in

ये शेयर है या सोना उगलने की मशीन, पांच साल में निवेशकों को किया मालामाल, अब भी जबरदस्त खरीदारी Business News & Hub

ये शेयर है या सोना उगलने की मशीन, पांच साल में निवेशकों को किया मालामाल, अब भी जबरदस्त खरीदारी Business News & Hub

Multibagger Stocks: शेयर बाजार में निवेश करना पूरी तरह जोखिम भरा होता है, लेकिन बेहतर समझदारी से अच्छा मुनाफा कमाया जा सकता है. अगर किस्मत साथ दे, तो आप रातों-रात करोड़पति भी बन सकते हैं. इसके लिए सही समय पर सही स्टॉक का चयन करना बेहद जरूरी होता है. आज हम एक ऐसी लार्ज केबल कंपनी के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसने पिछले एक साल के दौरान निवेशकों को करीब 745 प्रतिशत का जबरदस्त रिटर्न दिया है.

ये कंपनी है पॉलिकैब इंडिया लिमिटेड. पिछले सालभर के दौरान जहां इसके शेयर छह प्रतिशत की वृद्धि हुई तो वहीं इसका साल का सर्वोच्चतम यानी 52 वीक का हाई 7605 रुपये है, जबकि इस स्टॉक का लो लेवल 4,555 रुपये है.

कंपनी की बढ़ा नेट प्रोफिट

पॉलिकैब इंडिया लि. के तिमाही नतीजे का गुरुवार 17 जुलाई को ऐलान किया गया और उसके बाद शुक्रवार को कंपनी के स्टॉक में तेजी देखी गई. शेयर करीब 2 प्रतिशत तक ऊपर उछला. निवेशका का ये भरोसा कंपनी में इसलिए बढ़ा क्योंकि समायोजित शुद्ध मुनाफे (Consolidated Net Profit) में सालाना आधार पर पचास प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई है. वहीं दूसरी तरफ शुद्ध लाभ जहां वित्त वर्ष 2025-26 के जून तिमाही में 592 करोड़ रुपये दर्ज किया गया. पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि के दौरान 396 करोड़ रुपये था.

कंपनी का बढ़ा PAT मार्जिन

कंपनी के वायर एंड केबल सेगटमेंट में करीब इकतीस प्रतिशत की उछाल देखने को मिला है, जो मुख्यतया बिजनेस की मजबूत मांग के चलते संभव हो पाया है. ऑपरेशंस से मिले कंपनी के रिवैन्यू में भी जून तिमाही के दौरान छब्बीस प्रतिशत का उछाल आया है और ये 5,096 करोड़ का हो चुका है, जबकि अगर पिछले साल की समान अवधि के दौरान 4,698 करोड़ था. कंपनी के जबरदस्त परफॉर्मेंस के पीछे एक बड़ी वजह इंटरनेशल बिजनेस भी है, जो सालाना आधार पर 24 प्रतिशत बढ़ा है.

कंपनी का कर के बाद मुनाफा (प्रॉफिट आफ्टर टैक्स) इस साल 727 करोड़ रुपये रहा यानी इसमें 2025 के मार्च तिमाही के मुकाबले करीब 19% की गिरावट दर्ज की गई है. साथ ही, कंपनी की कुल आय में भी इस दौरान करीब पन्द्रह प्रतिशत की कमी आयी है.

ये भी पढ़ें: क्या ITR और AIS में एक जैसी नहीं है जानकारी? इनकम टैक्स विभाग ने बता दिया सुधारने का पूरा तरीका

डिस्क्लेमर: (यहां मुहैया जानकारी सिर्फ़ सूचना हेतु दी जा रही है. यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है. निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें. ABPLive.com की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है.)


Source: https://www.abplive.com/business/shares-of-polycab-india-ltd-gave-745-percent-returns-in-long-term-five-years-2981522

श्रीखंड यात्रा में चंडीगढ़ के श्रद्धालु की मौत का मामला:  कुल्लू में क्षेत्रीय संगठन का प्रदर्शन, बोले-बीमार श्रद्धालु को बारिश में भीगने को किया मजबूर – Anni News Chandigarh News Updates

श्रीखंड यात्रा में चंडीगढ़ के श्रद्धालु की मौत का मामला: कुल्लू में क्षेत्रीय संगठन का प्रदर्शन, बोले-बीमार श्रद्धालु को बारिश में भीगने को किया मजबूर – Anni News Chandigarh News Updates

स्टंटमैन राजू की मौत को लेकर AICWA ने उठाए सवाल:  कहा- हर स्टंटमैन की जान कीमती, नेशनल सेफ्टी कानून को लेकर श्रम मंत्री से जल्द मिलेंगे Latest Entertainment News

स्टंटमैन राजू की मौत को लेकर AICWA ने उठाए सवाल: कहा- हर स्टंटमैन की जान कीमती, नेशनल सेफ्टी कानून को लेकर श्रम मंत्री से जल्द मिलेंगे Latest Entertainment News