in

ये खतरनाक क्रिप्टो वॉलेट ऐप्स आपके पूरे अकाउंट को खाली कर सकते हैं, तुरंत करें डिलीट Business News & Hub

ये खतरनाक क्रिप्टो वॉलेट ऐप्स आपके पूरे अकाउंट को खाली कर सकते हैं, तुरंत करें डिलीट Business News & Hub

अगर आप एंड्रॉयड स्मार्टफोन यूज़र हैं और क्रिप्टोकरेंसी में दिलचस्पी रखते हैं, तो यह खबर आपके लिए बेहद ज़रूरी है. साइबर सिक्योरिटी फर्म CRIL (Cyble Research and Intelligence Labs) की एक नई रिपोर्ट में खुलासा हुआ है कि Google Play Store पर 20 से भी ज़्यादा ऐसे फर्जी क्रिप्टो वॉलेट ऐप्स मौजूद हैं, जो आपके डेटा और पैसों पर सीधा हमला कर सकते हैं.

क्रिप्टो वॉलेट के नाम पर बड़ा फिशिंग अटैक

इन नकली ऐप्स को असली क्रिप्टो वॉलेट ऐप्स की तरह डिजाइन किया गया है ताकि यूजर्स को शक न हो. जैसे ही आप ऐप इंस्टॉल करते हैं, ये आपसे आपकी 12 शब्दों वाली रिकवरी फ्रेज मांगते हैं, जो कि आपके वॉलेट की चाबी होती है. एक बार आपने ये डाली, तो साइबर अपराधियों को आपका पूरा वॉलेट एक्सेस मिल जाता है.

कौन-कौन से ऐप्स हैं इस घोटाले में शामिल?

Suiet Wallet

BullX Crypto

SushiSwap

Raydium

Hyperliquid

OpenOcean Exchange

Pancake Swap

Meteora Exchange

Harvest Finance Blog

अगर आपके फोन में इनमें से कोई भी ऐप है, तो तुरंत डिलीट कर दीजिए. जितनी देर आप लगाएंगे, खतरा उतना ही बढ़ेगा.

कैसे फैल रहे हैं ये खतरनाक ऐप्स?

इन ऐप्स को अपलोड करने के लिए साइबर अपराधी पुराने गेमिंग या वीडियो एडिटिंग टूल से जुड़े डेवलपर अकाउंट्स का इस्तेमाल कर रहे हैं. ये ऐप्स अपनी प्राइवेसी पॉलिसी में फिशिंग लिंक छुपा कर रखते हैं, जिससे यूज़र धोखा खा जाते हैं.

कैसे बचें ऐसे साइबर अटैक्स से?

अनजाने क्रिप्टो ऐप्स को इंस्टॉल करने से बचें.

किसी भी ऐप में अपनी 12-शब्दों वाली रिकवरी फ्रेज कभी न डालें.

ऐप इंस्टॉल करने से पहले डेवलपर का नाम जांचें और यूज़र रिव्यू ज़रूर पढ़ें.

अगर कोई ऐप दिखने में असली लगे लेकिन नया या अनजान लगे तो सतर्क हो जाएं.

डिस्क्लेमर: (यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना हेतु दी जा रही है. यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है. निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें. ABPLive.com की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है.)

ये भी पढ़ें: 1 लाख के बन गए 80 करोड़ रुपये, पापा के निवेश से बेटा बना मालामाल, सोशल मीडिया पर वायरल है स्टोरी


Source: https://www.abplive.com/business/these-fake-crypto-wallet-apps-can-empty-your-entire-account-see-the-list-and-delete-them-immediately-2959538

स्टारलिंक दो महीने में भारत में सैटेलाइट-इंटरनेट सर्विस शुरू करेगी:  डिवाइस की कीमत ₹33,000 होगी; अनलिमिटेड डेटा प्लान के लिए ₹3,000 चार्ज कर सकती है कंपनी Today Tech News

स्टारलिंक दो महीने में भारत में सैटेलाइट-इंटरनेट सर्विस शुरू करेगी: डिवाइस की कीमत ₹33,000 होगी; अनलिमिटेड डेटा प्लान के लिए ₹3,000 चार्ज कर सकती है कंपनी Today Tech News

U.S., China begin key trade talks in London Today World News

U.S., China begin key trade talks in London Today World News