in

ये एक्टर बना टीवी का सबसे महंगा स्टार, सालों बाद करेगा छोटे पर्दे पर वापसी Latest Entertainment News

ये एक्टर बना टीवी का सबसे महंगा स्टार, सालों बाद करेगा छोटे पर्दे पर वापसी Latest Entertainment News

[ad_1]

हम बात कर रहे हैं. अपनी एक्टिंग और दमदार आवाज से लोगों का दिल जीतने वाले एक्टर शरद केलकर की. जो अब 8 साल बाद टीवी की दुनिया में वापसी करने जा रहे हैं.

दरअसल टीवी9 हिंदी के सूत्रों के हवाले से मिली जानकारी के मुताबिक शरद टीवी शो ‘तुम से तुम तक’ में नजर आएंगे. इस शो में एक्टर खुद से कई साल छोटी हसीना संग इश्क लड़ाएंगे.

दरअसल टीवी9 हिंदी के सूत्रों के हवाले से मिली जानकारी के मुताबिक शरद टीवी शो ‘तुम से तुम तक’ में नजर आएंगे. इस शो में एक्टर खुद से कई साल छोटी हसीना संग इश्क लड़ाएंगे.

जानकारी ये भी है कि इस शो में काम करने के लिए शरद प्रति दिन लगभग 3.5 लाख रुपये की फीस ले रहे हैं. जिसके साथ वो टीवी की सबसे एक्सपेंसिव स्टार भी बन गए.

जानकारी ये भी है कि इस शो में काम करने के लिए शरद प्रति दिन लगभग 3.5 लाख रुपये की फीस ले रहे हैं. जिसके साथ वो टीवी की सबसे एक्सपेंसिव स्टार भी बन गए.

शरद ने अपनी इस भारी भरकम फीस के साथ रूपाली गांगुली और जेठालाल का किरदार निभाने वाले दिलीप जोशी को भी पीछे छोड़ दिया है.

शरद ने अपनी इस भारी भरकम फीस के साथ रूपाली गांगुली और जेठालाल का किरदार निभाने वाले दिलीप जोशी को भी पीछे छोड़ दिया है.

बता दें कि शरद केलकर ने टीवी शो

बता दें कि शरद केलकर ने टीवी शो “आक्रोश” से छोटे पर्दे पर और फिल्म ‘हलचल’ के जरिए बॉलीवुड में कदम रखा था. इसके बाद उन्होंने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा.

शरद केलकर की फिल्मों की लिस्ट में ‘तानाजी: द अनसंग वॉरियर’, ‘छत्रपति’, ‘चोर निकल कर भागा’, ‘स्काई फोर्स’ और ‘श्रीकांत’ का नाम शामिल है.

शरद केलकर की फिल्मों की लिस्ट में ‘तानाजी: द अनसंग वॉरियर’, ‘छत्रपति’, ‘चोर निकल कर भागा’, ‘स्काई फोर्स’ और ‘श्रीकांत’ का नाम शामिल है.

वहीं एक्टिंग के अलावा शरद केलकर ने अपनी आवाज से भी लोगों का दीवाना बना रखा. कई साउथ फिल्मों को एक्टर अपनी आवाज दे चुके हैं. जिसमें से एक प्रभास की ‘बाहुबली: द बिगिनिंग ’ भी थी.

वहीं एक्टिंग के अलावा शरद केलकर ने अपनी आवाज से भी लोगों का दीवाना बना रखा. कई साउथ फिल्मों को एक्टर अपनी आवाज दे चुके हैं. जिसमें से एक प्रभास की ‘बाहुबली: द बिगिनिंग ’ भी थी.

Published at : 27 Apr 2025 05:20 PM (IST)

टेलीविजन फोटो गैलरी

टेलीविजन वेब स्टोरीज

[ad_2]
ये एक्टर बना टीवी का सबसे महंगा स्टार, सालों बाद करेगा छोटे पर्दे पर वापसी

Trump urges ‘free’ transit for U.S. ships through Panama, Suez canals Today World News

Trump urges ‘free’ transit for U.S. ships through Panama, Suez canals Today World News

गलत साइज का एयरकंडीशनर बढ़ाएगा बिजली बिल:  कमरे के साइज के हिसाब से खरीदें एसी; 6 सवाल जवाब में जानें परफेक्ट एसी चुनने का तरीका Today Tech News

गलत साइज का एयरकंडीशनर बढ़ाएगा बिजली बिल: कमरे के साइज के हिसाब से खरीदें एसी; 6 सवाल जवाब में जानें परफेक्ट एसी चुनने का तरीका Today Tech News