ये दशानन के पुतले जरा हटके हैं! रावण की आंखों में नजर आएगा गुस्सा, अंधेरा होने पर दिखेगी अलग चमक Haryana News & Updates

[ad_1]

Last Updated:

Jind Dussehra News: जींद के अर्जुन स्टेडियम में इस बार रावण का 50 फीट ऊंचा पुतला दहन होगा, कुंभकरण के सींग और चमकती आंखें होंगी. ट्रैफिक SHO शमशेर सिंह ने रूट डायवर्ट किए हैं.

ख़बरें फटाफट

अर्जुन स्टेडियम के ग्रांउड में रावण के कुनबे का दहन किया जाएगा.

जींद.  हरियाणा के जींद शहर में इस बार का दशहरा पर्व खास होगा. रावण के पुतले को भी अलग अंदाज में बनाया गया है. गौरतलब है कि  अर्जुन स्टेडियम के ग्रांउड में रावण के कुनबे का दहन किया जाएगा.

जानकारी के अनुसार, अर्जुन स्टेडियम में जो पुतले दहन किए जाएंगे, उनमें से इस बार रावण की ऊंचाई 50 फीट रखी जा गई है. जबकि पिछली बार रावण की ऊंचाई 45 फीट थी. रावण, कुंभकरण और मेघनाथ के पुतले तैयार करने वाले कलाकार खैरेती लाल शर्मा का  कहना है कि इस बार कुंभकरण के सींग लगाए गए हैं. आंखें लाल रहेंगी जो अंधेरा होने पर चमकेंगी. पिछली बार की तरह रावण की आंखें और मुंह चलता हुआ दिखाई देगा, लेकिन इस बार रावण के पुतले की ऊंचाई पांच फीट ज्यादा की गई है.

फिलहाल,कलाकार भी रावण, कुंभकरण और मेघनाथ के पुतलों को फाइनल टच दे रहे हैं. कारीगिर ने बताया कि यह उनका पुश्तैनी काम है और उनकी जब मेहनत जलती है तो दर्द भी होता है. हालांकि, इससे उनका गजर बसर भी होता है.

पुलिस ने ट्रैफिक में किया बदलाव

जींद में दशहरा पर्व को देखते हुए ट्रैफिक पुलिस ने रूट डायवर्ट किए हैं. अर्जुन्द स्टेडियम में हर साल की तरह इस बार भी भारी भीड़ जुटने की संभावना है, इसी वजह से शहर में किसी भी भारी वाहन को प्रवेश की अनुमति नहीं होगी. ट्रैफिक SHO शमशेर सिंह ने बताया कि रावण दहन कार्यक्रम समाप्त होने के बाद और सामान्य स्थिति बहाल होने तक ये आदेश लागू रहेंगे. कार्यक्रम स्थल की ओर जाने वाले सभी रास्तों पर रूट डायवर्ट रहेंगे और पुलिस की अतिरिक्त तैनाती भी की गई है.

authorimg

Vinod Kumar Katwal

Results-driven journalist with 14 years of experience in print and digital media. Proven track record of working with esteemed organizations such as Dainik Bhaskar, IANS, Punjab Kesari and Amar Ujala. Currently…और पढ़ें

Results-driven journalist with 14 years of experience in print and digital media. Proven track record of working with esteemed organizations such as Dainik Bhaskar, IANS, Punjab Kesari and Amar Ujala. Currently… और पढ़ें

homeharyana

ये दशानन के पुतले जरा हटके हैं! रावण की आंखों में नजर आएगा गुस्सा और फिर…

[ad_2]

Leave a Comment