in

यौन संबंध बनाने में लगातार हो रहा है दर्द तो क्या डॉक्टर को दिखाना चाहिए? Health Updates

यौन संबंध बनाने में लगातार हो रहा है दर्द तो क्या डॉक्टर को दिखाना चाहिए? Health Updates

[ad_1]

<p style="text-align: justify;">यौन संबंध बनाने के दौरान दर्द होता है तो यह मनोवैज्ञानिक चिंताओं का कारण बन सकता है.कई लोगों को अपनी लाइफ में इस तरह के दर्दनाक अनुभव महसूस करते हैं. आप इसे हल्के में न लें क्योंकि मेडिकल साइंस की भाषा में डिस्पेर्यूनिया की बीमारी कही जाती है. अगर आप भी इस तरह के दर्द का अनुभव कर रहे हैं तो आपको तुरंत डॉक्टर से बात करना चाहिए.&nbsp;</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>डिस्पेर्यूनिया की बीमारी के लक्षण</strong></p>
<p style="text-align: justify;">डिस्पेर्यूनिया की बीमारी में यौन संबंध बनाने के दौरान गंभीर दर्द महसूस होता है. सिर्फ इतना ही नहीं पेल्विस में बार-बार दर्द होने लगता है. यह दर्द तेज भी हो सकता है. यह समस्या पुरुषों की &nbsp;तुलना में महिलाओं को काफी ज्यादा होता है. इसके कई कारण हो सकते हैं. लेकिन इसका इलाज संभव है.&nbsp;</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>लक्षण</strong></p>
<p style="text-align: justify;">यौन संबंध बनाने के दौरान दर्द होना इस बीमारी के लक्षण हो सकते हैं.&nbsp;</p>
<p style="text-align: justify;">टैम्पोन के दौरान भी गंभीर दर्द हो सकता है</p>
<p style="text-align: justify;">जलन और दर्द साथ में हो सकता है</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>डॉक्टर को कब दिखाएं</strong></p>
<p style="text-align: justify;">जब भी यौन संबंध के दौरान बार-बार दर्द होता है तो यह स्वास्थ्य संबंधी समस्याएं हो सकती है.&nbsp;</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>कारण</strong></p>
<p style="text-align: justify;">शारीरिक संबंध के शारीरिक कारण अलग-अलग होते हैं. यह इस बात पर निर्भर करता है कि दर्द प्रवेश के समय होता है या गहरे जोर से. भावनात्मक कारकों को कई तरह के दर्दनाक संभोग से जोड़ा जा सकता है. यह अक्सर सही तरीके से फोरप्ले नहीं होने का नतीजा होता है. रजोनिवृत्ति या प्रसव के बाद या स्तनपान के दौरान एस्ट्रोजन के स्तर में गिरावट भी इसका कारण हो सकती है.</p>
<p style="text-align: justify;">कुछ दवाएं यौन इच्छा या एक्साइटमेंट को प्रभावित कर सकती हैं. इससे चिकनाई कम हो सकती है और सेक्स दर्दनाक हो सकता है. उन दवाओं में एंटीडिप्रेसेंट, उच्च रक्तचाप की दवाएं, शामक, एंटीहिस्टामाइन और कुछ गर्भनिरोधक गोलियां शामिल हैं.</p>
<p style="text-align: justify;">यौन संबंध बनाने पर चोट, आघात या जलन की दिक्कत हो सकती है. इसमें दुर्घटना, पैल्विक सर्जरी, महिला खतना या प्रसव के दौरान जन्म नहर को बड़ा करने के लिए किया गया कट, जिसे एपिसियोटॉमी कहा जाता है से होने वाली चोट या जलन शामिल है.</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>गहरा दर्द</strong></p>
<p style="text-align: justify;">गहरा दर्द आमतौर पर गहरे प्रवेश के साथ होता है। यह कुछ स्थितियों में बदतर हो सकता है. कारणों में शामिल हैं.कुछ बीमारियां और स्थितियां. इस सूची में एंडोमेट्रियोसिस, पेल्विक इन्फ्लेमेटरी डिजीज,&nbsp; यूटेरिन प्रोलैप्स, रेट्रोवर्टेड यूटेरस, यूटेरिन फाइब्रॉएड, सिस्टिटिस, इरिटेबल बाउल सिंड्रोम, पेल्विक फ्लोर की स्थितियां, एडेनोमायसिस, बवासीर और डिम्बग्रंथि के सिस्ट शामिल हैं.</p>
<p style="text-align: justify;">सर्जरी या चिकित्सा उपचार. हिस्टेरेक्टॉमी सहित पेल्विक सर्जरी से होने वाले निशान दर्दनाक संभोग का कारण बन सकते हैं. कैंसर के लिए चिकित्सा उपचार, जैसे विकिरण और कीमोथेरेपी, ऐसे परिवर्तन पैदा कर सकते हैं जो सेक्स को दर्दनाक बनाते हैं.</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>इन बीमारियों के कारण भी यौन संबंध के दौरान भी दर्द हो सकता है</strong></p>
<p style="text-align: justify;">एंडोमेट्रियोसिस, पेल्विक इन्फ्लेमेटरी डिजीज, यूटेरिन प्रोलैप्स, रेट्रोवर्टेड यूटेरस, यूटेरिन फाइब्रॉएड, सिस्टिटिस, इरिटेबल बाउल सिंड्रोम, पेल्विक फ्लोर की स्थितियां, एडेनोमायसिस, बवासीर और ओवेरियन में सिस्ट शामिल हैं.&nbsp;</p>
<p style="text-align: justify;">सर्जरी और इलाज: हिस्टेरेक्टॉमी सहित पेल्विक सर्जरी से होने वाले निशान दर्दनाक यौन संबंध का कारण बन सकते हैं. कैंसर का इलाज, जैसे विकिरण और कीमोथेरेपी के कारण भी दर्द हो सकता है.&nbsp;</p>
<div style="text-align: justify;" align="left">
<p dir="ltr"><strong>Disclaimer: खबर में दी गई कुछ जानकारी मीडिया रिपोर्ट्स पर आधारित है. आप किसी भी सुझाव को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह जरूर लें.</strong></p>
</div>
<p dir="ltr" style="text-align: justify;"><a title="Full Body Checkup: क्या किसी भी काम का नहीं होता है फुल बॉडी चेकअप, रिपोर्ट में हुआ ये खुलासा" href="https://www.abplive.com/lifestyle/health/health-tips-full-body-checkup-pros-and-cons-mri-test-is-not-good-for-heart-checkup-research-2771557/amp" target="_self">Full Body Checkup: क्या किसी भी काम का नहीं होता है फुल बॉडी चेकअप, रिपोर्ट में हुआ ये खुलासा</a></p>

[ad_2]
यौन संबंध बनाने में लगातार हो रहा है दर्द तो क्या डॉक्टर को दिखाना चाहिए?

Mahendragarh-Narnaul News: जिलास्तरीय खेल प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन पर मिला सम्मान  haryanacircle.com

Mahendragarh-Narnaul News: जिलास्तरीय खेल प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन पर मिला सम्मान haryanacircle.com

Hisar News: 13 सितंबर से सीए फाउंडेशन परीक्षा, एडमिट कार्ड जारी  Latest Haryana News

Hisar News: 13 सितंबर से सीए फाउंडेशन परीक्षा, एडमिट कार्ड जारी Latest Haryana News