in

ये हैं सबसे ज्यादा रिटर्न देने वाले SIP, जिसने लगाया पैसा वो हो गया मालामाल Business News & Hub

ये हैं सबसे ज्यादा रिटर्न देने वाले SIP, जिसने लगाया पैसा वो हो गया मालामाल Business News & Hub

[ad_1]

Top 5 Large Cap Mutual Funds: म्युचुअल फंड्स में इक्विटी फंड सबसे लोकप्रिय हैं, लेकिन इसमें जोखिम भी अधिक होता है. ये लार्ज कैप, मिड कैप और स्माल कैप में बंटा होता है. इंवेस्टर्स जोखिम को कम करने के लिए अपने हिसाब से इनमें से किसी एक में निवेश कर सकता है. इनमें लार्ज कैप को अधिक सुरक्षित माना जाता है क्योंकि बाजार के उतार-चढ़ाव का इस पर उतना प्रभाव नहीं पड़ता है. इनका रिटर्न भी अच्छा होता है.

लार्ज कैप कैटेगरी में वह टॉप 100 कंपनियां आती हैं, जिनका मार्केट कैप बाजार में सबसे अधिक है. ये फर्म अपनी वैश्विक उपस्थिति के साथ बुनियादी रूप से मजबूत होते हैं. म्यूचुअल फंड कैटेगरी में लार्ज कैप ने एक साल में 9.04 प्रतिशत, 3 साल में 15.56 प्रतिशत, 5 साल में 16.17 प्रतिशत और 10 साल में 12.10 प्रतिशत का सालाना रिटर्न दिया है. आज हम आपको तीन साल में एसआईपी निवेश पर सबसे अधिक रिटर्न देने वाले टॉप 5 म्युचुअल फंड के बारे में बताने जा रहे हैं. इस दौरान हर फंड में 23,456 रुपये के मासिक SIP निवेश का करेंट वैल्यू भी जानें.

आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल भारत 22 एफओएफ डायरेक्ट – ग्रोथ 

स्मॉल कैप फंड ने 3 साल  की अवधि में  एसआईपी निवेश पर सालाना 34.07 प्रतिशत रिटर्न दिया है. इसके पास 2,267 करोड़ रुपये की प्रबंधन के तहत संपत्ति (एयूएम) है, जबकि नेट एसेट वैल्यू  (एनएवी) 31.6 रुपये है. बीएसई भारत 22 टीआरआई के मुकाबले बेंचमार्क किए गए इस फंड ने जून 2018 में लॉन्च होने के बाद से 19.7 प्रतिशत का सालाना रिटर्न दिया.

आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल भारत 22 एफओएफ डायरेक्ट – ग्रोथ

0.12 प्रतिशत के व्यय अनुपात पर फंड में न्यूनतम एसआईपी निवेश 1,000 रुपये और न्यूनतम एकमुश्त निवेश 5,000 रुपये है. 3 साल की अवधि में 23,456 रुपये मासिक एसआईपी निवेश या 8,44,416 रुपये के कुल निवेश पर 14,78,098.76 रुपये का रिटर्न मिला.

आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल निफ्टी नेक्स्ट 50 इंडेक्स डायरेक्ट-ग्रोथ

इस फंड ने 3 साल की अवधि में एसआईपी पर निवेश पर 26.67 प्रतिशत सालाना रिटर्न दिया. इसका एयूएम 7,010 करोड़ रुपये, जबकि इसका एनएवी 63.49 रुपये है. निफ्टी नेक्स्ट 50 टीआरआई के मुकाबले बेंचमार्क किए गए इस फंड ने जनवरी 2013 में अपनी शुरुआत के बाद से 15.73 प्रतिशत सालाना रिटर्न दिया.

आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल निफ्टी नेक्स्ट 50 इंडेक्स डायरेक्ट-ग्रोथ

0.31 प्रतिशत के व्यय अनुपात के साथ इस फंड में न्यूनतम एसआईपी और एकमुश्त निवेश 105 रुपये हैं. 3 साल की समय सीमा में एसआईपी पर मासिक 23,456 रुपये के निवेश पर 13,01,460.94 रुपये का रिटर्न मिला.

निप्पॉन इंडिया लार्ज कैप फंड डायरेक्ट-ग्रोथ

0.66 प्रतिशत के व्यय अनुपात पर फंड में न्यूनतम एसआईपी निवेश 500 रुपये और न्यूनतम एकमुश्त निवेश 1,000 रुपये है. 3 सालों में 23,456 रुपये के मासिक एसआईपी निवेश पर 12,62,364.01 रुपये का रिटर्न मिला.

डिस्क्लेमर: (यहां मुहैया जानकारी सिर्फ़ सूचना हेतु दी जा रही है. यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है. निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें. ABPLive.com की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है.)

ये भी पढ़ें: Tur-Urad Price Hike: ‘दाल चोरों’ पर सरकार का एक्शन, रिटेलर्स को 15 से 20 फीसदी कम करनी होगी कीमत

[ad_2]
ये हैं सबसे ज्यादा रिटर्न देने वाले SIP, जिसने लगाया पैसा वो हो गया मालामाल

अदानी समूह एयर वर्क्स का अधिग्रहण ₹400 करोड़ में करेगा, जानें इस डील से कैसे मजबूत होगी कंपनी – India TV Hindi Business News & Hub

अदानी समूह एयर वर्क्स का अधिग्रहण ₹400 करोड़ में करेगा, जानें इस डील से कैसे मजबूत होगी कंपनी – India TV Hindi Business News & Hub

IND vs AUS: मेलबर्न में होगी ऐसी पिच, बुमराह के लिए बड़ी खुशखबरी, क्यूरेटर ने किया खुलासा – India TV Hindi Today Sports News

IND vs AUS: मेलबर्न में होगी ऐसी पिच, बुमराह के लिए बड़ी खुशखबरी, क्यूरेटर ने किया खुलासा – India TV Hindi Today Sports News