in

ये 4 लक्षण दिखें तो भूलकर भी इग्नोर न करें मर्द, बॉडी में घर बना लेता है कैंसर Health Updates

ये 4 लक्षण दिखें तो भूलकर भी इग्नोर न करें मर्द, बॉडी में घर बना लेता है कैंसर Health Updates

[ad_1]

आमतौर पर उम्र बढ़ने के साथ शरीर में दर्द या थकान को सामान्य समझा जाता है, लेकिन कुछ लक्षण ऐसे होते हैं जिन पर तुरंत ध्यान देना जरूरी है. डॉ. कुब्स ने बताया कि पीठ दर्द, लगातार थकान, वजन घटाना और गले में दर्द जैसे मामूली लगने वाले लक्षण भी कैंसर के शुरुआती संकेत हो सकते हैं.

पीठ दर्द को अक्सर उम्र या मांसपेशियों की कमजोरी से जोड़ा जाता है, लेकिन अगर यह दर्द लगातार बना रहे या गहरा महसूस हो, तो यह कैंसर का लक्षण हो सकता है. खासकर तब, जब दर्द किसी गतिविधि से जुड़ा न हो, रात या सुबह बढ़ जाए, या इलाज के बाद भी न सुधरे.

पीठ दर्द को अक्सर उम्र या मांसपेशियों की कमजोरी से जोड़ा जाता है, लेकिन अगर यह दर्द लगातार बना रहे या गहरा महसूस हो, तो यह कैंसर का लक्षण हो सकता है. खासकर तब, जब दर्द किसी गतिविधि से जुड़ा न हो, रात या सुबह बढ़ जाए, या इलाज के बाद भी न सुधरे.

थकान या कमजोरी भी एक गंभीर संकेत हो सकती है. डॉ. कुब्स के अनुसार, अगर पर्याप्त नींद और आराम के बाद भी लगातार थकान महसूस हो रही है, तो यह शरीर में कैंसर सेल्स की गतिविधि का नतीजा हो सकता है. कैंसर सेल्स शरीर की ऊर्जा और पोषक तत्वों का उपयोग खुद को बढ़ाने में करती हैं.

थकान या कमजोरी भी एक गंभीर संकेत हो सकती है. डॉ. कुब्स के अनुसार, अगर पर्याप्त नींद और आराम के बाद भी लगातार थकान महसूस हो रही है, तो यह शरीर में कैंसर सेल्स की गतिविधि का नतीजा हो सकता है. कैंसर सेल्स शरीर की ऊर्जा और पोषक तत्वों का उपयोग खुद को बढ़ाने में करती हैं.

अगर यह थकान लंबे समय तक बनी रहे और इसके साथ वजन घटना, बुखार या दर्द जैसे लक्षण हों, तो डॉक्टर से तुरंत जांच करानी चाहिए. यह कई बार किसी अंदरूनी कैंसर का शुरुआती संकेत होता है.

अगर यह थकान लंबे समय तक बनी रहे और इसके साथ वजन घटना, बुखार या दर्द जैसे लक्षण हों, तो डॉक्टर से तुरंत जांच करानी चाहिए. यह कई बार किसी अंदरूनी कैंसर का शुरुआती संकेत होता है.

बिना कोशिश के वजन घटना भी एक चेतावनी है. अगर डाइट या एक्सरसाइज के बिना वजन कम हो रहा है, तो यह पैंक्रियास, फेफड़ों, पेट या भोजन नली के कैंसर से जुड़ा हो सकता है. हालांकि, वजन घटने के पीछे तनाव या हार्मोनल बदलाव जैसी अन्य वजहें भी हो सकती हैं.

बिना कोशिश के वजन घटना भी एक चेतावनी है. अगर डाइट या एक्सरसाइज के बिना वजन कम हो रहा है, तो यह पैंक्रियास, फेफड़ों, पेट या भोजन नली के कैंसर से जुड़ा हो सकता है. हालांकि, वजन घटने के पीछे तनाव या हार्मोनल बदलाव जैसी अन्य वजहें भी हो सकती हैं.

गले में दर्द अगर तीन हफ्तों से ज्यादा समय तक बना रहे, तो इसे सामान्य सर्दी-खांसी समझकर नजरअंदाज न करें. डॉ. कुब्स के मुताबिक, अगर दर्द के साथ आवाज भारी हो जाए, निगलने में परेशानी हो या कान में दर्द महसूस हो, तो यह गले के कैंसर का संकेत हो सकता है.

गले में दर्द अगर तीन हफ्तों से ज्यादा समय तक बना रहे, तो इसे सामान्य सर्दी-खांसी समझकर नजरअंदाज न करें. डॉ. कुब्स के मुताबिक, अगर दर्द के साथ आवाज भारी हो जाए, निगलने में परेशानी हो या कान में दर्द महसूस हो, तो यह गले के कैंसर का संकेत हो सकता है.

एक्सपर्ट का कहना है कि शरीर हमेशा संकेत देता है. फर्क सिर्फ इतना है कि हम उन्हें कितनी जल्दी पहचानते हैं. अगर किसी भी तरह का असामान्य लक्षण लंबे समय तक बना रहे, तो डॉक्टर से परामर्श लेना जरूरी है, क्योंकि समय पर जांच और इलाज से ही जिंदगी बचाई जा सकती है.

एक्सपर्ट का कहना है कि शरीर हमेशा संकेत देता है. फर्क सिर्फ इतना है कि हम उन्हें कितनी जल्दी पहचानते हैं. अगर किसी भी तरह का असामान्य लक्षण लंबे समय तक बना रहे, तो डॉक्टर से परामर्श लेना जरूरी है, क्योंकि समय पर जांच और इलाज से ही जिंदगी बचाई जा सकती है.

Published at : 03 Nov 2025 01:37 PM (IST)

[ad_2]
ये 4 लक्षण दिखें तो भूलकर भी इग्नोर न करें मर्द, बॉडी में घर बना लेता है कैंसर

Watch: Iran’s President says Tehran will rebuild its nuclear facilities Today World News

Watch: Iran’s President says Tehran will rebuild its nuclear facilities Today World News

वोडाफोन-आइडिया में ₹50,000 करोड़ निवेश कर सकता है अमेरिकी फर्म:  डील हुई तो VI की कमान संभालेगी; बिड़ला ग्रुप और वोडाफोन की हिस्सेदारी घटेगी Business News & Hub

वोडाफोन-आइडिया में ₹50,000 करोड़ निवेश कर सकता है अमेरिकी फर्म: डील हुई तो VI की कमान संभालेगी; बिड़ला ग्रुप और वोडाफोन की हिस्सेदारी घटेगी Business News & Hub