in

ये गड़बड़ की तो हो जाएगा कांड! Smart TV को लंबा चलाना है तो भूलकर भी न करें ये गलतियां Today Tech News

ये गड़बड़ की तो हो जाएगा कांड! Smart TV को लंबा चलाना है तो भूलकर भी न करें ये गलतियां Today Tech News

[ad_1]

आजकल Smart TV का दौर चल रहा है. ये न सिर्फ एंटरटेनमेंट के लिए यूज हो रहे हैं बल्कि कुछ लोग प्रोडक्टिविटी के लिए भी इन्हें यूज करते हैं. हालांकि, इनका रख-रखाव बहुत सावधानी से करने की जरूरत है. इलेक्ट्रॉनिक आइटम्स में जरा-सी गड़बड़ बड़ा नुकसान कर सकती है. इसलिए आज हम आपको कुछ टिप्स बता रहे हैं, जिनका ध्यान आप स्मार्ट टीवी को लंबे समय तक बिना किसी खराबी के चला सकते हैं. 

धूप में न रखें स्मार्ट टीवी

घर में स्मार्ट टीवी को ऐसी जगह न रखें, जहां धूप आती हो या जहां ज्यादा गर्मी रहती है. ज्यादा हीट से डिस्प्ले पैनल खराब हो सकता है और इंटरनल डैमेज होने का भी डर रहता है. इसलिए हमेशा टीवी को ऐसी जगह रखें, जहां धूप न आती हो. 

स्टेबलाइजर का इस्तेमाल 

अगर आप ऐसी जगह रहते हैं, जहां वोल्टेज लगातार कम-ज्यादा होते रहते हैं तो टीवी के लिए वोल्टेज स्टेबलाइजर का इस्तेमाल जरूर करें. दरअसल, एकदम से वोल्टेज का कम या ज्यादा होना टीवी के इंटरनल कंपोनेट को प्रभावित कर सकता है. 

सफाई का रखें ध्यान

स्मार्ट टीवी का डिस्प्ले नाजुक होता है इसलिए सफाई करते समय खास ध्यान रखने की जरूरत है. ज्यादा गीला कपड़ा या खतरनाक केमिकल लेकर स्क्रीन साफ करने से यह डैमेज हो सकती है. इसके अलावा कभी भी स्क्रीन साफ करते क्लीनर को सीधा स्क्रीन पर स्प्रे न करें. क्लीनर को पहले एक माइक्रोफाइबर कपड़े पर स्प्रे कर स्क्रीन को आराम से साफ करें.

माउंट करते समय न करें ये गलती

लंबे यूज के बाद स्मार्ट टीवी से हीट जनरेट होती है. इसलिए उनके पीछे वेंटिलेशन के लिए पर्याप्त जगह रखें. टीवी के वेंट्स को कवर न करें और न ही टीवी को दीवार से एकदम सटाकर माउंट करें. टीवी को माउंट करने से पहले यूजर गाइड पढ़ लें या कंपनी के अधिकृत प्रोफेशनल से ही टीवी माउंट करवाएं.

ये भी पढ़ें-

Smartphone के दीवानों के लिए खास रहेगा सितंबर, iPhone 17 सीरीज समेत लॉन्च होंगे ये मोबाइल

[ad_2]
ये गड़बड़ की तो हो जाएगा कांड! Smart TV को लंबा चलाना है तो भूलकर भी न करें ये गलतियां

Haryana Crime: 200 रुपये में मिलता था पर्सनल कैबिन, पुलिस ने की रेड, करनाल के कैफे में क्या चल रहा था? Latest Haryana News

Haryana Crime: 200 रुपये में मिलता था पर्सनल कैबिन, पुलिस ने की रेड, करनाल के कैफे में क्या चल रहा था? Latest Haryana News

Tesla rejected  million settlement before losing 3 million Autopilot verdict Business News & Hub

Tesla rejected $60 million settlement before losing $243 million Autopilot verdict Business News & Hub