{“_id”:”67869e30bd66e9f05a01a3ed”,”slug”:”officials-will-have-to-show-intensity-bhiwani-news-c-125-1-bwn1002-128540-2025-01-14″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”योजनाओं का लाभ देने अधिकारियों को दिखानी होगी तीव्रता : डीसी”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
भिवानी में जिले के विकास कार्यों के लिए अधिकारियों की समीक्षा बैठक लेते डीसी महावीर कौशिक।
भिवानी। उपायुक्त महावीर कौशिक ने लघु सचिवालय के डीआरडीए हाल में जिले के विकास कार्यों, सरकार की जनकल्याणकारी नीतियों के क्रियान्वयन और जनसमस्याओं के समाधान के लिए अधिकारियों की समीक्षा बैठक ली। उन्होंने कहा कि शासन व प्रशासन को जनसेवक की भावना को ध्यान में रखते हुए कार्य करने होंगे।
Trending Videos
उन्होंने कहा कि आमजन को योजनाओं का लाभ देने अथवा उनकी समस्याओं का समाधान करने में अधिकारियों को तीव्रता दिखानी होगी। समयबद्ध तरीके से आमजन से जुड़े कार्यों को पूरा करना होगा। विभागाध्यक्ष स्वयं सीएम विंडो को चेक करें और निर्धारित समय अवधि में सीएम विंडो पर आने वाली शिकायतों का निपटान करें। इसी प्रकार से जन संवाद पोर्टल पर आने वाली शिकायतों का समाधान भी प्राथमिकता के आधार पर किया जाए।
उन्होंने प्रॉपर्टी आईडी से संबंधित शिकायतों के समाधान बारे भी आवश्यक दिशा निर्देश जारी किए और कहा कि इस संदर्भ में सेल्फ सर्टिफिकेशन किया जाना जरूरी है। बैठक में पीएम सूर्य घर योजना हाउसिंग फॉर ऑल ऑफिस, ग्रामीण पुस्तकालय, स्वामित्व योजनाओं के बारे में भी समीक्षा की गई और संबंधित अधिकारियों को दिशा निर्देश जारी किया गए। इस दौरान जिला परिषद सीईओ अजय चोपड़ा व सीटीएम विपिन कुमार मौजूद रहे।
ग्राम पंचायतों और सभी कार्यालयों में सफाई व्यवस्था पर विशेष ध्यान दिया जाए : एसडीएम
लोहारू। एसडीएम मनोज दलाल ने कहा कि 31 जनवरी तक एक अभियान के तहत विभिन्न ग्राम पंचायतों और सभी कार्यालयों में सफाई व्यवस्था पर विशेष ध्यान दिया जाए। लोहारू शहर के सभी वार्डों में भी सफाई व्यवस्था को दुरुस्त किया जाए।
एसडीएम मनोज दलाल मंगलवार को लघु सचिवालय के सभागार में आयोजित समाधान शिविर की अध्यक्षता करते हुए विभिन्न विभाग के अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दे रहे थे। एसडीएम मनोज दलाल ने कहा कि अधिकारी सरकार की जनहितकारी योजनाओं का क्रियान्वयन सही ढंग से करें ताकि जरूरतमंद व्यक्ति को उनका फायदा मिल सके। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री द्वारा जिलों व उपमंडल में लगाए जा रहे समाधान शिविरों की नियमित तौर पर निगरानी भी की जा रही है ताकि लोगों को अधिक से अधिक लाभ मिले।
[ad_2]
योजनाओं का लाभ देने अधिकारियों को दिखानी होगी तीव्रता : डीसी