in

ये दूल्हा तारीफ के काबिल है! शुगन में मिले लाखों रुपये, इतने नोट देख सभी चौंके, पर किया ऐसा काम…हो रही तारीफ Haryana News & Updates

ये दूल्हा तारीफ के काबिल है! शुगन में मिले लाखों रुपये, इतने नोट देख सभी चौंके, पर किया ऐसा काम…हो रही तारीफ Haryana News & Updates

[ad_1]

रेवाड़ी. अक्सर आपने देखा और सुना होगा कि शादियों में कितना दहेज दिया जाता है. यहां तक कि कई बार देहज ना देने पर दरवाजे से बारात लौट जाती है. लेकिन यहां पर एक दूल्हे ने बड़ी मिसाल पेश की है.  हरियाणा के रेवाड़ी का यह मामला है. यहां पर शादी के दौरान दूल्हे ने शगुन के 11 लाख लौटाकर केवल 1 रुपये का शगुन लिया है. दूल्हे का कहना है कि वे एक संस्था चलाते हैं.  अगर वही इस तरह से दहेज लेंगे तो समाज को क्या संदेश जायेगा.  दहेज प्रथा खत्म हो , लोग जागरूक हो, इसलिए एक संदेश देने के लिए उन्होंने एक रुपये का शगुन लिया है.

दरअसल, रेवाड़ी के गाँव धारण निवासी सौरव डागर की शादी महेंद्रगढ़ के गाँव कौथल खुर्द निवासी सपना के साथ 6 दिसंबर को होनी है. शादी से पहले सपना के परिवार के लोग 4 दिसंबर को रेवाड़ी के धारण गाँव में लग्न लेकर पहुंचे थे. लग्न समारोह  के दौरान जैसे ही दूल्हे का तिलक करके उसे शगुन के रूप में 11 लाख रुपय के नोटों की गड्डियां दी गई तो उसने सभी का सम्मान किया. लेकिन तभी आपत्ति जताते हुए पैसे वापस लौटा दिए और केवल शगुन का ₹1 लिया.

सौरव ने अपने ससुराल पक्ष के लोगों को कहा कि आप बुरा ना मानें, उन्होंने भात में भी केवल केवल ₹1 ही लिया है. दहेज प्रथा गलत है इसलिए समाज को संदेश देने में उनकी मदद करें.  इस कार्यक्रम में हरियाणा पुलिस के डीएसपी राजेश चैची भी मौजूद रहे.  जिन्होंने कहा कि इस शादी से समाज को एक बड़ा संदेश देने की कोशिश की गई है. इसलिए सभी दहेज प्रथा को खत्म करने की दिशा में काम करें.

दूल्हे को शगुन में 11 लाख रुपये दिए गए थे.

राजेश चेची लगातार सामाजिक सरोकार के कार्य में हिस्सा लेते रहते हैं. सौरव डागर भी डीएसपी के कार्य से प्रेरणा लेकर काम कर रहे हैं. सोरव डागर फिलहाल मां भारती फाउंडेशन के नाम से एक संस्था चला रहे हैं जो सामाजिक सरोकार से जुड़े कार्य करती है.

युवक सौरभ समाज सेवी हैं.

डीएसपी राजेश चेची ने कहा कि उन्होंने लग्न में हिस्सा लिया और सौरभ ने 1 रुपये लिए. दुल्हन पक्ष की तरफ से 11 लाख रुपये दिए थे, लेकिन दूल्हे ने लौटा दिए. परिवार काफी जोर डालता रहा, लेकिन सौरभ ने इंकार किया.

Tags: Celebs marriage, Dowry Harassment

[ad_2]

New York Police hunt for gunman who killed UnitedHealthcare’s CEO Today World News

New York Police hunt for gunman who killed UnitedHealthcare’s CEO Today World News

Virtual RAM क्या है? जानें कैसे सस्ते स्मार्टफोन्स में भी मिलने लगती है धांसू स्पीड – India TV Hindi Today Tech News

Virtual RAM क्या है? जानें कैसे सस्ते स्मार्टफोन्स में भी मिलने लगती है धांसू स्पीड – India TV Hindi Today Tech News