{“_id”:”683306c52127346c0106f7da”,”slug”:”pincode-of-nuh-missing-from-online-delivery-site-villagers-upset-2025-05-25″,”type”:”feature-story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”ये कैसा पिछड़ापन: ऑनलाइन डिलीवरी साइट से देश के इस जिले का पिनकोड़ गायब, दिल्ली से है बिल्कुल सटा हुआ”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
इस्लाम पुत्र ताहिर निवासी पिनगवां ने सीएम विंडो में दी लिखित शिकायत में बताया कि फ्लिपकार्ट, मीशो और एमेजॉन जैसी ऑनलाइन शॉपिंग कंपनियों ने लंबे समय से पुन्हाना, पिनगवां, नगीना व फिरोजपुर झिरका के पिनकोड पर होम डिलीवरी की सेवा बंद की हुई है।
दिल्ली से सटे हरियाणा के इस जिले में नहीं होती ऑनलाइन डिलीवरी – फोटो : Freepik
विस्तार
दिल्ली के बगल में बसा नूंह जिला दशकों बाद आज भी मूलभूत सुविधाओं के आभाव में पिछड़ा हुआ है। एक ओर जहां शिक्षा, पानी व सड़क पूरी तरह बदहाल है तो वहीं दूसरी ओर प्रसिद्ध बाजार ना होने के कारण लोगों को खरीददारी के लिए दिल्ली, गुरुग्राम व अलवर जैसे बड़े शहरों का रुख करना पड़ता है। समय व धन की बचत करने के लिए ज्यादातर लोग ऑनलाइन शॉपिंग का सहारा लेते हैं लेकिन अब जिले का डिलीवरी पिनकोड बंद होने के कारण लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।
Trending Videos
[ad_2]
ये कैसा पिछड़ापन: ऑनलाइन डिलीवरी साइट से देश के इस जिले का पिनकोड़ गायब, दिल्ली से है बिल्कुल सटा हुआ