in

ये कैसी औलाद: कलयुगी बेटा बना हैवान… बुजुर्ग मां-बाप को डंडों से पीटा, शरीर पर जख्म बयां कर रहे बर्बरता, Video haryanacircle.com

ये कैसी औलाद: कलयुगी बेटा बना हैवान… बुजुर्ग मां-बाप को डंडों से पीटा, शरीर पर जख्म बयां कर रहे बर्बरता, Video  haryanacircle.com

[ad_1]

हरियाणा में बेहद शर्मनाक घटना सामने आई है। देर रात उस वक्त हैवानियत की हदें पार हो गई, जब एक कलयुगी बेटे ने अपने जन्मदाताओं को बेरहमी से पीटा। इस घटना की वीडियो भी वायरल हो रही है। वीडियो को देखकर हर कोई बेटे के खिलाफ कार्रवाई की मांग कर रहा है। घटना हरियाणा के जींद के सफीदों की है। सफीदों के गांव भुसलाना में बेटे ने बुजुर्ग मां-बाप पर डंडे से हमला कर उन्हें घायल किया है। 

Trending Videos

बुधवार रात को पीड़ित बुजुर्ग दंपत्ति को ग्रामीण नागरिक अस्पताल में लेकर आए। चिकित्सकों ने दोनों को प्राथमिक उपचार देकर पीजीआई रोहतक रेफर कर दिया। वहीं बुजुर्ग दंपत्ति ने अपने बेटे और बहु के साथ-साथ उसके ससुराल वालों की शिकायत सफीदों सदर थाना में दी है। सदर थाना परिसर में बुजुर्गों के ऊपर हुए अत्याचार की दास्तान उनके शरीर पर पड़े लील, घाव व खून के निशान बयान कर रहे थे। 

पीड़ित बुजुर्ग सीना शेख व उसकी पत्नी रोशनी ने रोते हुए बताया कि उनके दो बेटे हैं। उसके बड़े बेटे की बीमारी के चलते मौत हो गई और उसके बाद बहु की भी मौत हो गई थी। उसके बेटे की बीमारी पर लाखों रुपये का खर्च हुआ। अपने बड़े बेटे के बच्चों की परवरिश भी वह खुद कर रहे हैं। उनका छोटा बेटा कलीम व उसकी पत्नी उनको घर बंटवारे को लेकर लगातार उन्हें प्रताड़ित कर रहे हैं। उन्होंने झगड़े को शांत करने को लेकर मकान का आधा हिस्सा उनके नाम पर करवा दिया। उसके बाद वे जमीन में भी आधे हिस्से की मांग कर रहे हैं, लेकिन वह उन्हें तीसरा हिस्सा देना चाहते हैं, क्योंकि बड़े बेटे के बच्चों की जिम्मेदारी भी उन पर है। 

बड़े बेटे के बच्चे को मारना चाहता है आरोपी

इस बात को लेकर बुधवार रात को उन्होंने हैवानियत की सभी हद पार कर दी। आरोपी छोटे बेटे ने पत्नी के साथ-साथ ससुराल वालों को भी बुला लिया और उन्हें डंडे-बिंडों से बेहरमी से पीटा। सीना शेख व रोशनी ने बताया कि जमीन व अन्य बंटवारे को लेकर वह उनके बड़े बेटे के पुत्र को मार देना चाहते हैं, ताकि सारी जायदाद पर वह कब्जा कर सके। इस मामले में सदर थाना प्रभारी वीरेंद्र ने बताया कि बुजुर्ग दंपत्ति की तरफ से शिकायत मिली है। मामले की जांच की जा रही है।

[ad_2]

VIDEO : सफीदों के गांव भुसवाना में बेटे ने बुजुर्ग मां-बाप को डंडों से पीटा  haryanacircle.com

VIDEO : सफीदों के गांव भुसवाना में बेटे ने बुजुर्ग मां-बाप को डंडों से पीटा haryanacircle.com

जेलेंस्की का दावा- रूस के लिए चीनी जंग लड़ रहे:  यूक्रेन में 155 की पहचान हुई, 2 गिरफ्तार; VIDEO भी जारी किया Today World News

जेलेंस्की का दावा- रूस के लिए चीनी जंग लड़ रहे: यूक्रेन में 155 की पहचान हुई, 2 गिरफ्तार; VIDEO भी जारी किया Today World News