[ad_1]
Huawei Pura 80 Ultra को इस साल का सबसे ताकतवर कैमरा फोन माना गया है. इसमें 50MP का बड़ा 1-इंच प्राइमरी सेंसर, 40MP अल्ट्रा-वाइड कैमरा और दो पेरिस्कोप टेलीफोटो लेंस दिए गए हैं, जो 3.7x और 9.4x ऑप्टिकल जूम सपोर्ट करते हैं. इसका वेरिएबल अपर्चर और फ्लेक्सिबल इमेज कंट्रोल इसे बाकी फोनों से अलग बनाता है. हालांकि, यह फोन अभी तक भारत में उपलब्ध नहीं है.

दूसरे स्थान पर Oppo Find X8 Ultra ने जगह बनाई है. इस फोन का कैमरा सिस्टम बेहद एडवांस है जिसमें पांच सेंसर शामिल हैं. इसमें 50MP का प्राइमरी 1-इंच सेंसर, 50MP अल्ट्रा-वाइड लेंस, 3x और 6x पेरिस्कोप टेलीफोटो लेंस और एक खास क्रोमा सेंसर मिलता है. यह फोन भी भारत में लॉन्च का इंतजार कर रहा है.

Apple iPhone 17 Pro इस बार तीसरे नंबर पर रहा है. इसमें 48MP के तीन कैमरे दिए गए हैं, जिनमें 5x टेलीफोटो जूम और उन्नत कम्प्यूटेशनल फोटोग्राफी फीचर्स शामिल हैं. खासतौर पर वीडियो रिकॉर्डिंग में यह फोन अब भी टॉप पर माना जाता है. भारत में इसकी शुरुआती कीमत 1,34,900 रुपये रखी गई है.

चौथे नंबर पर Vivo X200 Ultra है, जो ZEISS ऑप्टिक्स के साथ आता है. इसमें 50MP का क्वाड कैमरा सिस्टम है, जिसमें 200MP टेलीफोटो सैमसंग HP9 सेंसर और लो-लाइट फोटोग्राफी के लिए जिम्बल स्टेबिलाइजेशन वाला सोनी LYT-818 सेंसर शामिल है. यह भी फिलहाल भारत में लॉन्च नहीं हुआ है.

इस हिसाब से देखा जाए तो कैमरे की रेस में इस बार iPhone टॉप पर नहीं पहुंच पाया. Huawei, Oppo और Vivo जैसे ब्रांड्स ने अपनी एडवांस कैमरा टेक्नोलॉजी से कमाल दिखाया है और फोटोग्राफी प्रेमियों के लिए नए विकल्प पेश किए हैं.
Published at : 01 Oct 2025 12:02 PM (IST)
[ad_2]
ये हैं दुनिया के टॉप 5 कैमरा स्मार्टफोन! नंबर 1 पर नहीं है iPhone, फटाफट चेक करें लिस्ट



