[ad_1]
Last Updated:
Faridabad KL Mehta Dayanand College: गवर्नमेंट द्वारा पलवल और बल्लभगढ़ से लड़कियों के लिए फ्री बस सेवा दी गई है. जिसमें केवल लड़कियां ही सफर करती हैं. कॉलेज में 99.5% अटेंडेंस रहती है और बच्चे पढ़ाई के साथ-साथ …और पढ़ें
फरीदाबाद में लड़कियों की पहली पसंद बना KL मेहता.
फरीदाबाद: फरीदाबाद में लड़कियों की पढ़ाई के लिए एक बेहतर विकल्प बनकर उभरा है केएल मेहता दयानंद कॉलेज. यह कॉलेज न सिर्फ पढ़ाई के मामले में आगे है बल्कि यहां लड़कियों की सेफ्टी को लेकर भी खास इंतजाम किए गए हैं. कॉलेज की प्रिंसिपल डॉ. मंजू दुआ ने Local18 को बताया कि जैसे ही कोई कॉलेज में एंट्री करता है. सबसे पहले एक बड़ा और सुंदर ग्राउंड नजर आता है. यहां लड़कियों की सुरक्षा के लिए कॉलेज कैंपस में हर समय दुर्गा शक्ति की गाड़ी मौजूद रहती है. गेट के बाहर दुर्गा शक्ति पुलिस की तैनाती रहती है.
गवर्नमेंट द्वारा पलवल और बल्लभगढ़ से लड़कियों के लिए फ्री बस सेवा दी गई है. जिसमें केवल लड़कियां ही सफर करती हैं. कॉलेज में 99.5% अटेंडेंस रहती है और बच्चे पढ़ाई के साथ-साथ स्पोर्ट्स और यूथ फेस्टिवल्स में भी शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं. यहां बास्केटबॉल, क्रिकेट, योगा जैसी सुविधाएं दी जाती हैं. कॉलेज की लैब्स भी काफी बेहतर हैं 11 कंप्यूटर लैब के साथ साथ फिजिक्स, बायोटेक, होम साइंस जैसी सभी लैब्स अच्छी स्थिति में हैं. कॉलेज में सभी विषयों के लिए अनुभवी और मेहनती शिक्षक हैं. प्रो. नीरू वर्मा ने बताया कि इकोनॉमिक्स में पीजी और यूजी दोनों का रिजल्ट 100% रहता है. वहीं प्रो. रुबिका सिंह के मुताबिक पॉलिटिकल साइंस में रिजल्ट 99% रहता है.
छात्राएं भी कॉलेज की तारीफ कर रही
बीसीए विभाग की अध्यापिकाओं संध्या चौधरी और नीतू ने बताया कि यह कोर्स AICTE से अप्रूव है 120 सीटें हैं और इस साल एडमिशन के लिए 70% से ऊपर की कट ऑफ जा रही है. कॉमर्स विभाग की प्रो. डॉ. राजेश कुमारी ने बताया कि अब तक 250 बच्चों की काउंसलिंग हो चुकी है और इस बार कई बच्चों की मेरिट पोजीशन भी आई है.कॉलेज में एडमिशन के लिए आई छात्राएं भी कॉलेज की तारीफ कर रही हैं. दीपांशी ने कहा कि यहां का माहौल और सेफ्टी देखकर ही उन्होंने बीए के लिए अप्लाई किया है. वहीं कीर्ति ने कहा कि कॉलेज का रिस्पांस बहुत अच्छा है और सेफ्टी के कारण यह उनकी पहली पसंद है.केएल मेहता दयानंद कॉलेज लगातार पढ़ाई सुरक्षा और सुविधाओं के चलते फरीदाबाद की लड़कियों के बीच पसंदीदा कॉलेज बनता जा रहा है.
[ad_2]