छात्राओं ने भाग लिया। गृह विज्ञान की अध्यापक अनुराग की देखरेख में प्रतियोगिता संपन्न हुई। कक्षा ग्यारहवीं की छात्राएं महक और खुशी की रंगोली प्रथम रही तथा कक्षा 12वीं की करमन, हरप्रीत, एना और खुशी की रंगोली क्रमश: द्वितीय व तृतीय स्थान पर रहीं।
प्रिंसिपल अंजू अग्रवाल ने इन छात्राओं को पुरस्कार देकर सम्मानित किया। बताया कि दीपावली सप्ताह का प्रारंभ श्री जयराम शिक्षण संस्थान में आयोजित दीपावली मेले के साथ किया गया था। दीपावली महोत्सव के अंतर्गत सप्ताह भर विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाएगा। इन प्रतियोगिताओं का उद्देश्य बच्चों को अपनी संस्कृति और त्योहारों से जोड़ना है। साथ ही उनमें छिपी योग्यता और प्रतिभा को बाहर लाना है। इस मौके पर प्रभजीत विर्क, कविता, किरण गौड़, पूजा, सिमरन, अनुराग, मृदुला रावत, ज्योति, मोनिका मेहता, शीनू सहित स्टाफ उपस्थित रहा।

संवाद न्यूज एजेंसी

कुरुक्षेत्र। जयराम पब्लिक स्कूल में मनाए जा रहे दीवाली सप्ताह के अंतर्गत रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इसमें कक्षा आठवीं से 12वीं तक की छात्राओं ने भाग लिया। गृह विज्ञान की अध्यापक अनुराग की देखरेख में प्रतियोगिता संपन्न हुई। कक्षा ग्यारहवीं की छात्राएं महक और खुशी की रंगोली प्रथम रही तथा कक्षा 12वीं की करमन, हरप्रीत, एना और खुशी की रंगोली क्रमश: द्वितीय व तृतीय स्थान पर रहीं।

प्रिंसिपल अंजू अग्रवाल ने इन छात्राओं को पुरस्कार देकर सम्मानित किया। बताया कि दीपावली सप्ताह का प्रारंभ श्री जयराम शिक्षण संस्थान में आयोजित दीपावली मेले के साथ किया गया था। दीपावली महोत्सव के अंतर्गत सप्ताह भर विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाएगा। इन प्रतियोगिताओं का उद्देश्य बच्चों को अपनी संस्कृति और त्योहारों से जोड़ना है। साथ ही उनमें छिपी योग्यता और प्रतिभा को बाहर लाना है। इस मौके पर प्रभजीत विर्क, कविता, किरण गौड़, पूजा, सिमरन, अनुराग, मृदुला रावत, ज्योति, मोनिका मेहता, शीनू सहित स्टाफ उपस्थित रहा।

.


What do you think?

अब पराली जलाने पर भरना होगा चार गुना जुर्माना

24 नवंबर को अंबाला के मोहड़ा में रेल रोकेंगे किसान