in

यूरोप के चार देशों के साथ भारत का फ्री ट्रेड एग्रीमेंट, जानिए अब घड़ी समेत क्या-क्या हो जाएगा Business News & Hub

यूरोप के चार देशों के साथ भारत का फ्री ट्रेड एग्रीमेंट,  जानिए अब घड़ी समेत क्या-क्या हो जाएगा Business News & Hub

Free Trade Agreement: भारत ने पहले ब्रिटेन के साथ फ्री ट्रेड एग्रीमेंट किया था और अब यूरोप के चार देशों के साथ एफटीए पर मुहर लगाई है. यूरोप के जिन चार देशों के साथ फ्री ट्रेड एग्रीमेंट हुआ है, उनमें- स्विट्जरलैंड, नॉर्वे, आइसलैंड और लिंचिस्टर शामिल है. इससे कई सामानों पर सीमा शुल्क शून्य होने के बाद उसके सस्ता होने की उम्मीद है. रिपोर्ट के मुताबिक, फ्री ट्रेड एग्रीमेंट उसके ऊपर से ड्यूटी हट जाएगी. इससे स्विस घड़ी के साथ चॉकलेट जैसे सामान सस्ते हो जाएंगे. सितंबर के महीने से स्विट्जरलैंड के साथ चार अन्य यूरोपीय देशों के साथ ये लागू हो जाएगा.

बड़ा निवेश आ सकता है भारत

इस वक्त भारत की तरफ से स्विस चॉकलेट के ऊपर 30 प्रतिशत आयात शुल्क लगाया जाता है. ऐसा माना जा रहा है कि इस एग्रीमेंट का सबसे ज्यादा फायदा हाई एंड टेक्नोलॉजी को हो सकता है. इस एग्रीमेंट के जरिए यूरोप के इन चार देशों से भारत में करीब 100 अरब डॉलर से ज्यादा का निवेश आ सकता है. ऐसा माना जा रहा है कि दवा कंपनियों में भी बड़ा निवेश इस एग्रीमेंट के बाद आ सकता है.

क्या है एफटीए

गौरतलब है कि यूरोप के इन चार देशों के साथ एग्रीमेंट के बाद 90 प्रतिशत सामानों पर ड्यूटी हट जाएगी. इसके एक सबसे बड़ा फायदा होगा कि निवेश के लिए भारत के बाजार के तौर पर उन देशों के लिए एक बड़ा मौका रहेगा. हालांकि, इन एग्रीमेंट में किसान के हितों का खास ध्यान रखा गया है और कृषि से जुड़े उत्पादों

दरअसल, फ्री ट्रेड एग्रीमेंट के बाद देशों के बीच होने वाले ट्रेड को और आसान बना दिया जाता है. इसके बाद आयात-निर्यात पर सीमा शुल्क और सब्सिडी का या तो खत्म या फिर बहुत ही कम कर दिया जाता है. यानि ये फ्री ट्रेड एग्रीमेंट किसी भी सरकार के व्यापार संरक्षणवाद के बिल्कुल खिलाफ है.

ये भी पढ़ें: इस कंपनी के शेयर की कभी 11 रुपये थी कीमत, एक साल में बना दिया करोड़पति


Source: https://www.abplive.com/business/india-free-trade-agreement-with-four-european-countries-2959826

Mahendragarh-Narnaul News: बच्चों ने ठंडाई की छबील लगाई  haryanacircle.com

Mahendragarh-Narnaul News: बच्चों ने ठंडाई की छबील लगाई haryanacircle.com

Mahendragarh-Narnaul News: नीलगाय आने से पुलिस की गाड़ी घर से टकराई  haryanacircle.com

Mahendragarh-Narnaul News: नीलगाय आने से पुलिस की गाड़ी घर से टकराई haryanacircle.com