[ad_1]

दरअसल टीवी9 हिंदी के सूत्रों के हवाले से मिली जानकारी के मुताबिक शरद टीवी शो ‘तुम से तुम तक’ में नजर आएंगे. इस शो में एक्टर खुद से कई साल छोटी हसीना संग इश्क लड़ाएंगे.

जानकारी ये भी है कि इस शो में काम करने के लिए शरद प्रति दिन लगभग 3.5 लाख रुपये की फीस ले रहे हैं. जिसके साथ वो टीवी की सबसे एक्सपेंसिव स्टार भी बन गए.

शरद ने अपनी इस भारी भरकम फीस के साथ रूपाली गांगुली और जेठालाल का किरदार निभाने वाले दिलीप जोशी को भी पीछे छोड़ दिया है.

शरद केलकर की फिल्मों की लिस्ट में ‘तानाजी: द अनसंग वॉरियर’, ‘छत्रपति’, ‘चोर निकल कर भागा’, ‘स्काई फोर्स’ और ‘श्रीकांत’ का नाम शामिल है.

वहीं एक्टिंग के अलावा शरद केलकर ने अपनी आवाज से भी लोगों का दीवाना बना रखा. कई साउथ फिल्मों को एक्टर अपनी आवाज दे चुके हैं. जिसमें से एक प्रभास की ‘बाहुबली: द बिगिनिंग ’ भी थी.
Published at : 27 Apr 2025 05:20 PM (IST)
Tags :
टेलीविजन फोटो गैलरी
टेलीविजन वेब स्टोरीज
[ad_2]
ये एक्टर बना टीवी का सबसे महंगा स्टार, सालों बाद करेगा छोटे पर्दे पर वापसी