in

‘ये पागल हो गया है’, जब ऋषि कपूर की ‘कर्ज’ हुई फ्लॉप, बीमार पड़ गए थे ऋषि कपूर, पिता राज कपूर न Latest Entertainment News

‘ये पागल हो गया है’, जब ऋषि कपूर की ‘कर्ज’ हुई फ्लॉप, बीमार पड़ गए थे ऋषि कपूर, पिता राज कपूर न Latest Entertainment News

[ad_1]

ऋषि कपूर आज भले इस दुनिया में नहीं हैं लेकिन वो अपनी फिल्में, एक्टिंग और टैलेंट से फैंस के दिलों में हमेशा के लिए जिंदा हैं. ऋषि कपूर ने कई ब्लॉकबस्टर फिल्में दी हैं. हालांकि, उनकी कुछ फिल्में फ्लॉप भी हुई. अब सुभाष घई ने ऋषि कपूर की एक फ्लॉप फिल्म को लेकर बात की है और बताया है कि इसका ऋषि कपूर पर क्या असर हुआ है.

जब ऋषि कपूर की फिल्म हुई फ्लॉप

बता दें कि ऋषि कपूर को फिल्म कर्ज में देखा गया था. कर्ज 1980 में रिलीज हुई थी. इस फिल्म में ऋषि कपूर और टीना मुनीम को लीड रोल में देखा गया था. फिल्म को लेकर बहुत उम्मीदें थीं लेकिन ये फिल्म फ्लॉप हो गई. उस वक्त कुर्बानी रिलीज हुई थी और वो फिल्म मेजर हिट थी. इस फिल्म का असर कर्ज पर पड़ा था.

बीमार पड़ गए थे ऋषि कपूर

फिल्ममेकर सुभाष घई ने बताया, ‘ऋषि कपूर ने इस फिल्म के लिए बहुत मेहनत की थी. उन्हें इससे बहुत उम्मीदें थीं. वो श्योर थे कि फिल्म सुपरहिट होगी. लेकिन कुर्बानी आई और वो हिट हो गई. ऋषि को लगा कि हमारी फिल्म फ्लॉप हो गई है. वो बीमार पड़ गए. राज कपूर ने मुझए कॉल किया और कहा कि मैं उसे कुछ समझाऊं. दोस्त को समझाओ यार, फिल्में चली हैं और नहीं चली हैं, ये पागल हो गया है.’

ऐसा था कर्ज का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन

ऋषि कपूर की कर्ज उस वक्त भले ही फ्लॉप हुई हो लेकिन अब उसे कल्ट क्लासिक फिल्म में काउंट किया जाता है. फिल्म का म्यूजिक, स्टोरीलाइन और एक्टिंग की काफी तारीफ होती है. फिल्म ने उस वक्त 4 करोड़ से कम की कमाई की थी.

ये भी पढ़ें- लंदन एयरपोर्ट से चोरी हुआ उर्वशी रौतेला का लाखों के गहनों से भरा बैग, एक्ट्रेस बोली- ‘अधिकारी नहीं कर रहे कोई मदद’

[ad_2]
‘ये पागल हो गया है’, जब ऋषि कपूर की ‘कर्ज’ हुई फ्लॉप, बीमार पड़ गए थे ऋषि कपूर, पिता राज कपूर न

China floods: At least 60 dead in northern parts following extreme rain, authorities say Today World News

China floods: At least 60 dead in northern parts following extreme rain, authorities say Today World News

देश का यह एयरपोर्ट ‘सर्विस क्वॉलिटी’ के मामले में नंबर वन, अडानी ग्रुप करता है देखरेख Business News & Hub

देश का यह एयरपोर्ट ‘सर्विस क्वॉलिटी’ के मामले में नंबर वन, अडानी ग्रुप करता है देखरेख Business News & Hub