{“_id”:”67cc954983d826098f067f44″,”slug”:”theatre-is-the-basis-of-our-lives-bhiwani-news-c-125-1-shsr1009-131052-2025-03-09″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”रंगमंच हमारे जीवन का आधार : प्रो. दीप्ति धर्माणी”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
संवाद न्यूज एजेंसी, भिवानी
Updated Sun, 09 Mar 2025 12:36 AM IST
चौ. बंसीलाल विश्वविद्यालय में आयोजित थियेटर वर्कशाॅप कार्यशाला में मौजूद कुलपति प्रोफेसर दीप्ति
#
भिवानी। रंगमंच हमारे जीवन का आधार है। आजीवन हम सबको एक तरह से अभिनय ही करना पड़ता है। अभिनय करने की इसी विद्या को जीवन कहते हैं। यह बात चौधरी बंसीलाल विश्वविद्यालय की कुलपति प्रोफेसर दीप्ति धर्माणी ने कहीं। वे शनिवार को युवा कल्याण विभाग की ओर से एक सप्ताह से आयोजित की जा रही थियेटर वर्कशाॅप के समापन समारोह पर विद्यार्थियों को संबोधित कर रही थी।
Trending Videos
कार्यशाला में विभिन्न महाविद्यालयों के विद्यार्थियों ने भाग लिया। कुलपति ने कहा कि विश्वविद्यालय का सदैव प्रयास रहता है कि उनके विद्यार्थी शिक्षा के साथ-साथ कला साहित्य खेल और रंगमंच के क्षेत्र में भी अहम भूमिका निभाएं। जल्द ही विश्वविद्यालय कला को बढ़ावा देने के लिए डिपार्टमेंट ऑफ विजुअल एंड परफॉर्मिंग आर्ट खोलने जा रहा है। इसमें कला से संबंधित विद्याओं पर विद्यार्थियों को अनुभवी विशेषज्ञों द्वारा पारंगत किया जाएगा।
कुलसचिव डाॅ. भावना शर्मा ने आश्वासन दिया है कि भविष्य में भी उनके प्रशिक्षण के लिए विश्वविद्यालय सदैव तत्पर रहेगा। इस दौरान सभी विद्यार्थियों को कार्यशाला में शामिल होने के लिए युवा कल्याण विभाग की ओर से सर्टिफिकेट दिया गया। युवा कल्याण विभाग की निदेशिका डाॅ. सोनल शेखावत ने सभी आगंतुकों का धन्यवाद किया। कार्यक्रम में सुपरवाइजर वीएम बेचैन, ज्ञानेंद्र राज, कार्यशाला स्टूडेंट कोऑर्डिनेटर अपूर्व सिंह एवं अन्य विद्यार्थी मौजूद रहे।
[ad_2]
रंगमंच हमारे जीवन का आधार : प्रो. दीप्ति धर्माणी