in

‘ये है मोहब्बतें’ की रूही हुईं ग्रेजुएट, वीडियो शेयर कर लिखा- ‘सपनों से हकीकत तक’ Latest Entertainment News

‘ये है मोहब्बतें’ की रूही हुईं ग्रेजुएट, वीडियो शेयर कर लिखा- ‘सपनों से हकीकत तक’ Latest Entertainment News

[ad_1]

Ruhanika Dhawan Graduation: टीवी सीरियल ‘ये हैं मोहब्बतें’ में रूही का किरदार निभाकर घर-घर पॉपुलर हुईं रुहानिका धवन ने एक नया मुकाम अपने नाम कर लिया है. वे अपनी प्यारी सी शकल और दमदार एक्टिंग से सभी का दिल जीत चुकी हैं. अब रुहानिका 17 साल की हो गई हैं और हाल ही में उन्होंने अपनी स्कूल की पढ़ाई पूरी कर ली है. 

रुहानिका धवन ने पढ़ाई पूरी करने के लिए उन्होंने इंडस्ट्री से 3 साल तक का ब्रेक लिया था. एक्ट्रेस ने इसी साल आईबी बोर्ड 12वीं क्लास में 91% मार्क्स हासिल किए हैं. यह खबर जैसे ही सामने आई, सभी हैरान रह गए कि एक्ट्रेस होने के साथ-साथ ये पढ़ाई में भी इतनी आगे कैसे हैं?

कॉन्वोकेशन की वीडियो की शेयर
रुहानिका धवन के स्कूल में हाल ही में कॉन्वोकेशन सेरेमनी हुई थी, जिसमें उनके मम्मी-पापा भी पहुंते थे. इस दौरान वे बेहद खुश और गर्व महसूस कर रहे थे. रुहानिका ने अपने इंस्टाग्राम पर अपने कॉन्वोकेशन सेरेमनी के वीडियोज फैंस के साथ शेयर किए हैं. एक वीडियो के साथ एक्ट्रेस ने लिखा-‘ऑफिशियली 2025 क्लास से ग्रेजुएट, फ्यूचर ब्राइट है और पिक्चर अभी बाकी है मेरे दोस्तों!’


‘आज की ग्रेजुएशन सेरेमनी एक बहुत ही…’
दूसरे वीडियो के साथ एक्ट्रेस ने लिखा- ‘सपनों से हकीकत तक, आज की ग्रेजुएशन सेरेमनी एक बहुत ही मीनिंगफुल एक्सपीरियंस था, जो सालों की कड़ी मेहनत, डेवलपमेंट और यादगार पलों की जीती-जागती एंडिंग थी. उस मंच पर चलते हुए, मेरा मन उस स्कूल के लिए अपार कृतज्ञता से भर गया जिसने मुझे यहां तक पहुंचने में मदद की. मेरे असाधारण टीचर्स को, नए विचारों के लिए हमारे दिमाग को खोलने के लिए, आपके धैर्य के लिए, और आपकी इतने खुले दिल के साथ शेयर की गई नॉलेज के लिए धन्यवाद. आपने न सिर्फ हमें सब्जेक्ट सिखाए बल्कि बेशकीमती जिंदगी के सबक भी सिखाए जिन्हें मैं हमेशा अपने साथ रखूंगी.’


रुहानिका ने आखिर में लिखा- ‘मेरे अद्भुत पेरेंट्स को शब्दों में शुक्रिया नहीं कहा जा सकता. आपका हौसला, आपकी दयालुता के अनगिनत काम और आपका अटूट सपोर्ट मेरे सफर का आधार रहा है, आपने मुझे दृढ़ता और बड़े सपने देखने के वैल्यू सिखाई. ये अचीवमेंट एक शेयर्ड अचीवमेंट है और मैं हर चीज के लिए हमेशा आभारी हूं. कृतज्ञता से इंस्पायर्ड नए रोमांच के लिए चीयर्स.’

‘ये है मोहब्बतें’ से मिली पहचान
रुहानिका ने सीरियल ‘ये है मोहब्बतें’ से खूब पॉपुलैरिटी बटोरी. इसके अलावा वो ‘मेरी आशिकी तुमसे ही’, ‘गुलाम’, ‘कसम तेरे प्यार की’ और ‘कुंडली भाग्य’ जैसे सीरियल्स में भी नजर आ चुकी हैं.



[ad_2]
‘ये है मोहब्बतें’ की रूही हुईं ग्रेजुएट, वीडियो शेयर कर लिखा- ‘सपनों से हकीकत तक’

हैरान कर देंगे EPFO अप्रैल 2025 आंकड़े, नए सदस्यों में जबरदस्त उछाल, महिलाओं की भागीदारी बढ़ी Business News & Hub

हैरान कर देंगे EPFO अप्रैल 2025 आंकड़े, नए सदस्यों में जबरदस्त उछाल, महिलाओं की भागीदारी बढ़ी Business News & Hub

फिल्में देखने थिएटर क्यों नहीं जा रहे मिडिल क्लास लोग? सोनाक्षी सिन्हा ने बताईं दो बड़ी वजहें Latest Entertainment News

फिल्में देखने थिएटर क्यों नहीं जा रहे मिडिल क्लास लोग? सोनाक्षी सिन्हा ने बताईं दो बड़ी वजहें Latest Entertainment News