in

ये मल्टीबैगर स्टॉक तो कुबेर का खजाना निकला, 10 हजार का निवेश किया और अकाउंट में आ गए 34 लाख Business News & Hub

ये मल्टीबैगर स्टॉक तो कुबेर का खजाना निकला, 10 हजार का निवेश किया और अकाउंट में आ गए 34 लाख Business News & Hub
#

शेयर बाजार में अगर सही समय पर सही स्टॉक को पहचान लिया जाए, तो किस्मत बदलते देर नहीं लगती. ऐसा ही कुछ हुआ श्री अधिकारी ब्रदर्स टेलीविज़न नेटवर्क (Sri Adhikari Brothers Television Network) के स्टॉक के साथ, जिसने बीते दो सालों में निवेशकों को ऐसा रिटर्न दिया है कि सिर्फ 10 हजार रुपये निवेश करने वाले के अकाउंट में 34 लाख रुपये आ गए हैं.

2 साल में 1.56 पैसे से 540 रुपये तक की छलांग

#

इस स्टॉक ने महज 1.56 रुपये से बढ़कर 539.50 रुपये (7 जून 2025) तक का सफर तय किया है. यानी, अगर किसी ने 5 जून 2023 को इसमें 10,000 लगाए होते, तो उनकी वैल्यू आज 34 लाख रुपये से भी ज्यादा होती. यही नहीं, दिसंबर 2024 में इसने 2,197.70 का 52 वीक हाई भी छुआ था.

कंपनी का क्या काम है?

Sri Adhikari Brothers Television Network टीवी ब्रॉडकास्टिंग और सॉफ्टवेयर प्रोडक्शन के क्षेत्र में काम करती है. कंपनी की मौजूदा मार्केट कैप 1,368.88 करोड़ रुपये है और इसके शेयर की कीमत 600 रुपये से नीचे ही बनी हुई है.

आंकड़ों में देखें चौंकाने वाली ग्रोथ

1 साल में रिटर्न- 195 फीसदी

2 साल में रिटर्न- 32,998 फीसदी

3 साल में रिटर्न- 34,932 फीसदी

ऐसे आंकड़े शेयर बाजार में बहुत कम देखने को मिलते हैं और यही वजह है कि ये स्टॉक आज भी चर्चा में है.

2025 में गिरावट के बावजूद उम्मीद कायम

हालांकि 2025 की शुरुआत से अब तक इस स्टॉक में 63 फीसदी से ज्यादा गिरावट देखने को मिली है, फिर भी निवेशकों की नजरें इस पर बनी हुई हैं. दरअसल, कंपनी ने हाल ही में जानकारी दी है कि उनका रिज़ॉल्यूशन प्लान, जो कि NCLT मुंबई बेंच द्वारा पास किया गया था, उसे 27 मई 2025 तक सफलतापूर्वक लागू कर दिया गया है और वह भी तय समय से एक साल पहले. इस प्लान में शामिल कंपनियां थीं-

Sab Events & Governance Now Media Limited

Marvel Media Private Limited

Ravi Adhikari

Kailasnath Adhikari

क्या निवेश करना चाहिए?

शेयर की कीमत भले ही 2025 में नीचे गई हो, लेकिन जिस तरह इसने बीते सालों में मल्टीबैगर रिटर्न दिया है, वह इसे एक दिलचस्प स्टॉक बनाता है. हालांकि, निवेश से पहले खुद रिसर्च करना और बाजार की चाल समझना जरूरी है.

डिस्क्लेमर: (यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना हेतु दी जा रही है. यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है. निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें. ABPLive.com की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है.)

ये भी पढ़ें: क्या सच में शेयर बाजार से ज्यादा गोल्ड के निवेश में मिलता है रिटर्न, आंकड़ों से समझिए


Source: https://www.abplive.com/business/multibagger-stock-sri-adhikari-brothers-invested-just-10-thousand-and-got-34-lakh-2958874

Tens of thousands join anti-government protest in Madrid Today World News

Tens of thousands join anti-government protest in Madrid Today World News

कनाडा में खालिस्तान रैली में पत्रकार से मारपीट:  विदेशी एक्टिविस्ट ने फोन छीना, पुलिस ने हस्तक्षेप नहीं किया, कार्रवाई की मांग बढ़ी – Amritsar News Today World News

कनाडा में खालिस्तान रैली में पत्रकार से मारपीट: विदेशी एक्टिविस्ट ने फोन छीना, पुलिस ने हस्तक्षेप नहीं किया, कार्रवाई की मांग बढ़ी – Amritsar News Today World News