in

ये 12 स्टॉक 2025 में देंगे छप्परफाड़ पैसा, यहां देखें लिस्ट और टार्गेट प्राइज Business News & Hub

ये 12 स्टॉक 2025 में देंगे छप्परफाड़ पैसा, यहां देखें लिस्ट और टार्गेट प्राइज Business News & Hub

[ad_1]

2025 Best Stock: साल 2024 में भारतीय शेयर बाजार, वैश्विक आर्थिक मंदी, उच्च ब्याज दरों और अन्य चुनौतियों के बावजूद स्थिर रहा. इसी कड़ी में आगे बढ़ते हुए ब्रोकरेज हाउस JM Financial ने 2025 के लिए मजबूत फंडामेंटल्स और ग्रोथ क्षमता वाली 12 कंपनियों के स्टॉक्स चुने हैं, जिनमें निवेशकों के लिए अच्छा रिटर्न देने की संभावना जताई गई है.

JM Financial के टॉप 12 स्टॉक्स

मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki)

मौजूदा कीमत: 11,260 रुपये
टारगेट प्राइस: 15,250 रुपये
अपसाइड: 35.4%

मारुति अपनी SUV रेंज और हाइब्रिड व CNG वेरिएंट्स के दम पर 2025 में बेहतर ग्रोथ दिखा सकती है.

KPIT टेक्नोलॉजीज (KPIT Technologies)

मौजूदा कीमत: 1,533 रुपये
टारगेट प्राइस: 2,040 रुपये
अपसाइड: 33.1%

ऑटोमोटिव सॉफ्टवेयर में विशेषज्ञता के कारण KPIT ग्रोथ पोटेंशियल के साथ आगे बढ़ रहा है.

अहल्यावालिया कॉन्ट्रैक्ट्स (Ahluwalia Contracts)

मौजूदा कीमत: 1,072 रुपये
टारगेट प्राइस: 1,315 रुपये
अपसाइड: 22.7%

कंपनी की मजबूत ऑर्डर बुक और इन्फ्रास्ट्रक्चर प्रोजेक्ट्स इसे मजबूत बनाते हैं.

BHEL

मौजूदा कीमत: 249 रुपये
टारगेट प्राइस: 371 रुपये
अपसाइड: 49%

सरकार की पावर प्लांट योजनाओं और बढ़ते प्रोजेक्ट्स के साथ कंपनी की मांग बढ़ रही है.

साइंट डीएलएम (Cyient DLM)

मौजूदा कीमत: 663 रुपये
टारगेट प्राइस: 960 रुपये
अपसाइड: 44.8%

इलेक्ट्रॉनिक मैन्युफैक्चरिंग और नए ग्राहकों की वजह से कंपनी राजस्व बढ़ाने की स्थिति में है.

सैमिल (SAMIL)

मौजूदा कीमत: 167 रुपये
टारगेट प्राइस: 210 रुपये
अपसाइड: 25.7%

ग्लोबल हाइब्रिड ऑटो पार्ट्स की विशेषज्ञता इसे मल्टी-ईयर ग्रोथ का मौका देती है.

ग्लोबल हेल्थ (Global Health)

#

मौजूदा कीमत: 1,170 रुपये
टारगेट प्राइस: 1,440 रुपये
अपसाइड: 23.1%

Medanta के नए प्रोजेक्ट्स और क्वॉलिटी फोकस के कारण ग्रोथ की उम्मीद है.

एक्सिस बैंक (Axis Bank)

मौजूदा कीमत: 1,163 रुपये
टारगेट प्राइस: 1,425 रुपये
अपसाइड: 22.5%

मजबूत वित्तीय प्रदर्शन और क्रेडिट लागत पर नियंत्रण से बैंक की स्थिति बेहतर बनी हुई है.

निप्पॉन एएमसी (Nippon AMC)

मौजूदा कीमत: 734 रुपये
टारगेट प्राइस: 800 रुपये
अपसाइड: 9.0%

एसआईपी और इक्विटी एयूएम के विस्तार से यह कंपनी मजबूत निवेश विकल्प है.

हैवेल्स (Havells)

मौजूदा कीमत: 1,715 रुपये
टारगेट प्राइस: 2,031 रुपये
अपसाइड: 18.4%

रियल एस्टेट की तेजी और घरेलू उपकरणों की मांग ने हैवेल्स को मजबूत किया है.

ज़ी एंटरटेनमेंट (Zee Entertainment)

मौजूदा कीमत: 142 रुपये
टारगेट प्राइस: 200 रुपये
अपसाइड: 40.8%

Sony-Zee मर्जर के बाद नई रणनीतियां और Zee5 की बेहतर परफॉर्मेंस कंपनी को आगे बढ़ा सकती हैं.

मेट्रोपोलिस डायग्नोस्टिक्स (Metropolis Diagnostics)

मौजूदा कीमत: 2,187 रुपये
टारगेट प्राइस: 2,500 रुपये
अपसाइड: 14.3%

B2C ग्रोथ और प्रतिस्पर्धा में बढ़त से कंपनी की स्थिति मजबूत है.

JM Financial के मुताबिक, ये 12 कंपनियां फंडामेंटल्स और ग्रोथ ट्रेंड्स पर खरी उतरती हैं. हालांकि, निवेश करने वाले लोगों को अपनी जोखिम सहने की क्षमता और वित्तीय लक्ष्यों को देखकर ही निर्णय लेना चाहिए.

डिस्क्लेमर: (यहां मुहैया जानकारी सिर्फ़ सूचना हेतु दी जा रही है. यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है. निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें. ABPLive.com की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है.)

ये भी पढ़ें: Upcoming IPO: स्टॉक मार्केट में तहलका मचाने को तैयार है ये VFX कंपनी, 18 दिसंबर को खुलेगा IPO

[ad_2]
ये 12 स्टॉक 2025 में देंगे छप्परफाड़ पैसा, यहां देखें लिस्ट और टार्गेट प्राइज

WPL 2025 के ऑक्शन में 120 खिलाड़ियों पर लगेगी बोली, जानें कब, कहां और कैसे देखें लाइव  Today Sports News

WPL 2025 के ऑक्शन में 120 खिलाड़ियों पर लगेगी बोली, जानें कब, कहां और कैसे देखें लाइव  Today Sports News

An inside view of the Laos cybercrime hub Today World News

An inside view of the Laos cybercrime hub Today World News